Skip to main content

असूस एक्स550जेके देगा शानदार गेमिंग अनुभव


तकनीक के क्षेत्र में लोकप्रिय कंपनी असूस (Asus) ने उपभोक्ताओं को काम के साथ-साथ शानदार गेमिंग का अनुभव देने के लिए गेमिंग नोटबुक एक्स550जेके (Asus X550 JK Notebook) लाॅन्च किया है। जो कि इंटेल के चौथी जेनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर (4th generation intel core i7 processor)  पर कार्य करता है तथा अच्छे ग्राफिक्स के लिए एनवीडिया जीफोर्स 850 सीरीज के ग्राफिक्स कार्ड का उपयोग किया गया है। 


दिखने में खूबसूरत व आकर्षित डिजाइन का असूस नोटबुक हाईब्राइड इंजिन 2 (Super Hybrid Engine II technology)  तकनीक से बना है जो कि डिवाइस की बैटरी 5 प्रतिशत हो जाने पर आॅटोमैटिकली आपकी फाइल सेव करता है। 

डिवाइस में 1920x1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाला फुल एचडी डिसप्ले (full hd Display) दिया गया है। जो कि विंडोज 8.1 आॅपरेटिंग पर आधारित है। पर्पल ग्रे शेड में बना यह डिवाइस काफी पतला भी है और इसमें कई आधुनिक फीचर्स शामिल हैं। जिसमें पावरफुल साउंड के लिए सोनिकमास्टर तकनीक का उपयोग किया गया है, इसके अलावा आसान टच सुविधा के लिए स्मार्ट गेस्चर तकनीक उपलब्ध है।


असूस नोटबुक में शानदार डिजाइन का कीबोर्ड दिया गया है जिसके माध्यम से आप बिना किसी आवाज के शांति से कार्य कर सकते हैं। डिवाइस के साथ उपभोक्ताओं को यूएसबी 3.0 उपलब्ध होगा जो कि तीव्र गति से डाटा ट्रांसफर (Data Transfer) करने में सक्षम है। असूस एक्स550जेके असूस स्टोर्स के अलावा कुछ सिलेक्टिव स्टोर्स पर 69,999 रुपए में उपलब्ध होगा। 

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/asus-comes-x550jk-gaming-notebook-rs-69999/  

Comments

Popular posts from this blog

ब्लैकबेरी उपभोक्ताओं के लिए आइडिया का आॅफर

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी (Blackberry) के उपभोक्ता अब टेलीकाॅम कंपनी आइडिया (idea) द्वारा 1 जीबी डाटा (Data) प्राप्त कर सकते हैं। किंतु यह सुविधा केवल ब्लैकबेरी ओएस 7 (Blackberry os 7) के उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध होगी।  जो ब्लैकबेरी ओएस 7 उपभोक्ता आइडिया पोस्टपैड (idea postpaid) कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं वह इस आॅफर के अंतर्गत 2जी प्लान (2G plan) पर 1 जीबी डाटा उपयोग कर सकते हैं। जिसके लिए हर महीने 83 रुपए का भुगतान करना होगा तथा इसके वार्षिक रेंटल प्लान (rental plan) की कीमत 999 रुपए है।  ब्लैकबेरी उपयोगकर्ता आइडिया पोस्टपैड के इस प्लान का साधारण एसएमएस (SMS) द्वारा अपने डिवाइस पर एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए केवल ‘ACT999ARP’   टाइप कर 12345 पर भेजना है। अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।  http://www.mymobile.co.in/news/blackberry-idea-offers-1gb-data-plan-rs-83/

बेहाल उपभोक्ता (Consumer Forum)

मैं एयरटेल (Airtel) उपभोक्ता हूं। कुछ समय पहले एयरटेल ने मुझसे बिना पूछे मेरे खाते में 400 रुपए काट लिए। जब इसकी शिकायत मैंने कस्टमर केयर में की तो उन्होंने मुझे बेकार या बहाना देते हुए कहा कि मैंने इंटरनेट ब्राउजर का उपयोग किया है। लेकिन मैंने इसका कभी उपयोग नहीं किया था। एयरटेल ने ऐसा पहली बार नहीं किया बल्कि मेरे अन्य एयरटेल नंबरो के खाते से भी पैसे काट चुकी है। अब मैं अपने दोनों एयरटेल के नंबर बदल रहा हूं लेकिन उससे पहले मैं एयरटेल से पूरा स्पष्टीकरण चाहता हूं। -प्रीतमभर प्रकाश   नोकिया का जवाब प्रतीक्षा में  

शोले 2013

मोबाइल जगत रामगढ़ है और यह साल शोले तो जरा सोचिए कि इस वर्ष लांच होने वाले कौन से फोन किसकी भूमिका में होंगे। कोई गब्बर बनकर किसी की खुशियों में आग लगा रहा होगा तो कोई ठाकुर की तरह ही भौंह चढ़ाकर बदला लेने की बात कर रहा होगा। हो-हल्ला और गर्माहट से भरे इस साल के अंत में माय मोबाइल बैनर तले पेश है शोले 2013   ‘अब तेरा क्या होगा कालिया’ पर्दे पर जब यह डायलाग अमजद खान ने अपने डरावने अंदाज में बोला तो पूरा सिनेमा हाल सिहर उठा। धर्मेन्दर  ने जब कहा कि ‘बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना’ तो पूरा हाल एक बार जोश से भर उठा। एके हंगल का डायलाग ‘इतना सन्नाटा क्यों है भाई’ से हर ओर मायूसी छा गई। कुछ ऐसा ही जलवा है फ़िल्म शोले का। आज भी भारतीय फ़िल्म  इतिहास की सबसे हिट फ़िल्म में शोले गिनी जाती है। हर किरदार एक अलग छाप छोड़ता है, हर डायलाग यादगार है और हरेक सीन आज भी नजर के सामने घूमता है। अमिताभ से लेकर असरानी तक हर किसी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।  आप यही सोच रहे होंगे कि मोबाइल स्तम्भ जनाब शोले की बातें क्यों बघार रहे हैं। तो आपको बता दूं कि मोबाइल जगत का यह सा