स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने कुछ समय पहले गैलेक्सी सीरीज में बेहतरीन स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 3 नियो (Samsung Galaxy S3 Neo) बाजार में उतारा था। फोन को 26,999 रुपए के साथ लाॅन्च किया गया था। किंतु अब कंपनी द्वारा फोन की कीमत में कटौती की गई है।
अब उपभोक्ता इस फोन को मात्र 12,499 रुपए में खरीद सकते हैं। लेकिन सुविधा केवल ईकाॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीददारी पर ही उपलब्ध होगी। साथ ही कंपनी की आॅफिशियली साइट सैमसंग इंडिया (Samsung India) पर इस फोन की कीमत 15,900 रुपए है।
सैमसंग गैलेक्सी एस 3 नियो के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.8 इंच सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है तथा डुअल सिम (dual Sim) के साथ 2जी व 3जी की सुविधा मौजूद है।
सैमसंग गैलेक्सी एस 3 नियो में फोटोग्राफी के लिए 8.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं फोन मेें दिए गए 1.9 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के माध्यम से वीडियो काॅलिंग (Video Calling) का भी आनंद लिया जा सकता है। फोन में खास बात यह है कि दोनों की कैमरों में फ्लैश व आॅटो फोकस (Auto Focus) का उपयोग किया जा सकता है जो कि बेहतरीन इमेज क्लिक करने में सहायक होगा।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित सैमसंग गैलेक्सी एस 3 नियो में एक्सपेंडेबल डाटा स्टोरेज के लिए 64 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस 3 नियो में दी गई रिमूवेबल बैटरी 14 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है।
Comments
Post a Comment