तकनीक के क्षेत्र में लोकप्रिय कंपनी असूस (Asus) ने उपभोक्ताओं को काम के साथ-साथ शानदार गेमिंग का अनुभव देने के लिए गेमिंग नोटबुक एक्स550जेके (Asus X550 JK Notebook) लाॅन्च किया है। जो कि इंटेल के चौथी जेनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर (4th generation intel core i7 processor) पर कार्य करता है तथा अच्छे ग्राफिक्स के लिए एनवीडिया जीफोर्स 850 सीरीज के ग्राफिक्स कार्ड का उपयोग किया गया है।
दिखने में खूबसूरत व आकर्षित डिजाइन का असूस नोटबुक हाईब्राइड इंजिन 2 (Super Hybrid Engine II technology) तकनीक से बना है जो कि डिवाइस की बैटरी 5 प्रतिशत हो जाने पर आॅटोमैटिकली आपकी फाइल सेव करता है।
डिवाइस में 1920x1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाला फुल एचडी डिसप्ले (full hd Display) दिया गया है। जो कि विंडोज 8.1 आॅपरेटिंग पर आधारित है। पर्पल ग्रे शेड में बना यह डिवाइस काफी पतला भी है और इसमें कई आधुनिक फीचर्स शामिल हैं। जिसमें पावरफुल साउंड के लिए सोनिकमास्टर तकनीक का उपयोग किया गया है, इसके अलावा आसान टच सुविधा के लिए स्मार्ट गेस्चर तकनीक उपलब्ध है।
असूस नोटबुक में शानदार डिजाइन का कीबोर्ड दिया गया है जिसके माध्यम से आप बिना किसी आवाज के शांति से कार्य कर सकते हैं। डिवाइस के साथ उपभोक्ताओं को यूएसबी 3.0 उपलब्ध होगा जो कि तीव्र गति से डाटा ट्रांसफर (Data Transfer) करने में सक्षम है। असूस एक्स550जेके असूस स्टोर्स के अलावा कुछ सिलेक्टिव स्टोर्स पर 69,999 रुपए में उपलब्ध होगा।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/asus-comes-x550jk-gaming-notebook-rs-69999/
Comments
Post a Comment