भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) भारतीय बाजार में साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग को पीछे छोड़ (Micromax Beat Samsung in india) आगे निकल गई है। सैमसंग स्मार्टफोन बाजार में विश्व की लोकप्रिय कंपनी होने के साथ ही भारत के उपभोक्ताओं के मध्य काफी लोकप्रिय रही है। किंतु भारत की बजट स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने आखिरकार उपभोक्ताओं के बीच एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है।
अब तक यहां केवल सैमसंग (Samsung) ही टाॅप पर रही है लेकिन अब यह स्थान माइक्रोमैक्स के नाम हो गया है। यह सूचना रिसर्च फर्म कनाॅयस ( research firm Canalys) द्वारा दी गई है तथा इसके अनुसार भारत में अक्टूबर-दिसंबर 2014 तक माइक्रोमैक्स के 22 प्रतिशत तथा सैमसंग के 20 प्रतिशत स्मार्टफोन सेल हुए।
वहीं भारत की दो अन्य स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन मोबाइल्स और लावा तीसरे व चौथे स्थान पर रहीं। रिसर्च फर्म कनाॅयस के अनुसार यह पहली बार है जब सैमसंग टाॅप पाॅजिशन पर नहीं है। कनाॅयस के अनुसार ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि माइक्रोमैक्स ने कैनवस (Canvas) सीरीज में उपभोक्ताओं को कम बजट में आधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराए।
भारतीय स्मार्टफोन बाजार विश्व में मोबाइल फोन अकाउंट में चाइना के बाद दूसरे स्थान पर है तथा स्मार्टफोन बिक्री में विश्व का तीसरे नंबर का सबसे बड़ा बाजार है। जहां कम बजट स्मार्टफोन (Budget Smartphone) की बिक्री अत्यधिक होती है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/micromax-overtakes-samsung-india-report/
Comments
Post a Comment