भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने एक्वा सीरीज में एक और फोन को शामिल करते हुए एक्वा पावर एचडी स्मार्टफोन लाॅन्च किया है। इंटेक्स एक्वा पावर एचडी स्मार्टफोन को कंपनी ने उपभोक्ताओं की साधारण जरूरतों को ध्यान में रखकर लाॅन्च किया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित एक्वा पावर एचडी में 5.0 इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। साथ ही यह एंडराॅयड के नए वर्जन लाॅलिपाॅप पर अपग्रेडेबल है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज सुप्रीम आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है तथा डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है।
इंटेक्स एक्वा पावर एचडी में फोटोग्राफी के लिए 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। वहीं फोन में दिए 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के माध्यम से वीडियो काॅलिंग तथा सेल्फी फोटोग्राफी का आनंद लिया जा सकता है। इंटेक्स एक्वा पावर एचडी में 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी आंतरिक स्टोरेज उपलब्ध है। इसके अलावा 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से अतिरिक्त डाटा भी स्टोर किया जा सकता है।
फोन में शानदार बैटरी बैकअप के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 20 घंटे का टाॅकटाइम तथा 500 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। इंटेक्स एक्वा पावर एचडी में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3जी नेटवर्किंग की सुविधा मौजूद है।
फोन में कुछ प्रीलोडेड एप्लिकेशन जैसे इंटेक्स प्ले, इंटेक्स जोन, ओपेरा मिनी, ओएलएक्स, आस्कमी और हैंगआउट आदि उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इंटेक्स एक्वा पावर एचडी काले, सफेद, नीले और हरे रंग के साथ 9,444 रुपए में उपलब्ध है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/intex-launches-aqua-power-hd-rs-9444/
Comments
Post a Comment