Mobile Review: Samsung Galaxy Note Edge ऐज स्क्रीन के साथ नया नोट। स्मार्टफोन (Smartphone) के आने से फोन के फीचर में तो रोज कुछ नया देखने को मिलता है लेकिन डिजाइन के मामले में फोन थोड़े निरस हो गए हैं। स्क्रीन बड़ी हो या छोटी साइड में दो हार्डवेयर बटन और स्क्रीन के नीचे तीन या चार टच बटन उपलब्ध होते हैं। हालांकि पिछले साल सैमसंग (#Samsung) और एलजी (#LG) द्वारा कुछ नई कोशिशें देखने को मिली थी। सबसे पहले सैमसंग (#Samsung) ने कर्व स्क्रीन (#curv) के साथ फोन को पेश किया था। यह फोन भारत में तो उपलब्ध नहीं हुआ लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुछ देशों में उपलब्ध था। सैमसंग (#Samsung) के बाद एलजी (#LG) ने भी कर्व स्क्रीन के साथ फोन को ऊतारा और इस फोन को भारत में पेश किया गया। जी फ्लैक्स (LG G Flex)) नाम से उपलब्ध इस फोन की स्क्रीन कर्व थी। इसके बाद आशा थी कि इस दिशा में कुछ और नया देखने को मिलेगा। शियाओमी एमआई4: क्या फिर से सेकेंडो में बिकेगा शियाओमी का यह फोन? लगभग एक साल बाद सैमसंग ने फिर से एक बेहतरीन प्रयोग के साथ स्मार्टफोन को भारत में उता...
विश्व की लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारतीय बाजार में गैलेक्सी सीरीज का नया स्मार्टफोन ग्रांड मैक्स लाॅन्च किया है। आॅनलाइन शाॅपिंग की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए सैमसंग ने स्नैपडील (Snapdeal) से साझेदारी की है। जिसके बाद गैलेक्सी ग्रांड मैक्स (Galaxy Grand Max) केवल ईकाॅमर्स साइट स्नैपडील पर ही उपलब्ध होगा। जहां उपभोक्ता इसे 15,990 रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते हैं। लावा ने लाॅन्च किया आइरिस फ्यूल 20, कीमत-5,399 रुपए सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड मैक्स के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 1080x1920 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.5 इंच का सुपर एमोलेड (supar amoled) फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (android kitkat) आधारित गैलेक्सी ग्रांड मैक्स में डुअल सिम सपोर्ट उपलब्ध है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (quadcore processor) पर कार्य करता है तथा 1.5 जीबी रैम दी गई है। गैलेक्सी ग्रांड मैक्स में 16 जीबी इंटरनल मैमोरी है इसके अलावा उपभोक्ता माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 64 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर...