भारत की प्रमुख सेवा प्रदाता कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने पेंटल टेक्नोलॉजी के साथ ( Pantel Technologie ) मिलकर भारत फोन को लाॅन्च किया है। दोहरा सिम (Dual SIM) आधारित इस डिवायस में 3.0 इंच की स्क्रीन है और 1,799 रुपए इसकी कीमत है। कंपनी ने इसके साथ ही रिवर्स बंडलिंग का भी आॅफर भी दिया है जहां बारह महीने में 1200 मिनट का टाॅक टाॅइम मुफ्त मिलेगा इसके साथ ही 2,000 रुपए तक का डाटा आॅफर भी दिया जा रहा है। जावा आधरित इस फोन में 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है और फोन में 64 एमबी का रैम और 64 एमबी की इंटरनल मैमोरी भी है। इसके साथ ही फोन में दोहरा सिम आधारित यह फोन दो जीएसएम नेटवर्क सपोर्ट करता है और इसमें 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। भारत फोन को आॅटो वाॅयस काॅल रिकाॅर्डिंग, एफएम रेडियो और मोबाइल ट्रैकर जैसे फीचर से लैस किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए जीपीआरएस और ब्लूटूथ है। इसके अलावा तीन अन्य डिवायस को बीएसएनएल और पेंटल बंडलिंग के साथ लांच किया गया है। पेंटा स्मार्ट पीएस650 जीसमें 6.5 इंच की स्क्रीन है और इसकी कीमत 7,999 रुपए है। इसके अलावा 5.0 इंच आईपीएस डिसप्ले के