भारत में अत्यधिक लोकप्रिय कैब कंपनी मैरू ने अब गूगल नाउ (Google Now) के साथ साझेदारी की है जिसके बाद उपभोक्ता इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
उपभोक्ता मैरू कैब मोबाइल एप्लिकेशन (Mobile Application) को डाउनलोड कभी भी कहीं भी इसकी बुकिंग आदि से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह एप्लिकेशन अपने पैसेंजर को पिकअप का रिमाइंडर भी सेंड करेगा। मैरू कैब (Meru Cabs) मोबाइल एप्लिकेशन एंडराॅयड फोन उपभोक्ताओं के लिए गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर मुफ्त उपलब्ध है।
मैरू कैब के चीपफ मार्केटिंग आॅफिसर रथिन लहिरी का कहना है कि ‘मैरू कैब हमेशा अपने उपभोक्ताओं के लिए इनोवेटिव तकनीक का उपयोग करती है तथा गूगल एप के साथ साझेदारी के बाद उपभोक्ताओं को अब बेहतरीन क्वालिटी के साथ कैब का अनुभव प्राप्त होगा। हम काफी खुश हैं क्योंकि मैरू कैब अब गूगल प्ले पर उपलब्ध होने वाली पहली भारतीय कैब सर्विस बन गई है।’
इस एप्लिकेशन में आप केवल एक टच कैब बुकिंग करने के अलावा अपनी कैब की ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।
साथ ही भारत की इस पहली कैब वाॅलेट सर्विस में उपभोक्ता एडवांस में लगभग सात दिन पहले बुकिंग (Advance Booking) कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त यह एप्लिकेशन वाॅलेट सर्विस (Wallet Service) भी है इसलिए उपभोक्ता क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट आदि भी कर सकते हैं। यह आॅनलाइन पेमेंट (Online Payment) सर्विस ट्रेवल के दौरान उपयोगकर्त्ताओं को काफी सुविधा देगी।
Comments
Post a Comment