Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2014

विकेडलीक वैमी वन स्मार्टफोन लाॅन्च, कीमत-7,990 रुपए

वीकेडलीक (Wickedleak) ने वैमी सीरीज में नया स्मार्टफोन शामिल करते हुए वैमी वन (Wammy One) लाॅन्च किया है। जो कि ट्रू आॅक्टाकोर मीडिया टेक प्रोसेसर (True Octacore mediatek Processor) पर आधारित है।  वीकेडलीक वन में डुअल सिम (Dual Sim) सपोर्ट के साथ 5.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित इस स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम दी गई है। वहीं 8 जीबी इंटरनल मैमोरी तथा 32 जीबी एक्सपेंडेबल डाटा स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है।  कम कीमत में वीकेडलीक टैबलेट लाॅन्च फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश (LED Flash) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर है। वहीं 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के द्वारा उपभोक्ता सेल्फी (Selfie) का बेहतरीन आनंद ले सकते हैं।  फोन में 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 9 घंटे का टाॅकटाइम तथा 11 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, एज और 3जी उपलब्ध हैं। वीकेडलीक की आॅफिशियली साइट पर उपलब्ध वैमी वन की कीमत 7,990 रुपए है।   

अब बच्चे बनेंगे स्मार्ट किड्स

यह बात बड़े तर्क की रही है कि बच्चों को मोबाइल और टैबलेट देना चाहिए या नहीं। कुछ लोग इसके पक्ष में होते हैं तो कुछ इसके विपक्ष में। जो लोग मोबाइल और टैबलेट देने की बात करते हैं उनका कहना है कि तकनीक का जमाना है और यदि बच्चे तकनीक से दूर रहेंगे तो शायद तेजी से बदलते इस समाज में पीछे रह जाएंगे।  वहीं दूसरी ओर जो मोबाइल और टैबलेट के पक्ष में नहीं हैं उनका यह मानना है कि ज्यादा देर छोटी स्क्रीन का उपयोग करने से आंखों पर असर होता है। साथ ही, बच्चे मोबाइल और टैबलेट में फंसे रह जाते हैं इस कारण खेलकूद बंद कर देते हैं। इन चीजों का असर उनके शारीरिक विकास पर होता है। यह बहस बहुत पहले से जारी है और अब तक होती रहती है। इससे पहले भी जब टीवी ने दस्तक दी थी तो भी यही बातें होती थीं कि बच्चों को टीवी देखने देना चाहिए या नहीं। परंतु आज कई चैनल खास बच्चों के लिए उपलब्ध हैं। इसलिए इस बहस को छोड़ यदि अनुशासित ढंग से बच्चों को गैजेट्स दिए जाएं तो शायद कोई हर्ज नहीं है।  क्योंकि अच्छा-बुरा तो संस्कार के साथ जुड़ा है लेकिन आज के बदलते युग में तकनीकी को जानना हरेक के लिए जरूरी है। तकनीक और गैजेट

अब बाहर भी होगा हेल्थी फूड

फूड सेफ्टी (Food Safety) हेल्पलाइन ने भारतीय बाजार में पहली बार फूड सेफ्टी मोबाइल एप्लिकेशन (Mobile Application) लाॅन्च किया है। जो कि फूड सेफ्टी और स्टैंडर्ड एक्ट 2006 को ध्यान में रखकर बनाया गया है।  इस एप्लिकेशन में आप खुद ही अपने खाने का इंस्पेक्शन (Inspection) कर सकते हैं। फिलहाल यह एप्लिकेशन एंडराॅयड (Android) फोन उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध है। इस एप्लिकेशन में कई फीचर्स दिए गए हैं जो आपको फूड सेफ्टी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे। फेसबुक लाया नया ग्रुप एप्लिकेशन इसमें दिए गए फीचर्स में ब्लाॅग (Blog), वेब काॅर्फेंस (Web Conference), फूड सेफ्टी इंस्पेक्शन (Food Safety Inspection) आदि शामिल हैं। एप्लिकेशन के ब्लाॅग फीचर में जाकर आप एफएसएसएआई (FSSAI) से जुड़े लेख व खास विषय जैसे पैकेजिंग (Packaging) और लेबलिंग (Labeling) से जुड़े लेख पढ़ सकते हैं। मोबाइल एप के द्वारा चैक करे ट्रेन की लोकेशन वहीं वेब काॅर्फेंस में महत्वपूर्ण विषय जैसे फूड एक्ट (Food Act), लाइसेंसिंग एंड रजिस्ट्रेशन एंड फूड लेवलिंग पर आधारित वीडियों (Video) देख सकते हैं। फूड सेफ्टी इंस्प

जोलो की नई पेशकश क्यू 710एस

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जोलो (Xolo) ने अपनी क्यू सीरीज में एक और स्मार्टफोन शामिल करते हुए क्यू 710एस (Q710s) लाॅन्च किया है। जो कि 2000 एमएएच की पावरफुल बैटरी से लैस है।  जोलो क्यू 710एस 9 एमएम की स्लिम बाॅडी (Slim Body) के साथ एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित है। फोन में 4.5 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) दिया गया है।  यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है तथा 1 जीबी रैम उपलब्ध है। वहीं फोन में 8 जीबी इंटरनल मैमोरी के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोरेज की सुविधा दी गई है।  जोलो ने की कुछ डिवाइस की कीमत में कटौती फोन में फोटोग्राफी के लिए आॅटो फोकस (Auto Focus) और फ्लैश (Flash) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो काॅलिंग (Video Calling) की सुविधा के लिए 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। टैबलेट रिव्यू : जोलो प्ले टेगरा नोट फोटोग्राफी को और भी शानदार बनाने के लिए जियो टैगिंग, लाइव फोटो मोड स्माइल शूट, फेस डिटेक्शन (Face Detection)

आरकाॅम का हाईस्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा प्लान

रिलायंस कम्यूनिकेशन (RCOM) ने उपभोक्ताओं के लिए प्रो 3 डाटा प्लान (Pro 3 Data Plan) लाॅन्च किया है।  यह डाटा प्लान उपभोक्ताओं को 14.7 एमबीपीएस की गति से इंटरनेट उपयोग का अनुभव देगा और वह भी बिना किसी समस्या के।  इसे खासतौर से इंडोर (Indoor Service) उपयोगकत्ताओं की नेटवर्किंग (Networking) समस्या को ध्यान में रखकर लाॅन्च किया गया है ताकि इंटरनेट (Internet) का उपयोग करते समय गति की समस्या से सामना न करना पड़े। रिलायंस 3जी सुविधा अब 18 सर्किल में फिलहाल आरकाॅम द्वारा इस अनलिमिटेड प्लान (Unlimited Plan) को चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद और पुणे में लाॅन्च किया गया है। प्रो 3 का अनुभव स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटाॅप उपभोक्ता केवल 999 रुपए में बिना किसी अन्य चार्ज के ले सकते हैं।  रिलायंस कम्यूनिकेशन की मुफ्त रोमिंग सेवा आरकाॅम के चीफ एक्जीक्यूटिव आॅपिफसर, कंज्यूमर बिजनेस, गुरदीप सिंह ने कहा कि ‘हम इन चार राज्यों में अपने उपभोक्ताओं के लिए प्रो 3 आॅफर लाॅन्च कर कापफी खुश हैं साथ ही दिल्ली और मुंबई के अलावा अन्य राज्यों में भी इस जल्द ही लाॅन्च करेंगे। आरकाॅम का उद्देश्य उपभ

एयरसेल देगाा एक्सट्रा क्रेडिट सर्विस

भारत की प्रमुख सेवा प्रदाता कंपनी एयरसेल ने एक्ट्रा क्रेडिट सेवा की शुरुआत की है। कपंनी की यह सेवा भारत में उन भी सर्किल के लिए उपलब्ध होगा जहां एयरसेल की सर्विस उपलब्ध है। कंपनी ने यह सेवा मोबाइल मोबाइल वाॅलेट कंपनी एमकार्बन के साथ मिलकर किया है।  इसके तहत एयरसेल के उपभोक्ता बैलेंस खत्म होने पर तत्काल लोन प्राप्त कर सकते हैं। किसी उपभोक्ता का क्रेडिट बायलेंस यदि 10 रुपए से नीचे हो जाता है तो वह *414# पर डायल कर या आईवीआर नंबर 12880 पर काॅल कर या फिर लोन लिखकर 55414 पर एसएमएस ( SMS  LOAN  to 55414)  कर तुरंत 10 रुपए बैलेंस प्राप्त कर सकते हैं। लोन की यह राशि आपसे तब वापस ली जाएगी जब आप दूसरा रिचार्ज कराते हैं। दिल्ली और मुंबई के एयरसेल के उन उपभोक्तओं के लिए यह सेवा उपलब्ध होगी जो कम से कम 120 दिनों से एयरसेल के साथ जुड़े हैं।  इस बारे में चिफ मार्केटिंग आॅफिसर एयरसेल, अनुपम वासुदेव कहते हैं, ‘हमारी हमेशा कोशिश यही होती है कि उपभोक्ता को एक बेहतर सेवा प्रदान कर सके। एक्सट्रा क्रेडिट सर्विस के माध्यम से उपभोक्ता हमारे नेटवर्क 24/7 कनेक्ट रह सकते हैं। वह तब भी हमारे नेट

यूके में लाॅन्च हुआ कार्बन का एंडराॅयड वन फोन

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन (Karbonn) ने हाल ही स्पार्कल वी (Sparkle V) स्मार्टफोन लाॅन्च किया था जो कि एंडराॅयड वन (Android One) आॅपरेटिंग पर आधारित है।  अब कंपनी ने इस फोन को यूके में भी लाॅन्च कर दिया है और इसके साथ ही यह कार्बन यूके में एंडराॅयड वन लाॅन्च करने वाली पहली कंपनी बन गई है।  यूके (UK) में यह फोन ईकाॅमर्स साइट अमेजन डाॅट काॅम (Amazon.Com) पर मुफ्त शीपिंग (Free Shipping) के साथ उपलब्ध होगा। गूगल (Google) के एंडराॅयड वन आॅपरेटिंग पर फोन लाॅन्च करने वाली कंपनियों में कार्बन के अलावा माइक्रोमैक्स (Micromax) और इंटेक्स (Intex) भी शामिल हैं।  कार्बन स्पार्कल वी : एंडराॅयड वन का जादू एंडराॅयड वन फोन की खासियत है कि इस आॅपरेटिंग के सभी फोन में लगभग समान फीचर्स का उपयोग किया गया है। कार्बन स्पार्कल वी के तकनीकी पक्षों पर नजर डालें तो इसमें 4.4 किटकैट (Android Kitkat) के साथ ही 1.3 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर दिया गया है।  वहीं फोन में 5.0 मेगापिक्सल रियर तथा 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद हैं। स्पार्कल वी में 1 जीबी रैम तथा 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के

सोनी का स्टाइलिश हेडफोन एमडीआर-एक्सबी450बीवी

सेानी (Sony) कंपनी ने उपभोक्ताओं के लिए हेडफोन (Headphone) बाजार में एक और हेडफोन लाॅन्च किया है। जिसके द्वारा उपभोक्ता और भी बेहतर व शानदार म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं।  स्कलकैंडी हेडफोन अब महिलाओं के लिए खास कंपनी द्वारा लाॅन्च किया गया हेडफोन एमडीआर-एक्सबी450बीवी (MDR-XB450BV) स्टाइलिश मैटेलिक फिनिश (Metallic finish) का बना है तथा इसमें शानदार आवाज के लिए अतिरिक्त बेस बूस्ट (Bass Boost) का उपयोग किया गया है। जिसके द्वारा बिना किसी अवरोध के म्यूजिक सुन सकते हैं।  ‘एमकैट टेंगो’ नया कनेक्टर हेडफोन यह डिवाइस दिखने में काफी आकर्षक व स्लिम है तथा इसे आसानी से फोल्ड कर बैग या ब्रीफकेस में रखा जा सकता है। वहीं यह उपयोग में भी काफी आरामदायक अहसास कराता है। पोरट्रोनिक्स के साथ लें बेहतर म्यूजिक का आनंद सोनी एमडीआर-एक्सबी450बीवी सोनी सेंटर (Sony Center) के अलावा सभी इलेक्ट्राॅनिक  स्टोर्स (Electronics Stores) पर उपलब्ध होगा। जहां इसकी कीमत 5,990 रुपए है।   

बचपन के शीशे तोड़ने का सपना अब पूरा होगा

Game Review: स्मैश हिट नहीं बचेगा एक भी कांच।   बचपन में आपने बाॅल और फुटबाॅल से कई घरों के शीशे तोड़े होंगे। इसके लिए मार भी पड़ी होगी या फिर कई बार डांट पड़ी होगी। परंतु एक बात है हर बार मजा बहुत आया होगा। यह मजा अब आप मोबाइल पर भी ले सकते हैं। अरे भाई मैं आपको अपने फोन का शीशा तोड़ने की नहीं कह रहा हूं बल्कि एक मोबाइल गेम है जिसमें आपके पास लोहे की बाॅल होंगी और उनसे शीशों को तोड़ना है। स्मैश हिट (Smash Hit) नाम से पेश किया गया यह गेम खेलने में बेहद ही आसान है और उतना ही मज़ेदार।  गेम की शुरुआत में स्क्रीन पर कमरे के समान बना दृश्य दिखाई देगा जहां कई क्रिस्टल और शीशे की चीजें भी होंगी। शुरुआत होते ही आप आगे बढ़ते जाते हैं। आपको लोहे की बाॅल का प्रयोग करते हुए रास्ते में आने वाले हर शीशों को तोड़ते हुए आगे बढ़ते रहना है। प्रिज्म जैसे दिख रहे शीशों को तोड़ने से आपको तीन बाॅल मिलेंगी।   स्क्रीन पर जहां टच करेंगे बाॅल वहीं जाएगी। आगे बढ़ने के दौरान यदि आप किसी शीशे से टकरा जाते हैं तो दस बाॅल का नुकसान होगा और बाॅल खत्म होते ही गेम खत्म हो जाएगा। यदि आप लगातार दस प्र

सैलकाॅन का विंडोज फोन विन400 लाॅन्च, कीमत-4,999 रुपए

सैलकाॅन (Celkon) ने भारतीय बाजार में विंडोज (Windows) आधारित स्मार्टफोन विन400 (Celkon Win 400) लाॅन्च किया है। जो कि विंडोज 8.1 (Windows 8.1) आॅपरेटिंग पर आधारित कम बजट (Budget Phone) का स्मार्टफोन है।  सैलकाॅन विन 400 में 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है तथा यह 1.3 स्नैपड्रेगन क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है। डुअल सिम (Dual Sim) सपोर्ट के साथ फोन में 3जी नेटवर्किंग (3G Networking) की सुविधा दी गई है। माइक्रोमैक्स की विंडोज फोन में दस्तक वहीं फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश (LED Flash) सहित 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। साथ ही वीडियो काॅलिंग (Video Calling) के लिए 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। सैलकाॅन विन 400 में मैमोरी के लिए 512 एमबी रैम तथा 4जीबी इंटरनल मैमोरी के अलावा 32 जीबी एक्सपेंडेबल डाटा भी स्टोर किया जा सकता है।  सेलकाॅन ने उतारा मिलेनियम सीरीज में इपिक क्यू550 क्नेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में ब्लूटूथ (bluetooth), वाईफाई (wifi), जीपीएस (GPS), एज (EDGE) और यूएसबी (USB) उपलब्ध हैं। भारतीय ब

जीनियस ने लाॅन्च किए दो स्टाइलिश पावर बैंक

यदि आप अपने स्मार्टफोन (Smartphone) और टैबलेट (Tablet) के लिए पावर बैंक (Power Bank) लेने के बारे में सोच रहे हैं तो जीनियस (Genius) कुछ खास पावर बैंक लेकर आया है।  जीनियस द्वारा बाजार में उतारे गए यह पावर बैंक बेहतरीन पावर बैकअप देने के अलावा दिखने में काफी आकर्षक व हल्के वजन के हैं।  कंपनी द्वारा लाॅन्च किए गए ईसीओ-यू625 (ECU-U625) और ईसीओ-यू925 (ECU-U925) में 6000 एमएएच तथा 9000 एमएएच की बैटरी दी गई है। ईसीओ-यू625 में एक यूएसबी पोर्ट (USB Port) शामिल है वहीं ईसीओ-यू925 में आप एक साथ दो डिवाइस मोबाइल और टैबलेट चार्ज कर सकते हैं।  आईबॉल का माईफाई राउटर कम पावर बैंक दोनों ही पावर बैंक को तीव्र गति से चार्ज किया जा सकता है। काले व सिल्वर रंग में उपलब्ध् इन डिवाइस के साथ एक साल की वारंटी भी दी गई है। भारतीय बाजार में ईसीओ-यू625 की कीमत 3,000 रुपए तथा ईसीओ-यू925 की कीमत 4,200 रुपए है।  

शियाओमी रेडमी नोटः छोटे बजट का बड़ा फोन

Video Review:- Xiaomi Redmi Note शियाओमी वही कंपनी है जिसने आॅन लाइन स्टोर फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर दो फोन एमआई3 और रेडमी 1एस को भारतीय बाजार में पेश किया था। दोनों फोन हाथो-हाथ बिक गए। अब कंपनी ने बड़ी स्क्रीन के साथ शियाओमी रेडमी नोट को पेश किया है। क्या यह फोन भी उसी कहानी को दुहरा पायेगी। फोन के फीचर और ताकत के बारे में हमें बाद में बात करेंगे लेकिन सबसे पहले बात करते हैं इसके लुक की। आइए देखते हैं इस फोन का एक झलकः- Xiaomi Redmi Note  Full phone specifications आकारः   154 x 78.7 x 9.5  एमएम वजनः  199 ग्राम मैमोरीः  8जीबी, माइक्रोएसडी बैटरीः  ली-पो 3,200 एमएएच स्क्रीनः  5.5 इंच, कपैसिटिव चिपसेट:  मीडियाटेक  MT6592 सीपीयू:   ओक्टाकोर  1.4/1.7 GHz ब्लूटूथ:  हां वाईफाईः  हां फोनबुक क्षमताः  शेयर्ड जीपीआरएस:  हां 3जीः  हां कैमराः  20.7 मेगापिक्सल सेकंडरी  कैमराः .5.0 मेगापिक्सल कीमतः  ( 3जी संस्करण)   8,999 रुपए             ( 4जी संस्करण)   9,999 रुपए

इंटेल चिपसेट के साथ माइक्रोमैक्स का कैनवस टैबलेट लॉन्च

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) ने इंटेल से साझेदारी कर भारतीय उपभोक्ताओं को हाई-परर्फोमेंस (High-Performance) वाले डिवाइस उपलब्ध कराने की घोषणा की है।  इस श्रेणी में माइक्रोमैक्स ने पहला इंटेल आधारित डिवाइस कैनवस टैब पी666 (Micromax canvas Tab P666) लाॅन्च किया है। माइक्रोमैक्स कैनवस पी666 में 1.2 गीगाहर्ट्ज के साथ इंटेल प्रोसेसर (Intel Processor) का उपयोग किया गया है। माइक्रोमैक्स डिवाइस पर बीएसएनएल देगा मुफ्त डाटा वहीं डिवाइस में 800x1200 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 8.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है। डिवाइस के अन्य तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो यह एंडराॅयड 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित है तथा वजन मात्र 310 ग्राम है। माइक्रोमैक्स कैनवस पी666 टैबलेट में फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल रियर तथा 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। माइक्रोमैक्स ने लाॅन्च किया नया आॅनलाइन ब्रांड ‘यू’ डिवाइस में 7.9 एमएम की स्लिक ग्लोसी बाॅडी (Slik Glossy Body) है जो दिखने मेें काफी आकर्षक है। मैमोरी के लिए 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त 32

ये फोन देंगे माइक्रोसाॅफ्ट लुमिया 535 को टक्कर

बेहतर स्पेसिफिकेशन और शानदार डिजाइन के साथ लाॅन्च लुमिया 535 को भारत में लाॅन्च तो कर दिया गया लेकिन इस फोन से टक्कर लेने के लिए कई फोन पहले से मौजूद है। खास कर एंडराॅयड फोन जो आज हर बजट में विंडोज फोन पर मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। असूस जेलफोन 5 असूस जेनपफोन 5 में 5.0 इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। फोन में 1.6 गीगाहट्र्ज इंटेल एटाॅम डुअलकोर प्रोेसेसर है। एप्प्ल आईफोन की तरह इसमें 64 बिट्स प्रोसेसर दिया गया है जो तेज प्रोसेसिंग व मल्टीटास्किंग का भरोसा दिलाता है। फोन में 2 जीबी रैम मैमोरी दी गई और इंटरनल मैमोरी 8 जीबी की है। हालांकि इसमें उपभोक्ता के लिए सिर्फ 5 जीबी ही उपलब्ध है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में दो जीएसएम नेटवर्क सपोर्ट है। असूस जनेफोन 5 को एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.3 पर पेश किया गया था लेकिन फिलहाल यह एंडराॅयड 4.4 किटकैट पर उपलब्ध है। कंपनी ने इसे जेन यूआई से लैस किया है। फोन में 8.0 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। कीमत रु.-  9,999 मोटोरोला मोटो जी नए माइक्रोसाॅफ्ट लुमिया 535 का सबसे बड़ा प्रतियोगी है मोटोरोला मोटो जी का पुराना

जोलो ने की कुछ डिवाइस की कीमत में कटौती

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जोलो (Xolo) ने बेहतरीन डिवाइस लगातार पेश कर रही हैै। हाल ही में कंपनी वुडन टच का स्मार्टफोन क्यू 1020 (Xolo Q1020) लाॅन्च किया है वहीं शानदार फीचर से लैस क्यू1010आई (Xolo Q1010i) भी लाॅन्च किया था।  इसी के बीच कंपनी ने अपने कुछ डिवाइस की कीमत में भी कटौती की है जिनमें हाल ही में लाॅन्च किया गया डिवाइस क्यू1010 आई भी शामिल है। जहां इस फोन को 10,999 रुपए में लाॅन्च किया गया था वहीं अब इसकी कीमत कम होकर 9,999 रुपए हो गई है। क्यू1010आई में 8.0 मेगापिक्सल रियर तथा 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।  इसके अतिरिक्त जोलो ओपस एचडी (Opus HD) की कीमत 9,499 से घटकर 8,499 रुपए है वहीं जोलो क्यू700एस (Q700S) अब 7,199 रुपए में मिलेगा जो कि पहले 7,799 रुपए में उपलब्ध था। वुडन डिजाइन के साथ आया जोलो क्यू1020  कम कीमत में उपलब्ध होने वाले डिवाइस में जोलो क्यू500एस आईपीएस (Q500S IPS) भी है जो 5,999 की बजाय अब 5,499 में मिलेगा। वहीं जोलो ए500एस लाइट (Q500s lite) 4,999 से घटकर अब 4,499 रुपए में प्राप्त होगा।  इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस ल

प्रिंट पर दिखेगा डिजिटल कंटेंट

Apps Review आॅग्यूमेंटेंड रियालिटी को अगर मोबाइल फोन का जादू कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा। आम इनसान के लिए समझ से परे है यह तकनीक। कैमरा जिस चीज पर रखो वह उसके बारे में जानकारी देता है। कैमरा जिधर घूमते हैं वह उसके आस-पास के रेस्टोरेंट, एटीएम और शाॅपिंग स्थान से संबंधित जानकारी प्रदान कर देता है। परंतु अब यह जादू एक नया खेल दिखाने वाला है। इसके माध्यम से किसी तस्वीर को स्कैन कर कैमरा गाने सुनाएगा और वीडियो दिखाएगा। इतना ही नहीं, आपको यह आॅन लाइन शाॅपिंग भी कराएगा। हाल में ब्लिपर एप्लिकेशन को भारत में लाॅन्च किया गया है। आॅग्यूमेंटेंड रियालिटी फीचर पर  आधारित यह एप्लिकेशन कई खासियतों से लैस है। साधरणतः यह एक ब्राउजर है। इसे आॅन कर जैसे ही आप किसी तस्वीर या किसी कोड पर कैमरा रखते हैं यह उसे स्कैन कर उससे संबंधित कई चीजों को आपके सामने पेश करता है। इतना ही नहीं, साधरण फोन पर भी यह तस्वीरों को 3डी माध्यम से प्रदर्शित करता है।  जैसे आप पेप्सी के कैन या हेंज टोमाटो कैचप को स्कैन करते हैं तो उससे संबंधित जानकारी के अलावा कई अलग तरह के आॅडियो-वीडियो भी आपके फोन पर उ

जियोनी ईलाइफ एस5.1 भारत में लाॅन्च

विश्व का पहला और सबसे पतला स्मार्टफोन लाॅन्च करने वाली कंपनी जियोनी (Gionee) इस श्रेणी में एक और स्लिम फोन ईलाइफ एस5.1 (Elife S5.5) लाॅन्च किया है। भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत 18,999 रुपए है। वैसे हाल ही ओपो ने भी विश्व का अत्यधिक स्लिम फोन ओपो आर 5 लाॅन्च किया था जो कि 4.85 एमएम पतला है।  दुनिया का अत्यधिक पतला स्मार्टफोन ‘ओपो आर5’ जियोनी ईलाइफ एस 5.1 में 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.8 इंच का एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। जो कि काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित यह फोन 1.7 गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। जियोनी ने लाॅन्च किया विश्व का सबसे स्लिम फोन जियोनी ईलाइफ एस5.1 में फोटोग्राफी के लिए 8.0 मेगापिक्सल रियर तथा 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 16 जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का भी उपयोग किया जा सकता है। जियोनी ईलाइफ एस5.1 में पावर बैकअप के लिए 2100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

माइक्रोसाॅफ्ट लुमिया 535 लाॅन्च, कीमत-9,199 रुपए

माइक्रोसाॅफ्ट (Microsoft) ने नोकिया (Nokia) का ब्रांड हटाकर लुमिया (Lumia) सीरीज पर माइक्रोसाॅफ्ट होने की पहले ही घोषणा कर दी थी। अब कंपनी ने इस श्रेणी में पहला माइक्रोसाॅफ्ट ब्रांड का फोन लुमिया 535 (Lumia 535)  लाॅन्च कर दिया है।   नोकिया छोड़ माइक्रोसॉफ्ट का हुआ लुमिया विंडोज आॅपरेटिंग 8.1 (Windows 8.1) पर आधारित लुमिया 535 में डुअल सिम (Dual Sim) सपोर्ट दिया गया है। माइक्रोसाॅफ्ट लुमिया 535 में 960x540 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का डिसप्ले है तथा 1.2 गीगाहर्टज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है।  फोन के अन्य तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो फोन का वजन मात्र 146 ग्राम है तथा 1 जीबी रैम है। इसके अतिरिक्त 8 जीबी इंटरनल मैमोरी भी उपलब्ध है वहीं एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा के लिए माइक्रोएसडी का उपयोग कर 128 जीबी डाटा स्टोर किया जा सकता है। साथ ही फोन में 15 जीबी मुफ्त क्लाउड स्टोरेज (Free Cloud Storage) उपलब्ध हैं।  फोन में फोटोग्राफी के लिए वाइल्ड एंगल (Wild Angle) के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर व फ्रंट कैमरे मौजूद हैं। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए वाई

इनोवेटिव डिजाइन के साथ असूस पैडफोन मिनी लाॅन्च

स्मार्टफोन बाजार में उपभोक्ताओं के बीच धूम मचाने वाली कंपनी असूस (Asus) ने पैडफोन मिनी (Padfone Mini) लाॅन्च किया है।  इस टू इन वन डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत इसका डिजाइन है जो कि बेहद ही आकर्षक और खास है। पैडफोन मिनी में खास बात है कि इसे टैबलेट (Tablet) के रूप में उपयोग करने के अलावा फोन (Smartphone) के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है।  डिवाइस एंडराॅयड 4.3 जेलीबीन (Android) पर आधारित है तथा पैड (Pad) में फिट होने के बाद इस टैबलेट का डिसप्ले 1280x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 7.0 इंच का डिसप्ले है। वहीं फोन में 800x480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का डिसप्ले है। डिवाइस में 8जीबी इंटरनल मैमोरी के अलावा 64 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।  MOBILE REVIEW: असूस जेनफोन 5, कीमती नहीं, बेशकीमती फीचर फोटोग्राफी के लिए पैडफोन मिनी में 8.0 मेगापिक्सल रियर तथा 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है। डिवाइस की कुल बैटरी 3270 एमएएच की है जो कि बेहतर पावर बैकअप देने में सक्षम है। पांच आकर्षक रंगों में उपलब्ध असूस पैडफोन मिनी कीमत 15,999 रुपए

वडोज 10: दस का दम

एप्पल ने आईओएस 8 का प्रदर्शन कर दिया था और गूगल ने भी एंडराॅयड एल संस्करण की जानकारी दे दी थी। अब बारी थी माइक्रोसाॅफ्ट (Microsoft)  की। काॅर्पोरेट जगत से लेकर आम उपभोक्ता तक सभी नजरें गड़ाए हुए थे कि कंपनी इस बार क्या नया करने वाली है। इससे पहले माइक्रोसाॅफ्ट विंडोज 8 और विंडोज 8.1 का प्रदर्शन कर चुकी थी जो अपने पुराने संस्करण से काफी अलग था।  पूरा आॅपरेटिंग ही बदल गया था और यूजर इंटरफेस बिल्कुल नया था। ऐसे में इस बार बहुत ज्यादा बदलाव के बारे में नहीं सोच रहे थे लेकिन कुछ अच्छे तब्दील की तो आशा थी। वहीं नाम को लेकर भी संशय था। लोग आस लगाए बैठे थे कि विंडोज 8 के बाद विंडोज 9 देखने को मिलेगा परंतु माइक्रोसाॅफ्ट ने कैलिफोर्निया में आयोजित एक समारोह के दौरान सीधा विंडोज 10 दिखाया।  IOS 8 की आठ ताकत फिलहाल विंडोज 10 ( Windows 10 ) लाॅन्च नहीं किया गया है सिर्फ प्रोग्रामर और डेवलपर के लिए इसे प्रदर्शित किया गया है। यह आॅपरेटिंग अगले साल तक उपलब्ध हो पाएगा। लेकिन लाॅन्च से पहले आप भी जान लें कि क्या है विंडोज 10 में खास। 1 स्टार्ट मेन्यू   सबसे पहले तो आपको यह ज