भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जोलो (Xolo) क्यू 1000 (Xolo Q1000) माॅडल को लाॅन्च किया है। अब तक जोलो फोन इंटेल, मीडियाटेक और एनवीडिया प्रोसेसर पर आधरित थे। परंतु क्यू1000 को ब्राॅडकाॅम प्रोसेसर पर पेश किया गया है। कंपनी का यह फोन ब्राॅडकाॅम के नए चीपसेट बीसीएम23550 पर आधरित है। आकर्षक कीमत में उपलब्ध् इस स्मार्टपफोन में वाई-फाई को आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। साथ ही, इसकी बड़ी स्व्रफीन पर आसानी से एचडी वीडियो, फोटो, गेम आदि का उपयोग कर सकते हैं। ब्राॅडबैंड के साथ इस गठबंध्न को काॅरपोरेशन जगत में एक बड़ा कदम मानते हुए जोलो के बिजनेस हेड सुनील रैना का कहना है कि ‘जोलो क्यू 1000 में 5.0 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ टेक्नोलाॅजी से भरपूर है तथा आकर्षक कीमत में बाजार में उपलब्ध् होगा’।
भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जोलो (Xolo) क्यू 1000 (Xolo Q1000) माॅडल को लाॅन्च किया है। अब तक जोलो फोन इंटेल, मीडियाटेक और एनवीडिया प्रोसेसर पर आधरित थे। परंतु क्यू1000 को ब्राॅडकाॅम प्रोसेसर पर पेश किया गया है। कंपनी का यह फोन ब्राॅडकाॅम के नए चीपसेट बीसीएम23550 पर आधरित है। आकर्षक कीमत में उपलब्ध् इस स्मार्टपफोन में वाई-फाई को आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। साथ ही, इसकी बड़ी स्व्रफीन पर आसानी से एचडी वीडियो, फोटो, गेम आदि का उपयोग कर सकते हैं। ब्राॅडबैंड के साथ इस गठबंध्न को काॅरपोरेशन जगत में एक बड़ा कदम मानते हुए जोलो के बिजनेस हेड सुनील रैना का कहना है कि ‘जोलो क्यू 1000 में 5.0 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ टेक्नोलाॅजी से भरपूर है तथा आकर्षक कीमत में बाजार में उपलब्ध् होगा’।
Comments
Post a Comment