स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स (Intex) ने उपभोक्ताओं की जरूरत व बजट को ध्यान में रखते हुए आधुनिक फीचर्स से लैस स्मार्टफोन एक्वा डिजायर लाॅन्च किया है। जो कि इंटेक्स की आॅफिशियली साइट पर उपलब्ध है।
इससे पहले इंटेक्स शानदार बैटरी बैकअप वाला स्मार्टफोन इंटेक्स एक्वा पावर (Intex Aqua Power) लाॅन्च किया था जो कि स्लिम बाॅडी के साथ बेहतरीन बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।
वहीं अब इंटेक्स एक्वा डिजायर (Intex Aqua Desire) में उपभोक्ता शानदार फोटोग्राफी का आनंद ले सकते हैं। फोन में आॅटो फोकस (Auto Focus) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें पैनोरामा शाॅट (Panorama Shot), एचडीआर (HDR) और फेस डिटेक्शन (Face Detection) जैसे कैमरा फीचर्स का भी उपयोग किया जा सकता है।
साथ ही 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित इंटेक्स एक्वा डिजायर में 854x480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.7 इंच का आईपीएस डिसप्ले है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर (Dual Core Processor) पर कार्य करता है।
फोन में 512 एमबी रैम तथा 4 जीबी आंतरिक स्टोरेज दी गई है इसके अलावा अतिरिक्त स्टोरेज के लिए कार्ड स्लाॅट की भी सुविधा उपलब्ध है। जिसमें 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड उपयोग किया जा सकता है।
इंटेक्स एक्वा डिजायर में 1700 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 6 घंटे का टाॅकटाइम तथा 240 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, 3जी और जीपीएस की सुविधा मौजूद है। भारतीय बाजार में इंटेक्स एक्वा डिजायर की कीमत 5,520 रुपए है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/intex-aqua-desire-unleashed-rs-5520/
Comments
Post a Comment