फोटो एडिट नहीं, फोकस करेगी यह एप्लिकेशन।
मोबाइल कैमरे में जितना प्रयोग नोकिया द्वारा किया गया है शायद उतना किसी और कंपनी ने नहीं किया है। नोकिया (Nokia) एन95 ( N95 ) से लेकर लुमिया 1020 (Lumia 1020) तक एक से बढ़कर एक कैमरे को प्रदर्शित किया। वहीं कैमरा एप्लिकेशन में भी कंपनी लाजवाब रही। हाल में कंपनी ने कैमरा प्रो (Camera Pro) लांच किया था और अब नोकिया रिफोकस (Nokia Refocus) को उतारा है। मोबाइल कैमरे से जब आप तस्वीर लेते हैं तो कई बार ऐसा लगता है कि जिस सब्जेक्ट को फोकस किया गया है उसके बदले कोई और फोकस होता तो ज्यादा बेहतर होता। परंतु तस्वीर लेने के बाद आप चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते। लेकिन अब बहुत कुछ कर सकते हैं। नोकिया का रिफोकस आपको इस तरह की सुविधा देने में सक्षम है।
एप्लिकेशन बहुत लंबा-चैड़ा नहीं है लेकिन बेहतर है। इसके साथ आपको दो ही विकल्प मिलेंगे एक all focus का और दूसरा कलर पाॅप (Colour Pop) का। रिपफोकस में आप कैमरे से ली गई तस्वीर में किसी भी भाग में टच कर उससे फोकस कर सकते हैं। जैसे आप टच करेंगे वह सब्जेक्ट क्लियर हो जाएगा जबकि दूसरे सभी भाग थोड़े ब्लर हो जाते हैं।
वहीं कलर पाॅप में आप जिस किसी रंग को टच करेंगे पफोटो में सिपर्फ वही कलर दिखाई देगा जबकि सभी रंग मोनोक्रोम हो जाएंगे। रिपफोकस से कहीं ज्यादा बेहतर मुझे कलर पाॅप का विकल्प लगा और आशा यही है कि आपको भी बेहतर लगेगा। कुल मिलाकर एप्लिकेशन बेहतर कही जा सकती है। परंतु इसकी कुछ कमियां भी हैं।
नोकिया प्रो कैमरे के पफीचर देखकर हम रिपफोकस से भी कई नए फीचर की आशा कर रहे थे लेकिन विकल्प बहुत कम हैं। आप उन्हीं पफोटो को रिपफोकस कर सकते हैं जिन्हें इस एप्लिकेशन से खींचा है। इसके साथ ही एक ही सब्जेक्ट को पफोकस किया जा सकता है। पफोकस क्षेत्रा को बड़ा करने का विकल्प होता तो ज्यादा बेहतर कहा जाता। बावजूद इसके कहा जा सकता है कि उपयोग लायक है। विंडोज एप्स स्टोर पर यह एप्लिकेशन नोकिया पफोन के लिए मुफ्रत में उपलब्ध् है।
मोबाइल कैमरे में जितना प्रयोग नोकिया द्वारा किया गया है शायद उतना किसी और कंपनी ने नहीं किया है। नोकिया (Nokia) एन95 ( N95 ) से लेकर लुमिया 1020 (Lumia 1020) तक एक से बढ़कर एक कैमरे को प्रदर्शित किया। वहीं कैमरा एप्लिकेशन में भी कंपनी लाजवाब रही। हाल में कंपनी ने कैमरा प्रो (Camera Pro) लांच किया था और अब नोकिया रिफोकस (Nokia Refocus) को उतारा है। मोबाइल कैमरे से जब आप तस्वीर लेते हैं तो कई बार ऐसा लगता है कि जिस सब्जेक्ट को फोकस किया गया है उसके बदले कोई और फोकस होता तो ज्यादा बेहतर होता। परंतु तस्वीर लेने के बाद आप चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते। लेकिन अब बहुत कुछ कर सकते हैं। नोकिया का रिफोकस आपको इस तरह की सुविधा देने में सक्षम है।
एप्लिकेशन बहुत लंबा-चैड़ा नहीं है लेकिन बेहतर है। इसके साथ आपको दो ही विकल्प मिलेंगे एक all focus का और दूसरा कलर पाॅप (Colour Pop) का। रिपफोकस में आप कैमरे से ली गई तस्वीर में किसी भी भाग में टच कर उससे फोकस कर सकते हैं। जैसे आप टच करेंगे वह सब्जेक्ट क्लियर हो जाएगा जबकि दूसरे सभी भाग थोड़े ब्लर हो जाते हैं।
वहीं कलर पाॅप में आप जिस किसी रंग को टच करेंगे पफोटो में सिपर्फ वही कलर दिखाई देगा जबकि सभी रंग मोनोक्रोम हो जाएंगे। रिपफोकस से कहीं ज्यादा बेहतर मुझे कलर पाॅप का विकल्प लगा और आशा यही है कि आपको भी बेहतर लगेगा। कुल मिलाकर एप्लिकेशन बेहतर कही जा सकती है। परंतु इसकी कुछ कमियां भी हैं।
नोकिया प्रो कैमरे के पफीचर देखकर हम रिपफोकस से भी कई नए फीचर की आशा कर रहे थे लेकिन विकल्प बहुत कम हैं। आप उन्हीं पफोटो को रिपफोकस कर सकते हैं जिन्हें इस एप्लिकेशन से खींचा है। इसके साथ ही एक ही सब्जेक्ट को पफोकस किया जा सकता है। पफोकस क्षेत्रा को बड़ा करने का विकल्प होता तो ज्यादा बेहतर कहा जाता। बावजूद इसके कहा जा सकता है कि उपयोग लायक है। विंडोज एप्स स्टोर पर यह एप्लिकेशन नोकिया पफोन के लिए मुफ्रत में उपलब्ध् है।
Comments
Post a Comment