स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने डिजायर सीरीज में एक और स्मार्टफोन शामिल करते हुए डिजायर 526जी प्लस लाॅन्च किया है। किंतु कंपनी ने इस फोन को एक्सक्लूजिलवी ईकाॅमर्स साइट स्नैपडील (Snapdeal.com) पर लाॅन्च किया है। यानी उपभोक्ता इसकी खरीददारी आॅनलाइन ही कर सकते हैं।
एचटीसी डिजायर 526जी प्लस (HTC Desire 526G Plus) एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित है तथा यह फोन 1.7 गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 540x960 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.7 इंच का डिसप्ले दिया गया है तथा फोन का वजन 154 ग्राम है।
एचटीसी डिजायर 526जी प्लस में फोटोग्राफी के लिए आॅटोफोकस (Auto Focus) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है। साथ ही फोन में उपलब्ध 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के माध्यम से वीडियो काॅलिंग का भी आनंद लिया जा सकता है।
फोन में उपलब्ध अन्य कैमरा फीचर्स जियो टैगिंग और एलईडी फ्लैश (LED Flash) का उपयोग कर फोटोग्राफी को और भी बेहतर किया जा सकता है। एचटीसी डिजायर 526जी प्लस में 1 जीबी रैम है तथा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
फोन में 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि बेहतर बैटरी बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। एचटीसी डिजायर 526जी प्लस डुअल सिम सपोर्ट के साथ 8 जीबी तथा 16 जीबी दो वर्जन में स्नैपडील पर उपलब्ध है। जहां 8 जीबी वर्जन की कीमत 10,400 रुपए तथा 16 जीबी वर्जन की कीमत 11,400 रुपए है।
Comments
Post a Comment