Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2014

एचटीसी डिजायर 700 की कीमत घटी

कुछ समय पहले एचटीसी (HTC) ने डिजायर 700 (Desire 700) बाजार में लाॅन्च किया था उस समय उसकी कीमत 33,050 रुपए थी। किंतु इसकी कीमत 11,551 रुपए घटकर अब 21,499 रुपए हो गई है। जो कि एचटीसी उपभोक्ताओं के लिए काफी अच्छी बात कही जा सकती है। एचटीसी डिजायर 700 के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 5.0 इंच का डिसप्ले है। 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। फोन में 8.0 मैगापिक्सल कैमरा रियर कैमरा तथा 2.1 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरे की सुविधा दी गई है।  डिजायर 700 में 1जीबी रैम तथा 8जीबी इंटरनल स्टोरेज के अतिरिक्त 64जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी की सुविधा के लिए माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.1.2 जेलीबीन पर आधारित डिजायर 700 में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस, जीपीआएस तथा 3जी का उपयोग किया जा सकता है।  एचटीसी डिजायर 700 की कीमत कम होने के बाद इसे मोबाइल बाजार में कई अन्य डिवाइस से भी टक्कर मिल सकती है। जिनमें सैमसंग ग्रैंड 2, नोकिया लुमिया 1320 तथा ब्लैकबैरी जेड 10 महत्वपूर्ण हैं। 

MWC 2014:- आखिरी सलाम

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile world congress 2014) खत्म हो चुका है, पिछले दो सालों से एमडब्ल्यूसी में कुछ खास नहीं हो रहा था। किंतु इस साल यह अपने पूरे शबाब में नजर आया और जहां सैमसंग ने अपना बेहतरीन डिवाइस गैलेक्सी एस5 प्रदर्शित किया वहीं नोकिया, एलजी, एचटीसी जैसी कई नामी गिरामी कंपनियां भी पूरे जोश में नजर आईं। कई महत्वपूर्ण डिवाइस से लोगों को रू-ब-रू कराया गया। हम यहां संक्षिप्त में आपको मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश हुए स्मार्टफोंस की जानकारी दे रहे हैं।   नोकिया:- बर्सिलोना में चले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नोकिया ने पांच फोन का प्रदर्शन किया। इनमें दो बजट फोन हैं जिन्हें स्मार्टफोन के समान फीचर से लैस किया गया है।  वहीं तीन एंडराॅयड फोन (Android phone) भी शामिल है। नोकिया द्वारा पेश किए गए एंडराॅयड फोन को नोकिया एक्स (Nokia X), नोकिया एक्स प्लस (Nokia X+) और नोकिया एक्सएल (Nokia XL) नाम दिया गया है तथा तीनों फोन डुअल सिम आधारित है।   नोकिया एक्स और नोकिया एक्स प्लस में लगभग समान फीचर्स का उपयोग किया गया है। दोनों फोंस में 400x800 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 4.0 इं

कपिल सिब्बल नोकिया स्टोर पर उपलब्ध

यदि मैं आपसे पुछूं कि भारत के दूरसंचार मंत्राी कबिल सिब्बल (Kapil Sibal) के बारे में आप कितना जानते हैं? आपका जवाब यही होगा कि वे एक अच्छे और कद्दावर नेता हैं और अच्छे वक्ता हैं।  परंतु आपको जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि वे एक कवि भी हैं।   हाल में उन्होंने बॉलीवुड के प्रमुख म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान (A R rehman) के साथ मिलकर एल्बम (music album) का निर्माण किया है।  रोनक (#Raunaq) नाम से उपलब्ध यह एल्बम अब नोकिया स्टोर पर भी उपलब्ध हो चुका है। ऐसे में नोकिया के नए उपभोक्ता या वे उपभोक्ता जिनके पास नोकिया म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन हैं ।   इस एल्बम को मुफ्त (free download ) में डाउनलोड कर सकते हैं। रोनक नाम से पेश किए गए इस एल्बम में कपिल सिब्बल ने गाने लिखें हैं। एल्बम को मुंबई में बाॅलिवुड के दबंग सलमान खान ने लाॅन्च किया। इस एल्बम में कुछ गाने बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने भी गाए हैं। इन गानों को सोनी म्यूजिक ने लांच किया है।

MWC :- एचटीसी डिजायर 816 प्रदर्शित

एचटीसी वन (HTC One) की उपलब्धि को देखते हुए कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (#mobile world congress) में डिजायर 816 को प्रदर्शित किया है। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि चाइना में इस फोन को 18 मार्च के आस-पास लाॅन्च कर दिया जाएगा।  एचटीसी डिजायर 816 (#HTC Desire 816) में 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 5.5 इंच एचडी डिसप्ले है। इस फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्नैपड्रेगन 400 एसओसी प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।  डिजायर 816 में 1.5 जीबी रैम तथा 8जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड (#micro SD Card) भी दिया गया है जो कि 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट के साथ सबसे अधिक एक्सपेंडेबल मैमोरी की क्षमता रखता है।  फोन में 13.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा तथा 5.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। एचटीसी डिजायर 816 का वजन 165 ग्राम है। पावर बैकअप के लिए 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है।  साथ ही कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए एलटीई (LTE) और एचएसपीए प्लस (HSPA+) दिए गए हैं। यह फोन काले, सफेद, लाल, पीले व पर्पल रंगों में बाजार में उपलब्ध होगा।  

1 मार्च से भारत में उपलब्ध नोकिया एंड्रॉयड फोन

बार्सिलोनो में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड (Mobile world congress 2014) कांग्रेस के दौरान नोकिया ने अपने एंड्रॉयड फोन का प्रदर्शन कर सबको चौका दिया लेकिन उससे भी ज्यादा चौकाने वाली बात यह है कि सोमवार तक नोकिया का यह एंड्रॉयड फोन भारत में उपलब्ध होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1 मार्च (1 march) से ही फोन को स्टोर पर उपलब्ध होने की उम्मीद है। नोकिया (#Nokia) ने तीन एंड्रॉयड फोन (Android Phone) का प्रदर्शन किया था लेकिन फिलहाल नोकिया एक्स (Nokia X) ही उपलब्ध होगा। नोकिया एक्स+ (Nokia X+) और एक्सएल (XL) को भारत आने में थोड़ा समय लग सकता है। जहां तक फोन के कीमत की बात है तो नोकिया एक्स को भारत में लगभग 7 हजार (Price In India) रुपए के आस-पास होने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में यह फोन हरा, ब्लू और सफेद सहित कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगा। नोकिया एक्स को एंड्रॉयड ऑपरेटिंग 4.1 जेलीबीन (#Android 4.1 Jellybean)पर पेश किया गया है। फोन में 4.0 इंच की स्क्रीन है और 1 गीगाहर्ट्ज का डुअलकोर प्रोसेसर है। फोन की इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है और इसमें 32 जीबी तक का कार्ड सपोर्ट है।

‘एयरसेल जॉयस’ एक्सक्लूसिव डील व ऑफर

भारत का प्रमुख सेवा प्रदाता कंपनी एयरसेल (#Aircel)  ने अपने उपभोक्ताओं के लिए ‘एयरसेल जॉयस ’ (Aircel Joys) नाम से सर्विस की है। एयरसेल जॉयस एक मोबाइल मार्केटिंग और सर्विस (Service) प्लेटफॉर्म है। इसके माध्यम से उपभोक्ता किसी भी खरीदारी पर 90 फीसदी तक की छूट पा सकते हैं। इस सेवा के लिए कंपनी ने भारत की प्रमुख ऑन लाइन स्टोर माई डाला (#mydala) के साथ समझौता किया है। एयरसेल जॉयस (Aircel Joys)  के माध्यम से आप इंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और पर्सनल केयर सहित कई अन्य प्रकार के उत्पाद की खरीदारी कर सकते हैं। इस बारे में एयरसेल के चीफ माकेर्टिंग ऑफिसर , अनुपम वासुदेवन का कहना है, ‘एक ब्रांड के तौर पर हम भारतीय युवाओं की नब्ज जानते हैं। हमारी कोशिश यही होती है कि अपने उपभोक्ताओं को कुछ अतिरिक्त सर्विस पेश करें। इस सर्विस का लाभ भारत के कुल 152 शहरों में लिया जा सकता है।’ एयरसेल जॉयस का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता अपने फोन से *121*787# डायल कर मेन्यू और डील्स देख सकते हैं। इसके तहत एयरसेल उपभोक्ता तीन तरह के पेमेंट कूपन का उपयोग कर सकता है। पहला पे पर कूपन ऑप्शन है जहां 1

MWC : एलजी ने लूटी वाह वाही

बर्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile world congress) में एलजी इलेक्ट्रोनिक्स को इनोवेशन के लिए तारीफों के अलावा ग्लोबल मोबाइल अवार्ड (Global mobile award 2014) से भी नवाजा गया।  एलजी ने इस साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपने कई स्मार्टफोन प्रदर्शित किए। जिनमें एलटीई (LTE) के साथ यूएक्स (UX) फीचर्स आधारित एफ70 काफी महत्वपूर्ण है। यानि इस मेले में एलजी पूरी तरह छाया रहा।  एलजी के इसी इनोवेशन के लिए जीएसएमए के द्वारा इस साल के मोस्ट इनोवेशन डिवाइस मेन्यूफेक्चर (most innovation device manufacture) का अवार्ड एलजी को दिया गया।  एमडब्ल्यूसी में एलजी ने अपने कुल आठ स्मार्टफोन माॅडल से लोगों को रू-ब-रू कराया। जिनमें जी 2 मिनी, जी प्रो 2, जी फ्लैक्स, एफ सीरीज और एल सीरीज के तीन स्मार्टफोन थे।  एल सीरीज के तीनों फोंस में एलजी द्वारा निर्मित किया गया नोक कोड फीचर (knock code feature) इस्तेमाल किया गया है। जिसे नोक और क्रिएट, नोक और प्ले, नोक और कनेक्ट तीन भागों में बांटा गया है। एलजी (LG) कंपनी का कहना है कि इस फीचर का उपयोग स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए काफी अच्छा

वाइबर टाॅप 5 फ्री काॅल एप्स में से एक

भारत में आईओएस स्टोर (ios store) पर उपलब्ध टाॅप 5 फ्री काॅल एप्लिकेशन में से वाइबर (viber) भी एक महत्वपूर्ण एप्लिकेशन है। जो कि आजकल काफी लोकप्रिय भी हो रहा है। खासतौर से युवाओं के बीच में। इसके लोकप्रिय होने के पीछे कुछ खास वजह भी हैं जो कि अन्य फ्री काॅलिंग एप्लिकेशन में उपलब्ध नहीं हैं। दुनिया के 193 देशों में वाइबर के 300 मिलियन उपभोक्ता हैं जिनमें से 16 मिलियन उपभोक्ता भारत में हैं। हम आपको बता रहें हैं वाइबर के प्रति बढ़ती लोकप्रियता के खास पांच कारण:- फ्री काॅल और मैसेज की सुविधा  :- वाइबर के माध्यम से आप फ्री काॅल और मैसेज का लुप्त उठा सकते हैं। वाइबर फोन में डाउनलोड करने के बाद आपके काॅन्टेक्ट से कनेक्ट हो जाता है और आपको जिस नंबर पर काॅल और मैसेज करने हो तो वाइबर के द्वारा मुफ्त में कर सकते हैं। साथ ही इसके उपयोग के साथ आप अन्य कार्य भी कर सकते हैं। भावनाएं व्यक्त करना आसान  :- किसी से बातचीत करते वक्त हम केवल शब्दों का उपयोग करते हैं किंतु कई बार अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करना आसान नहीं होता। इसीलिए वाइबर में दिए गए इमोटीकोंस (Emotinos) और लगभग

मोटोजीः कैमरे में है दम!

मोटोजी अपने बजट में सबसे ताकतवर फोन में से एक माना जा रहा है। इस डिवाइस का संपूर्ण लेखा जोखा माॅय मोबाइल के अगले अंक में देखने को मिलेगा। लेकिन उससे पहले इसकी फोटोग्राफी को हम जरा निहार लें। क्या इसका 5.0 मैगापिक्सल का कैमरे में इतना दम है कि संतोषजनक तस्वीरें ले सके? इन फोटोग्राफ को देखकर आप खुद ही फैसला कर सकते हैं।  शाम के समय लिया गया यह फोटो कमरे के अंदर का है रोशनी की स्थिति ठीक ठाक थी। तस्वीर अच्छी है लेकिन वास्तविकता से थोड़ी अलग है। इस फोटो में एक ही जगह पर बैकग्राउंड समान होने के बावजूद रंगो में अंतर आप स्वंय देख सकते हैं।  कम रोशनी में ली गई एक अच्छी तस्वीर। कैमरे से ली गई एक बेहतरीन तस्वीर। दिन के समय कमरे में ली गई तस्वीर। 

स्पाइस ने लाॅन्च किया सुपर स्लिम एंडराॅयड

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी स्पाइस (spice) ने अपना अब तक सबसे स्लिम एंडराॅयड लाॅन्च किया है। स्मार्ट फ्लो पोइस एमआई 451 (Smart flo poise Mi 451) नाम से लाॅन्च किए गए इस फोन में  8.1 एमएम की स्टाइलिश बाॅडी है।  कंपनी का कहना है कि इस फोन को देश में युवाओं की स्लिम फोन के प्रति बढ़ती मांग को देखते हुए लाॅन्च किया गया है।  एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन आधारित स्मार्ट फ्लो पोइस एमआई 451 में 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।  डुअल सिम आधारित इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 3.2 मैगापिक्सल रियर कैमरा तथा 1.3 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।  मैमोरी के लिए 512 एमबी रैम तथा माइक्रोएसडी कार्ड की भी सुविधा दी गई है जिसके द्वारा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी सुरक्षित की जा सकती है। कंपनी का दावा है कि पावर बैकअप के लिए दी गई 1450 एमएएच बैटरी 5 घंटे का टाॅकटाइम तथा 60 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है। फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए वाईफाई, एज, ब्लूटूथ आदि की भी सुविधा शामिल है। वहीं वीचैट और व्हाट्सऐप जैसे प्रचलित एप्लिकेशन फोन में प्रीलोडेड हैं। भारतीय बा

MWC : असूस ने पेश किए कई डिवाइस

बर्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile world congress) के दौरान जहां हर कंपनी कुछ नया पेश कर रही है वहीं असूस भी पीछे नहीं है। एमडब्ल्यूसी में असूस ने एलटीई आधारित फोनपैड7 (fonepad7) के अतिरिक्त पैडफोन सीरीज के भी फोन प्रदर्शित किए।  असूस द्वारा पेश किए फोनपैड7 7.0 इंच का फैबलेट है जिसमें एचडी आईपीएस स्क्रीन है। वहीं एलटीई कनेक्टिविटी के माध्यम से तेज गति से इंटरनेट का उपयोग करने के साथ ही बिना किसी रूकावट के विडियों या म्यूजिक आदि भी भेजे जा सकते हैं।  इस फैबलेट में बेहरतरीन साउंड के लिए दो स्पीकर्स का इस्तेमाल किया गया है। यह फैबलेट इंटेल एटोम जेड2560 1.6 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर पर आधारित है। साथ ही इसमें 3जी सपोर्ट भी है।  इसी के साथ असूस द्वारा पेश किए गए जेनफोन सीरीज में भी स्मार्टफोन प्रदर्शित किया है जिन्हें जेनफोन 4, जेनफोन 5 और जेनफोन 6 नाम दिया गया है। सभी जेनफोन माॅडल में स्क्रीन को स्क्रीन आदि से बचाने के लिए कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है।  जेनफोन 4 (Zenfone 4) में 4.0 इंच की स्क्रीन है। वहीं कई रंगों जैसे काले, सफेद, चैरी लाल, आसम

मोबाइल रिव्यू : लेनोवो वाइब एक्स एस960

स्टाइल ऐसी कि बस देखते रह जाएंगे।   लेनोवो (#lenovo) ने स्मार्टफोन सेग्मेंट में वाइब एक्स (Lenovo Vibe X S960) पेश किया। फोन बेहद ही स्टाइलिश है। हालांकि इससे पहले भी लेनोवो के कई अच्छे स्मार्टफोन हमने देखे लेकिन स्टाइल के मामले में यह बिल्कुल अलग है। फोन जितना स्टाइलिश है उतना ही इसके परफॉर्मन्स को लेकर भी हम आशा कर रहे थे लेकिन क्या यह खरा उतरा? आगे इस चर्चा को जारी रखेंगे पहले इसके डिजाइन को जरा निहार लें। खूबी शानदार लुक। स्लिम डिजाइन।  बेहतर डिसप्ले।  खामी थोड़ा धीमा।  साधरण पिक्चर क्वालिटी। पुराना ऑपरेटिंग। लुक फोन सुन्दर  है। नहीं! बल्कि कहा जा सकता है कि बहुत सुंदर है। लेनोवो वाइब एक्स (Lenovo Vibe X S960 ) के बारे में इतना तक कहने में संकोच नहीं किया जा सकता है कि अपने बजट के अनुसार यह सबसे सुंदर फोन में से एक है। रही बात आकार और डिजाइन की तो वहां भी आपको संतोष मिलेगा।  वाइब एक्स एक स्लिम डिजाइन का फोन है और इसका वजन भी ऐसा है कि आप आसानी से जेब में लेकर घूम सकते हैं। फोन की चैड़ाई 74 एमएम है और मोटाई मात्रा  6.9 एमएम। बाजार में कुछ ही फोन हैं जो इत

MWC : एलजी का एलटीई फोन एफ70

वैसे तो यह पहले से तय माना जा रहा था कि मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेस में सैमसंग, नोकिया और सोनी सरीखी कंपनियां कुछ प्रदर्शन करेंगी लेकिन शायद इस बार एमडब्ल्यूसी के लिए सबसे ज्यादा तैयारी एलजी ने कर रखी थी।  कपंनी काफी समय से बार्सिलोना मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेस (Mobile world congress) में लाॅन्च हाने वाले प्रोडक्ट की जानकारी मुहैया रही थी।  परंतु कुछ प्रोडक्ट बचे थे जिससे पर्दा एलजी ने एमडब्ल्यूसी (MWC) इवेंट में ही उठाया। एलजी का एफ70 उन्हीं में से एक डिवायस है। इसके बारे में पूर्व में सिर्फ थोड़े कयास थे लेकिन एलटीई सपोर्ट करने वाले इस फोन को कंपनी ने बार्सिलोना में प्रदर्शित किया।  एम70 एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित है। इस फोन की खासियत है कि इसमें एलटीई (LTE) फीचर का उपयोग किया गया है। कंपनी द्वारा फिलहाल इसकी कीमत की घोषणा नहीं की गई है। एलजी एफ70 में 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 4.5 इंच की आईपीएस डिसप्ले है तथा फोन का आकार 127.2x66.4x10 एमएम है।  कंपनी द्वारा बताए गए तकनीकी पक्ष के अनुसार एफ70 में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। फोन

MWC: ब्लैकबेरी ने भी दिखाया दम

विश्व की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी (#blackberry) ने भी मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेस में अपनी उपलब्धि दर्ज कराते हुए दो नए स्मार्टफोन सहित इंटरप्राइज सर्विस से लोगो को रू-ब-रू कराया। कंपनी ने इंटरप्राइज मोबिलिटर के लिए सिक्योर प्रइवेट सर्विस का प्रदर्शन किया। कंपनी ने बीईएस12 (BES12) एप्लिकेशन को पेश किया है। इसके माध्यम से कोई भी कंपनी या संस्था फोन के लिए इंटरप्राइज एप्लिकेशन बना सकती है। वहीं कंपनी ने इंटरप्राइज बीबीएम स्वीट फीचर से भी लोगों को अवगत कराया।  डिवाइस की बात करें तो मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेस में कंपनी ने ब्लैकबेरी जेड3 और ब्लैकबेरी क्यू20  (Blackberry Q20 )स्मार्टफोन का प्रदर्शन किया। जेड3 पूरी तरह से टच स्क्रीन आधारित डिवायस है जबकि क्यू20 में आपको टच के साथ क्वर्टी कीपैड भी मिलेगा।  ब्लैकबेरी जेड3 (Blackberry Z3) में 5.0 इंच की स्क्रीन दी गई है और इसे ब्लैकबेरी आॅपरेटिंग 10.2.1 (Blackberry 10.2.1) पर पेश किया गया है। ब्लैकबेरी का यह पहला फोन है जिसे फाॅक्सकाॅन द्वारा निर्मित किया गया है। गौरतलब है कि एप्पल डिवाइस का निर्माण फाॅक्सकाॅन के ही द्वारा किया

MWC : गैलेक्सी एस5 हुआ प्रदर्शित

साल की शुरूआत से ही कयास लगाया जा रहा था कि सैमसंग (Samsung) इस वर्ष गैलेक्सी एस5 (Galaxy S5) को लाॅन्च करेगा और कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेस (Mobile world congress) में इस फोन का प्रदर्शन भी कर दिया।  फोन के प्रदर्शन के साथ सैमसंग ने यह भी घोषणा की है कि 11 अप्रैल तक भारत समेत 150 देशों में उपलब्ध होगा।  फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है। एस सीरीज का यह नया डिवायस कई खासियतों से लैस है। सैमसंग के इस नए डिवायस में 5.1 इंच की स्क्रीन दी गई है जबकि गैलेक्सी एस4 में 5.0 इंच की स्क्रीन थी। हलांकि एस4 की तरह गैलेक्सी एस5 में भी 1080x1920 पिक्सल रेजल्यूशन की सुपर एमोलेड स्क्रीन है। कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड (Corning Gorilla glass 3) इस फोन का स्क्रीन रगड़ व धूल अवरोधक है। सैमसंग गैलेक्सी एस5 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और यह 4के वीडियो रिकाॅर्ड करने में सक्षम है। वहीं फोन में सिलेक्टिव फोकस एप्लिकेशन है जो नोकिया रीफोकस के समान कार्य करता है। इसके अलावा फोन को एस हेल्थ जैसे फिटनेस एप्स से लैस किया गया है। 16 और 32 जीबी मैमोरी माॅडल के साथ उपलब्ध

क्या! जेड10 कि कीमत में 25,000 रु. की कटौती

हमने भी जब यह खबर सुनी तो ऐसे ही चौंक गए जैसे कि अभी आप। ब्लैकबेरी जेड 10 (  Blackberry Z10  ) की कीमत कंपनी ने 17,990 रुपए कर दी गई है। कंपनी ने फिलहाल साठ दिनों के लिए कंपनी ने फोन की कीमत 17,990 रुपए कर दी है।  कपंनी यह आॅफर भारत में अपने 10 साल पूरा करने के अवसर पर दिया है। ब्लैकबेरी जेड 10 को भारत में 43,490  रु.   में लांच किया गया था  और बाद में कंपनी ने इसकी कीमत घटाकर 29,990 रुपए कर  दी थी ।   इस बार कंपनी ने फिर से लगभग 12 हजार रुपए के कटौती कर इसे 17,990 रुपए में इसे पेश किया है। पिछले छह माह में फोन की कीमत में 25,000  रूपए  से ज्यादा की कमी की गई है । ब्लैकबेरी का यह पहला डिवायस था जिसे कंपनी ने नए आॅपरेटिंग बीबी10 ( BB10 operating system ) पर पेश किया था। इसके साथ ही हाल में ही इसे ब्लैकबेरी आॅपरेटिंग के नए अपडेट 10.2 (10.2 ) पर अपडेट कर दिया गया है। फोन में अच्छी बात यह कही जा सकती है कि ब्लैकबेरी आॅपरेटिंग होने के बावजूद आप इस पर एंडराॅयड एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं। फुल टचस्क्रीन आधारित इस फोन का बैटरी बैकअप शानदार है और इस कीमत में यह बहुत ही बेहतर कहा

MWC में नोकिया का धमाका, तीन एंडराॅयड सहित दो फीचर फोन

आखिर वह पल आ ही गया जिसका लोगों को बेसर्बी से इंतजार था। नोकिया ने अपने एंडराॅयड (Android) फोन नोकिया एक्स का प्रदर्शन कर दिया। हालांकि कंपनी ने एंडराॅयड आॅपरेटिंग में कुछ बदलाव कर उसे नाॅरमेंडी आॅपरेटिंग का नाम दिया है और यह फीचर के मामले में भी अन्य एंडराॅयड फोन से अलग है। बर्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile world congress) में नोकिया ने पांच फोन का प्रदर्शन किया। इनमें दो बजट फोन हैं जिन्हें स्मार्टफोन के समान फीचर से लैस किया गया है। वहीं तीन एंडराॅयड फोन भी शामिल है। नोकिया द्वारा पेश किए गए एंडराॅयड फोन को नोकिया एक्स (Nokia X), नोकिया एक्स प्लस (Nokia X+) और नोकिया एक्सएल (Nokia XL) नाम दिया गया है तथा तीनों फोन डुअल सिम आधारित है।  नोकिया एक्स और नोकिया एक्स प्लस में लगभग समान फीचर्स का उपयोग किया गया है। दोनों फोंस में 400x800 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 4.0 इंच की स्क्रीन है। 1 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन एस4 प्रोसेसर पर आधारित है। दोनो ही फोनों में 4जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।  वहीं माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल म

फुजीफिल्म ने लाॅन्च किया एक्स ई-2 कैमरा

भारतीय बाजार में एक्स ई-1 की सफलता के बाद अब फुजीफिल्म कंपनी ने एक्स सीरीज में ई-2 कैमरा भारत में लाॅन्च किया है।  इस कैमरे में पहले से अधिक फीचर्स का उपयोग किया गया है जो कि प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स को अत्यधिक पसंद आएगा।  फुजीफिल्म एक्स ई-2 (fuzifilm X E-2) में बेहतरीन रंगों के साथ उच्च डेफिनेशन (high defination) पिक्चर कैप्चर करने की क्षमता है।  साथ ही यह विश्व की सबसे तेज गति 0.8 सेकंड में पिक्चर कैप्चर कर सकता है।  इस कैमरे में 16.3 मिलियन पिक्सल एपीएस-सी आकार का एक्स-ट्रेंस सीएमओएस 2 सेंसर ( APS-C sized  X-Trans CMOS II Sensor)  दिया गया है जो कि ओरिजनल पिक्चर को इंकरेप्ट होने से बचाता है। स्क्रीन क्वालिटी को ब्लर आदि से बचाने के लिए लैंस माॅडयूलैशन आॅप्टिमाइजर का उपयोग किया गया है।  एक्स ई-2 में यह सुविधा भी दी गई है कि आप इसे अपने स्मार्टफोन और टैबलेट से कनेक्ट कर सकते हैं। वहीं बिना आईडी और पासवर्ड की सैटिंग के आप केवल वाईफाई क्लिक कर इमेज को ट्रांसफर कर सकते हैं।  इसके द्वारा आप अपने फोटोज को अपने पीसी पर ट्रांसफर कर सुरक्षित रख सकते हैं। एक्स ई-2 दो रं

हाइक बना युवाओं का पसंदीदा मैसेजिंग एप

हाइक (hike) के नाम से लगभग सभी परिचित है क्योंकि यह ऐसा भारतीय मैसेजिंग एप्लिकेशन (messaging app)  है जो कि फ्री एसएमएस (free sms) की सुविधा देता है।  हाइक युवाओं के बीच इतना प्रचलित हो चुका है कि अब इसके उपभोक्ताओं की संख्या 15 मिलियन से भी अधिक हो गई है।  हाइक द्वारा आई रिपोर्ट में कहा गया है कि हाइक को सबसे अधिक युवाओं द्वारा उपयोग व पसंद किया जा रहा है।  हाइक उपभोक्तों में 80 प्रतिशत केवल युवा ही हैं और इसमें 25 वर्ष से कम उम्र के उपभोक्ता।  हाइक मैसेजिंग एप्लिकेशन के द्वारा आप हाइक से हाइक पर अनलिमिटेड मैसेज कर सकते हैं वहीं आप 100 मैसेज ऐसे लोगों को कर सकते हैं जो कि हाइक के उपभोक्ता नहीं है।  किंतु हाइक मैसेजिंग एप्लिकेशन के द्वारा आप केवल भारत के किसी भी क्षेत्र में बैठे व्यक्ति को मैसेज कर सकते हैं, भारत से बाहर नहीं। हाइक के उपयोग के लिए आपको वाईफाई व डाटा कनेक्शन की आवश्यकता होती है।  इस मैसेजिंग एप्लिकेशन में आप चैटिंग का भी आनंद ले सकते हैं वहीं इसमें प्रोफाइल पिक्चर, थीम आदि का भी उपयोग किया जा सकता है।  वहीं आप अपने दोस्त को इस पर इंवाइट भ

आईबॉल का माईफाई राउटर कम पावर बैंक

आईबॉल (iBall) ने उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं तथा आजकल तेज गति से इंटरनेट पर कार्य करने की जरूरत को देखते हुए सुपरफास्ट पावर बैंक (Power bank) लॉन्च किया है।  iB-W3GMPB21  नाम से लॉन्च किए गए इस मल्टिपल टू इन वन (multiple two in one) डिवाइस के माध्यम से उपभोक्ता वाई फाई का उपयोग करने के साथ ही 3जी जीएसएम सिम भी कनेक्ट कर सकते हैं।  यह मल्टिफंक्शनल माईफाई राउटर (MiFi router) 2जी को भी सपोर्ट करने में सक्षम है। साथ ही यह 21 एमएबीपीएस की गति से जल्दी व तेज डाटा डाउनलोड करने की सुविधा देता है।  साथ ही यह 5.76 एमबीपीएस की गति से डाटा अपलोड करता है। आईबॉल के इस माईफाई राउटर के द्वारा कम से कम 10 डिवाइस जैसे लैपटॉप, टैबलेट, ई-रीडर आदि को कनेक्ट किया जा सकता है।  इस डिवाइस में बेहतर बैटरी बैकअप के लिए 4400 एमएएच की बैटरी दी गई है। जिसके द्वारा सफर के समय आपको मोबाइल व टैबलेट की बैटरी समाप्त होने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है।  आईबॉल के इस माईफाई राउटर के माध्यम से आप आसानी से ब्रॉडबैंड कनेक्शन का उपयोग अपने ऑफिस व घर पर कभी भी कर सकते हैं। साथ ही इसमें अतिरिक्त सिक्योरिट