भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) ने आइरिस फ्यूल 20 बाजार में उतारा है जो कि कम बजट में भी शानदार बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। भारतीय बाजार में फोन की कीमत 5,399 रुपए है।
लावा आइरिस फ्यूल 20 (Lava Iris Fuel 20) में 4,400 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो कि कंपनी के अनुसार 2जी नेटवर्क पर 42 घंटे का टाॅकटाइम, 13 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम तथा 35 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है।
लावा आइरिस फ्यूल 20 में 854x480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android 4.4 kitkat) पर आधारित यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है तथा 512 एमबी रैम दी गई है।
फोन में 4जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। लावा आइरिस फ्यूल 20 में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश (LED Flash) के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है।
वहीं वीडियो काॅलिंग की सुविधा के लिए वीजीए फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। फोटोग्राफी को और भी शानदार बनाने के लिए फोन में एचडीआर (HDR) और पैनोरामा (Panorama) जैसे कैमरा फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। लावा आइरिस फ्यूल 20 में कनेक्विटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और एज दिए गए हैं किंतु 3जी की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/lava-launches-iris-fuel-20-rs-5399/
Comments
Post a Comment