आईबॉल (iBall) ने 3जी सीरीज में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर आधारित टैबलेट लॉन्च किया है। आईबॉल स्लाइड 3जी 7334क्यू-10 के नाम से लॉन्च किए गए इस टैबलेट में 7.0 इंच की आईपीएस (IPS) एचडी डिसप्ले स्क्रीन है।
आईबॉल स्लाइड 3जी 7334क्यू-10 (iBall Slide 3G-7334Q-10) टैबलेट एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर आधारित है तथा इसमें बेहतर पर्फोमेंस के लिए 1जीबी डीडीआर3 (DDR3) रैम का उपयोग किया गया है। डुअल सिम आधारित इस टैबलेट में 3जी का उपयोग दोनों सिम में किया जा सकता है।
टैबलेट में 8जीबी इंबिल्ट मैमोरी के अतिरिक्त 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी की भी सुविधा है। 2.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा तथा विडियो चैटिंग के लिए वीजीए कैमरा भी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त एफएम का भी आनंद लिया जा सकता है। भारतीय बाजार में यह टैबलेट आर्कषित कीमत 11,999 रुपए में उपलब्ध है।
Looking for a mini spy camera in Gaffar Market, Karol Bagh, New Delhi? Find top-quality hidden cameras at great prices in one of Delhi's most popular shopping destinations! Visit us now! For any query: Call us at 8800809593 | 8585977908.
ReplyDelete