Skip to main content

सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड मैक्स लाॅन्च, कीमत-15,990 रुपए


विश्व की लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारतीय बाजार में गैलेक्सी सीरीज का नया स्मार्टफोन ग्रांड मैक्स लाॅन्च किया है। 

आॅनलाइन शाॅपिंग की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए सैमसंग ने स्नैपडील (Snapdeal) से साझेदारी की है। जिसके बाद गैलेक्सी ग्रांड मैक्स (Galaxy Grand Max) केवल ईकाॅमर्स साइट स्नैपडील पर ही उपलब्ध होगा। जहां उपभोक्ता इसे 15,990 रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते हैं। 

लावा ने लाॅन्च किया आइरिस फ्यूल 20, कीमत-5,399 रुपए
सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड मैक्स के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 1080x1920 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.5 इंच का सुपर एमोलेड (supar amoled) फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (android kitkat) आधारित गैलेक्सी ग्रांड मैक्स में डुअल सिम सपोर्ट उपलब्ध है। 

यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (quadcore processor) पर कार्य करता है तथा 1.5 जीबी रैम दी गई है। गैलेक्सी ग्रांड मैक्स में 16 जीबी इंटरनल मैमोरी है इसके अलावा उपभोक्ता माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 64 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। 

एचटीसी डिजायर 526जी प्लस स्नैपडील पर लाॅन्च
फोटोग्राफी के लिए 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फोन में दिए गए 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के द्वारा उपभोक्ता वीडियो काॅलिंग सहित सेल्फी (Selfie) का भी आनंद ले सकते हैं। 

गैलेक्सी ग्रांड मैक्स में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी, 3जी, एलटीई (LTE) और जीपीएस मौजूद हैं। पावरफुल बैटरी बैकअप के लिए 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:-  http://www.mymobile.co.in/news/samsung-launches-galaxy-grand-max-5mp-front-camera-rs-15990/


Comments


  1. I will examine this.thanks for sharing. This is astoundingly dazzling one and gives indepth data. appreciative for this superb blog. @ Packers And Movers Bangalore

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ब्लैकबेरी उपभोक्ताओं के लिए आइडिया का आॅफर

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी (Blackberry) के उपभोक्ता अब टेलीकाॅम कंपनी आइडिया (idea) द्वारा 1 जीबी डाटा (Data) प्राप्त कर सकते हैं। किंतु यह सुविधा केवल ब्लैकबेरी ओएस 7 (Blackberry os 7) के उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध होगी।  जो ब्लैकबेरी ओएस 7 उपभोक्ता आइडिया पोस्टपैड (idea postpaid) कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं वह इस आॅफर के अंतर्गत 2जी प्लान (2G plan) पर 1 जीबी डाटा उपयोग कर सकते हैं। जिसके लिए हर महीने 83 रुपए का भुगतान करना होगा तथा इसके वार्षिक रेंटल प्लान (rental plan) की कीमत 999 रुपए है।  ब्लैकबेरी उपयोगकर्ता आइडिया पोस्टपैड के इस प्लान का साधारण एसएमएस (SMS) द्वारा अपने डिवाइस पर एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए केवल ‘ACT999ARP’   टाइप कर 12345 पर भेजना है। अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।  http://www.mymobile.co.in/news/blackberry-idea-offers-1gb-data-plan-rs-83/

बेहाल उपभोक्ता (Consumer Forum)

मैं नोकिया लूमिया 920 (Nokia Lumia 920) का उपयोग कर रहा हूं। लेकिन इस फोन में अब अत्यधिक गर्म होने की समस्या होने लगी है। साथ ही कभी कभी इसकी स्क्रीन भी कार्य करना बंद कर देती है। जब यह फोन ज्यादा हीट देने लगा तो मैंने देखा कि इसमें क्रेक की भी समस्या हो गई है। कभी-कभी तो कैमरा भी काम करना बंद कर देता है और हेडफोन भी कोई रिस्पांस नहीं देता। जब मैं नोकिया कस्टमर केयर सेंटर गया तो उन्होंने मेरी समस्या पूरी सुने बिना ही कहा कि फोन की टचस्क्रीन (Touch screen) बदलनी होगी क्योंकि यह एक एक्सीडेटियल डेमेज है इसलिए यह वारंटी में नहीं आएगी। मैंने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की पर उन्होंने मेरी कोई बात नहीं सुनी। मैं इनकी घटिया सर्विस (Service) मानसिक रूप से परेशान हो चुका हूं। नोकिया का जवाब प्रतीक्षा में 

बेहाल उपभोक्ता (Consumer Forum)

मैं एयरटेल (Airtel) उपभोक्ता हूं। कुछ समय पहले एयरटेल ने मुझसे बिना पूछे मेरे खाते में 400 रुपए काट लिए। जब इसकी शिकायत मैंने कस्टमर केयर में की तो उन्होंने मुझे बेकार या बहाना देते हुए कहा कि मैंने इंटरनेट ब्राउजर का उपयोग किया है। लेकिन मैंने इसका कभी उपयोग नहीं किया था। एयरटेल ने ऐसा पहली बार नहीं किया बल्कि मेरे अन्य एयरटेल नंबरो के खाते से भी पैसे काट चुकी है। अब मैं अपने दोनों एयरटेल के नंबर बदल रहा हूं लेकिन उससे पहले मैं एयरटेल से पूरा स्पष्टीकरण चाहता हूं। -प्रीतमभर प्रकाश   नोकिया का जवाब प्रतीक्षा में