दो डिवाइस को एक ही समय में एक साथ करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है किंतु यदि आप एक ही डिवाइस को दो रूप में उपयोग कर सकें तो यह आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है। एसर ने भारतीय बाजार में ऐसा एक टैबलेट लाॅन्च किया है जिसे उपभोक्ता टैबलेट (Tablet) तथा लैपटाॅप (Laptop) दोनों प्रकार से उपयोग कर सकते हैं। इसे टू इन वन (Two in One) भी कहा जा सकता है।
एसर वन एस1001 (Acer One S1001) नाम से पेश किया गया यह टैबलेट एक्सक्लूजिवली ईकाॅमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर उपलब्ध होगा। जहां 1 जीबी रैम के साथ इसकी कीमत 19,999 तथा 2 जीबी वर्जन 21,999 रुपए में उपलब्ध होगा। लैपटाॅप तथा टैबलेट का मिश्रित रूप एसर वन विंडोज 8.1 आॅपरेटिंग (Windows 8.1) पर आधारित है।
डिवाइस में 10.0 इंच का एचडी टच स्क्रीन डिसप्ले (Touch Screen Display) दिया गया है तथा साथ में उपलब्ध कीबोर्ड के माध्यम से इसे लैपटाॅप के रूप में भी आसानी से उपयोग किया जा सकता है। यह डिवाइस काफी स्मूथ है तथा उपभोक्ता इसे लैपटाॅप, टैबलेट आदि अपने आॅफिशियली कार्यो के अलावा मनोरंजन के लिए भी उपयोग कर सकते हैं।
एसर वन एस1001 में 500 जीबी हार्ड ड्राइव उपलब्ध है तथा 64 बिट्स इंटेल के साथ क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है। डिवाइस में 32 जीबी आंतरिक स्टोरेज मौजूद है इसके अलावा 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
एसर वन एस1001 में 0.3 मेगापिक्सल वेब कैम तथा 2.0 मेगापिक्सल कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी की सुविधा मौजूद है।
Comments
Post a Comment