Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2013

आम भारतियों के लिए बीएसएनएल का भारत फोन

भारत की प्रमुख सेवा प्रदाता कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने पेंटल टेक्नोलॉजी के साथ ( Pantel Technologie ) मिलकर भारत फोन को लाॅन्च किया है। दोहरा सिम (Dual SIM) आधारित इस डिवायस में 3.0 इंच की स्क्रीन है और 1,799 रुपए इसकी कीमत है। कंपनी ने इसके साथ ही रिवर्स बंडलिंग का भी आॅफर भी दिया है जहां बारह महीने में 1200 मिनट का टाॅक टाॅइम मुफ्त मिलेगा इसके साथ ही 2,000 रुपए तक का डाटा आॅफर भी  दिया जा रहा है। जावा आधरित इस फोन में 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है और फोन में 64 एमबी का रैम और 64 एमबी की इंटरनल मैमोरी भी है। इसके साथ ही फोन में दोहरा सिम आधारित यह फोन दो जीएसएम नेटवर्क सपोर्ट करता है और इसमें 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। भारत फोन को आॅटो वाॅयस काॅल रिकाॅर्डिंग, एफएम रेडियो और मोबाइल ट्रैकर जैसे फीचर से लैस किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए जीपीआरएस और ब्लूटूथ है।   इसके अलावा तीन अन्य डिवायस को बीएसएनएल और पेंटल बंडलिंग के साथ लांच किया गया है। पेंटा स्मार्ट पीएस650 जीसमें 6.5 इंच की स्क्रीन है और इसकी कीमत 7,999 रुपए है। इसके अलावा 5.0 इंच आईपीएस डिसप्ले के

ऑरस 4 स्मार्टफोन, आइडिया की नई पेशकश

भारत की प्रमुख तीन मोबाइल ऑपरेटिंग कंपनियों में शामिल टेलीकॉम कंपनी आइडिया सेलुलर ने ऑरस 4 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। डुअल सिम की सुविधा के साथ यह फोन 3जी सपोर्ट करता है।  ऑरस 4 के फीचर्स पर नजर डाले तो फोन में 4.5 इंच टीएफटी डिसप्ले है और फ़्लैश के साथ 5.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा है।  एंडरॉयड 4.2 जेलीबीन पर आधारित इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ डुअलकोर प्रोसेसर दिया गया है।  भारत में इस फोन की कीमत 8,999 रुपए है। इस फोन में 4जीबी इंटरनल मैमोरी है और 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी उपयोग किया जा सकता है।  शशि शंकर, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, आइडिया सेलुलर, ने कहा कि ‘भारत में अधिक कीमत पर स्मार्टफोन उपलब्ध् है, लेकिन यहां के युवाओं को स्मार्टफोन की एक भूख है और इसीलिए आइडिया अत्यधिक सुविधओं से भरपूर कम कीमत का स्मार्टफोन ऑरस 4 बाजार में लेकर आया है ताकि उपभोक्ताओं और स्मार्टफोन की इस दूरी को कम किया जा सके।’

विंडोंज फोन में हुआवई की पेशकश एसेंड डब्ल्यू 2

चीन की प्रमुख मोबाइल निर्माता कंपनी हुआवई ने अपना दूसरा विंडोज फोन लॉन्च किया है। हालांकि यह फोन फिलहाल भारत में उपलब्ध् नहीं है लेकिन जल्द ही आने की उम्मीद है। अब कंपनी नोकिया और एचटीसी के साथ उन कंपनियों में शुमार हो चुकी है जो विंडोज फोन के निर्माण से जुड़े हैं। हालांकि कंपनी के पोर्टफोलियो में अब भी ज्यादातर एंडरॉयड ऑपरेटिंग आधरित स्मार्टफोन हैं।  हुआवई ने डब्ल्यू2 (Ascend W2) मॉडल को उतारा है। यह विंडोज फोन 8 ऑपरेटिंग पर कार्य करती है। इससे पहले कंपनी विंडोज फोन 8  ऑपरेटिंग सिस्टम वाला  एसेंड डब्ल्यू1 भी लॉन्च कर चुकी है। नए विंडोंज फोन एक्सेंड डब्ल्यू2 में 4.3 इंच की आईपीएस डिसप्ले स्क्रीन के साथ ही 800x480 पिक्सल का रेज़ोलुशन (Resolution) है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ( Qualcomm Snapdragon)  डुअलकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसेक साथ ही 512 एमबी रैम भी है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है। परंतु कमी की बात कही जा सकती है कि आपको इसी मैमोरी पर सन्तोष करना होगा। क्योंकि इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। इसे अलवा 5.0 मै

नोकिया कि नई पेशकश लुमिया 525

नोकिया लुमिया 520 (Nokia Lumia 520) की सफलता से उत्साहित कंपनी ने इसके नए संस्करण लुमिया 525 ((Nokia Lumia 525)) के लांच  की घोषणा की है। हालांकि यह डिवायस फ़िलहाल भारत में उपल्ब्ध् नहीं है लेकिन जल्द ही आने की उम्मीद है। लुमिया 520 की अपेक्षा लुमिया 925 कहीं ज्यादा ताकतवर हो गया है। लुमिया 520 में जहां पहले 512 एमबी का रैम दिया गया था। वहीं (Nokia Lumia 525) 1 जीबी का रैम दिया गया है। इसके अलावा 1 गीगा हर्टज का क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन डुअलकोर प्रोसेसर (qualcomm snapdragon ) भी दिया गया है। अन्य  स्पेसिफिकेशन  की बात करें तो लुमिया 925 में 4.0 इंच का डिसप्ले है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 800 x 480 पिक्सल है। फोन में 5.0 मेगापिक्सल का कैमरा है और कैमरे के साथ फ़्लैश भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ है। विंडोज  फोन 8 आॅपरेटिंग आधारित इस डिवायस में 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी है। इसके साथ ही 64 जीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। फोन में 7 जीबी तक क्लाउड स्टोरेज भी  मुफ्त दिया गया है। दिसंबर तक इस फोन को भारत में दस्तक देने की उम्मीद है। यह फोन लाल और

जियोनी ने लॉन्च किया ईलाइफ ई7

जियोनी ने अपने नए स्मार्टफोन ईलाइफ ई7 (Elife E7) का ऐलान करते हुए कहा है कि यह अब तक का सबसे अच्छा एंडरॉयड कैमरा फोन साबित होगा। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 1.34 माईक्रोन पिक्सल के साथ 16 मैगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। जियोनी ईलाइफ ई7 में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाडकोर प्रोसेसर (Quad-core Processor) और सिंगल सिम की सुविधा है। इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एफएम की भी सुविधा है। यह बाजार में ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, पिंक, येलो, ग्रीन और ओरेंज रंगों में उपलब्ध् होगा। अरविंद आर. वोहरा, डायरेक्टर, सिंटेक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, का कहना है कि अपनी शुरुआत के बाद से ही ईलाइफ श्रृंखला को भारत में अच्छा रिस्पांस मिला है और मैं इसी के साथ नया बैंचमार्क बना रहा हूं। जियोनी ने भारतीय बाजार में गुणवत्ता और सस्ते होने के मामले में अपना एक अद्वितीय स्थान बनाया है। ईलाइफ ई7 भारतीय बाजार में आने के एक महीने के अंदर ही लोगों की पसंद बन जाएगा क्योंकि इसमें जिन फीचर्स और हार्डवेयर सुविधाओं का उपयोग किया गया है वो इससे पहले शायद ही किसी स्मार्टफो

विडियोकॉन ने लॉन्च किया 3जी टैबलेट

वीडियोकॉन कंपनी ने उपभोक्ताओं की पसंद और टैबलेट के बढ़ते क्रेज को देखते हुए 3जी सपोर्ट वायस का एन्ड्रोइड टैबलेट वीटी85सी लॉन्च किया है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ का डुअल कोर ए9 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। वीटी85सी में 7 इंच की स्क्रीन के साथ 5.0 मेगापिक्सल कैमरा और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इंटरनेट व वॉइसककॉल  के लिए सिम स्लॉट बना हुआ है प्री लोडेड एप्लिकेशंस में ओपेरा मिनी, हंगामा और फेसबुक है। सफेद रंग में उपलब्ध् टैबलेट की कीमत 8,799 रुपए है जो कि जल्द ही बाजार में उपलब्ध् होगा।

लेनेवो का 4000 एमएएच बैटरी वाला स्मार्टफोन

मार्केट में मौजूद टच स्क्रीन फोन में बैटरी बैकअप की समस्या आम है। इसी को ध्यान में रखते हुए लेनेवो (Lenovo) ने पी780 (p780) लॉन्च किया है जिसका बैटरी बैकअप बहुत अच्छा है और उन उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जो कि स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप से परेशान रहते हैं। इस फोन में अन्य सभी खूबियों के साथ ही पावरफुल बैटरी दी गई है जो नेट सर्फिंग, गेम, कॉल के बाद भी आपको लंबा बैकअप देती है। इस फोन में 5.0 इंच स्क्रीन, 4जीबी इंटरनल मैमोरी, 3.0 ब्लूटूथ, 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ डुअल सिम की सुविधा है। लेनेवो पी780 की कीमत 18,869 रुपए है।

जियोनी की नई पेशकश जीपैड-जी3

अपने प्रमुख स्मार्टफोन ईलाइफ के बाद कंपनी जल्द ही अपना बड़ा, तेज और बोल्ड फोन लॉन्च कर रही है। जीपैड जी3 (Gionee Gpad G3) में 1.2 गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है। पफोन 5.5 इंच एलसीडी डिसप्ले है। इसके साथ ही 5.0 मेगापिक्सल (MegaPixel) कैमरा, 0.3 मेगापिक्सल  का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग , डुअल सिम, 3जी और वाई-फाई की सुविधा भी है। जीपैड-जी3 सफेद और काले दो रंगों में उपलब्ध् है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 9,999 रुपए है।

नोकिया रिफोकस

फोटो एडिट नहीं, फोकस करेगी यह एप्लिकेशन। मोबाइल कैमरे में जितना प्रयोग नोकिया द्वारा किया गया है शायद उतना किसी और कंपनी ने नहीं किया है। नोकिया (Nokia) एन95 ( N95 ) से लेकर लुमिया 1020 (Lumia 1020) तक एक से बढ़कर एक कैमरे को प्रदर्शित किया। वहीं कैमरा एप्लिकेशन में भी कंपनी लाजवाब रही। हाल में कंपनी ने कैमरा प्रो (Camera Pro) लांच किया था और अब नोकिया रिफोकस (Nokia Refocus) को उतारा है। मोबाइल कैमरे से जब आप तस्वीर लेते हैं तो कई बार ऐसा लगता है कि जिस सब्जेक्ट को फोकस किया गया है उसके बदले कोई और फोकस होता तो ज्यादा बेहतर होता। परंतु तस्वीर लेने के बाद आप चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते। लेकिन अब बहुत कुछ कर सकते हैं। नोकिया का रिफोकस आपको इस तरह की सुविधा  देने में सक्षम है। एप्लिकेशन बहुत लंबा-चैड़ा नहीं है लेकिन बेहतर है। इसके साथ आपको दो ही विकल्प मिलेंगे एक all focus का और दूसरा कलर पाॅप (Colour Pop) का। रिपफोकस में आप कैमरे से ली गई तस्वीर में किसी भी भाग में टच कर उससे फोकस कर सकते हैं। जैसे आप टच करेंगे वह सब्जेक्ट क्लियर हो जाएगा जबकि दूसरे सभी भाग थोड़े ब्लर

इंटेक्स का आॅक्टा-कोर प्रोसेसर फोन

भारत में तेजी से बढ़ती इंटेक्स स्मार्टफोन (Intex Smart phone) कंपनी जल्द ही एक नया स्मार्टफोन बाजार में लाने वाली है। इंटेक्स पहली भारतीय कंपनी होगी जो आॅक्टाकोर प्रोसेसर के साथ फोन लाॅन्च करेगी। मीडिया टेक (MediaTek) जल्द ही विश्व स्तर पर भी आॅक्टा-कोर प्रोसेसर (Octa core processor) वाले फोन को लांच करने की योजना बना रही है। संजय कुमार, बिजनेस हेड, इंटेक्स मोबाइल टेक्नोलाॅजी- का कहना है कि हम एक ऐसा स्मार्टफोन बाजार में लेकर आएंगे जो उपभोक्ताओ की बदलती मांगों को पूरा करने के लिए उपयोगी होगा। वहीं आॅक्टाकोर फोन की कीमत 20 हजार से नीचे ही रखने की कोशिश है।’    

फुजीफिल्म इंडिया की नई लाॅन्च एक्स-ए1

फुजीफिल्म  इंडिया (Fujifilm India) ने अपना चौथा  लैंस कैमरा एक्स-ए1 (Fujifilm XA-1) लाॅन्च करने की घोषणा की है। यह एक्स सीरीज का नवीनतम लैंस कैमरा है जो कि उपभोक्ताओं को अत्यधिक पसंद आएगा। रोहित पंडित, ईवीएम, सेल्स एंड मार्केटिंग, फुजीफिल्म  इंडिया का कहना है कि ‘अभी हम एक्स सीरीज कैमरा लेकर आए हैं जो कि आकर्षक मूल्य 44,999 रुपए में उपलब्ध् होगा, साथ ही, हमारा उद्देश्य उपभोक्ता को गुणवत्ता के साथ  इमेज फाॅर्म उपलब्ध् कराना है।’ एक्स-ए1 में 16.3 मैगा पिक्सल (Mega Pixel) के साथ हाई क्वालिटी कैप्चर प्रोसेसर, पिक्चर में आकर्षक इफैक्ट है।

जोलो ने लाॅन्च किया क्यू 1000

भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जोलो (Xolo) क्यू 1000 (Xolo Q1000) माॅडल को लाॅन्च किया है। अब तक जोलो फोन इंटेल, मीडियाटेक और एनवीडिया प्रोसेसर पर आधरित थे। परंतु क्यू1000 को ब्राॅडकाॅम प्रोसेसर पर पेश किया गया है। कंपनी का यह फोन ब्राॅडकाॅम के नए चीपसेट बीसीएम23550 पर आधरित है। आकर्षक कीमत में उपलब्ध् इस स्मार्टपफोन में वाई-फाई को आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। साथ ही, इसकी बड़ी स्व्रफीन पर आसानी से एचडी वीडियो, फोटो, गेम आदि का उपयोग कर सकते हैं। ब्राॅडबैंड के साथ इस गठबंध्न को काॅरपोरेशन जगत में एक बड़ा कदम मानते हुए जोलो के बिजनेस हेड सुनील रैना का कहना है कि ‘जोलो क्यू 1000 में 5.0 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ टेक्नोलाॅजी से भरपूर है तथा आकर्षक कीमत में बाजार में उपलब्ध् होगा’।

एफ एंड डी की नई पेशकश एच50

कुछ  माह पहले फेंडा आॅडियो  ने एच30 स्टीरियो हैडफोन बाजार में उतारा था अब कंपनी इसका नया संस्करण लेकर आई है जो कि और भी बेहतर डिजाइन और बेहतर साउंड के साथ है। एच50 की खासियत है इसकी बेहतर आवाज और इसका मुलायम व लचीला बैंड। लाॅन्च के मौके पर फेंडा आॅडियो के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि ‘आज के समय में हर म्यूजिक प्रेमी चाहता है कि उसके बैग में  एक अच्छा आॅडियो डिवाइस हो ताकि वह साउंड को पूर्णता व स्पष्टता के साथ सुन सके और फेंडा आॅडियो ने अपने डिवाइस में इन सभी बातों का ध्यान रखता है। स्टीरियो हेडसेट एच50 इन्हीं खासियतों से लैस है।’ भारतीय बाजार में इसकी कीमत 3,990 रुपए है।