विश्व की लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारतीय बाजार में गैलेक्सी सीरीज का नया स्मार्टफोन ग्रांड मैक्स लाॅन्च किया है।
आॅनलाइन शाॅपिंग की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए सैमसंग ने स्नैपडील (Snapdeal) से साझेदारी की है। जिसके बाद गैलेक्सी ग्रांड मैक्स (Galaxy Grand Max) केवल ईकाॅमर्स साइट स्नैपडील पर ही उपलब्ध होगा। जहां उपभोक्ता इसे 15,990 रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते हैं।
लावा ने लाॅन्च किया आइरिस फ्यूल 20, कीमत-5,399 रुपए
सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड मैक्स के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 1080x1920 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.5 इंच का सुपर एमोलेड (supar amoled) फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (android kitkat) आधारित गैलेक्सी ग्रांड मैक्स में डुअल सिम सपोर्ट उपलब्ध है।
यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (quadcore processor) पर कार्य करता है तथा 1.5 जीबी रैम दी गई है। गैलेक्सी ग्रांड मैक्स में 16 जीबी इंटरनल मैमोरी है इसके अलावा उपभोक्ता माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 64 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं।
एचटीसी डिजायर 526जी प्लस स्नैपडील पर लाॅन्च
फोटोग्राफी के लिए 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फोन में दिए गए 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के द्वारा उपभोक्ता वीडियो काॅलिंग सहित सेल्फी (Selfie) का भी आनंद ले सकते हैं।
गैलेक्सी ग्रांड मैक्स में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी, 3जी, एलटीई (LTE) और जीपीएस मौजूद हैं। पावरफुल बैटरी बैकअप के लिए 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/samsung-launches-galaxy-grand-max-5mp-front-camera-rs-15990/
ReplyDeleteI will examine this.thanks for sharing. This is astoundingly dazzling one and gives indepth data. appreciative for this superb blog. @ Packers And Movers Bangalore