Skip to main content

Posts

Mobile Review: सैमसंग गैलेक्सी नोट ऐज

Mobile Review: Samsung Galaxy Note Edge ऐज स्क्रीन के साथ नया नोट। स्मार्टफोन (Smartphone) के आने से फोन के फीचर में तो रोज कुछ नया देखने को मिलता है लेकिन डिजाइन के मामले में फोन थोड़े निरस हो गए हैं। स्क्रीन बड़ी हो या छोटी साइड में दो हार्डवेयर बटन और स्क्रीन के नीचे तीन या चार टच बटन उपलब्ध होते हैं।  हालांकि पिछले साल सैमसंग (#Samsung) और एलजी (#LG) द्वारा कुछ नई कोशिशें देखने को मिली थी। सबसे पहले सैमसंग (#Samsung) ने कर्व स्क्रीन (#curv) के साथ फोन को पेश किया था। यह फोन भारत में तो उपलब्ध नहीं हुआ लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुछ देशों में उपलब्ध था।  सैमसंग (#Samsung) के बाद एलजी (#LG) ने भी कर्व स्क्रीन के साथ फोन को ऊतारा और इस फोन को भारत में पेश किया गया। जी फ्लैक्स (LG G Flex)) नाम से उपलब्ध इस फोन की स्क्रीन कर्व थी। इसके बाद आशा थी कि इस दिशा में कुछ और नया देखने को मिलेगा।  शियाओमी एमआई4: क्या फिर से सेकेंडो में बिकेगा शियाओमी का यह फोन? लगभग एक साल बाद सैमसंग ने फिर से एक बेहतरीन प्रयोग के साथ स्मार्टफोन को भारत में उतारा है। कंपनी ने अपन
Recent posts

सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड मैक्स लाॅन्च, कीमत-15,990 रुपए

विश्व की लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारतीय बाजार में गैलेक्सी सीरीज का नया स्मार्टफोन ग्रांड मैक्स लाॅन्च किया है।  आॅनलाइन शाॅपिंग की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए सैमसंग ने स्नैपडील (Snapdeal) से साझेदारी की है। जिसके बाद गैलेक्सी ग्रांड मैक्स (Galaxy Grand Max) केवल ईकाॅमर्स साइट स्नैपडील पर ही उपलब्ध होगा। जहां उपभोक्ता इसे 15,990 रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते हैं।  लावा ने लाॅन्च किया आइरिस फ्यूल 20, कीमत-5,399 रुपए सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड मैक्स के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 1080x1920 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.5 इंच का सुपर एमोलेड (supar amoled) फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (android kitkat) आधारित गैलेक्सी ग्रांड मैक्स में डुअल सिम सपोर्ट उपलब्ध है।  यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (quadcore processor) पर कार्य करता है तथा 1.5 जीबी रैम दी गई है। गैलेक्सी ग्रांड मैक्स में 16 जीबी इंटरनल मैमोरी है इसके अलावा उपभोक्ता माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 64 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं।  एच

लावा ने लाॅन्च किया आइरिस फ्यूल 20, कीमत-5,399 रुपए

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) ने आइरिस फ्यूल 20 बाजार में उतारा है जो कि कम बजट में भी शानदार बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। भारतीय बाजार में फोन की कीमत 5,399 रुपए है। जियोनी मैराथन एम3 बेहतरीन बैटरी बैकअप के साथ लावा आइरिस फ्यूल 20 (Lava Iris Fuel 20) में 4,400 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो कि कंपनी के अनुसार 2जी नेटवर्क पर 42 घंटे का टाॅकटाइम, 13 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम तथा 35 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है।  लावा आइरिस फ्यूल 20 में 854x480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android 4.4 kitkat) पर आधारित यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है तथा 512 एमबी रैम दी गई है।  फोन में 4जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। लावा आइरिस फ्यूल 20 में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश (LED Flash) के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। भारत में सैमसंग को पीछे छोड़ माइक्रोमैक्स सबसे आगे

शियाओमी एमआई4: क्या फिर से सेकेंडो में बिकेगा शियाओमी का यह फोन?

Mobile Review: Xiaomi mi4 पिछले एक साल के दौरान भारत में शियाओमी (#Xiaomi) नाम जितना चर्चा में रहा है शायद उतना नाम किसी अन्य मोबाइल ब्रांड ने कमाया हो। हालांकि शियाओमी के फोन सिर्फ आॅन लाइन स्टोर पर ही उपलब्ध हैं लेकिन इसकी चर्चा हर जगह हो रही है। एमआई 3 हो या रेडमी वन एस या फिर रेडमी नोट 4जी सभी फोन के प्रति उपभोक्ताओं ने भरपूर उत्साह दिखाया। अब बारी है शियाओमी एमआई4 (#Xiaomi mi4) की। चीन में तहलका मचाने के बाद यह फोन अब भारत (India) में उपलब्ध है। क्यों खरीदें क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट पर आधारित इस फोन में दो जीबी की रैम मैमोरी है। फोन में 5.0 इंच का फुल एचडी स्क्रीन बेहतर डिसप्ले का भरोसा दिलाते हैं। क्यों न खरीदें शियाओमी मी4 में 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी है और आपको इसी पर निर्भर रहना होगा। इसमें कार्ड सपोर्ट नहीं है। इसके अलावा 4जी कनेक्टिविटी भी नहीं मिलेगी   । एप्पल स्टाइल शियाओमी मी4 (Xiaomi mi4) एक काॅम्पैक्ट और स्टाइलिश फोन है लेकिन फोन के डिजाइन को देखने के बाद आप यह नहीं कह सकते कि यह नया है। इससे पहले हम एप्पल (#Apple) और सैमसंग (#Samsun

एचटीसी डिजायर 526जी प्लस स्नैपडील पर लाॅन्च

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने डिजायर सीरीज में एक और स्मार्टफोन शामिल करते हुए डिजायर 526जी प्लस लाॅन्च किया है। किंतु कंपनी ने इस फोन को एक्सक्लूजिलवी ईकाॅमर्स साइट स्नैपडील (Snapdeal.com) पर लाॅन्च किया है। यानी उपभोक्ता इसकी खरीददारी आॅनलाइन ही कर सकते हैं। एसर टू इन वन टैबलेट अमेजन पर उपलब्ध् कीमत-19,999 रुपए एचटीसी डिजायर 526जी प्लस (HTC Desire 526G Plus) एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित है तथा यह फोन 1.7 गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 540x960 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.7 इंच का डिसप्ले दिया गया है तथा फोन का वजन 154 ग्राम है।  एचटीसी डिजायर 526जी प्लस में फोटोग्राफी के लिए आॅटोफोकस (Auto Focus) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है। साथ ही फोन में उपलब्ध 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के माध्यम से वीडियो काॅलिंग का भी आनंद लिया जा सकता है।  भारत में सैमसंग को पीछे छोड़ माइक्रोमैक्स सबसे आगे फोन में उपलब्ध अन्य कैमरा फीचर्स जियो टैगिंग और एलईडी फ्लैश (LED Flash) का उपयोग कर फोटोग्राफी को और भी बेहतर किया जा सकता है। एचट

सैमसंग गैलेक्सी एस 3 नियो अब 12,499 रुपए में

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने कुछ समय पहले गैलेक्सी सीरीज में बेहतरीन स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 3 नियो (Samsung Galaxy S3 Neo) बाजार में उतारा था। फोन को 26,999 रुपए के साथ लाॅन्च किया गया था। किंतु अब कंपनी द्वारा फोन की कीमत में कटौती की गई है। सैमसंग गैलेक्सी एस 3 नियो लाॅन्च, कीमत-26,200 अब उपभोक्ता इस फोन को मात्र 12,499 रुपए में खरीद सकते हैं। लेकिन सुविधा केवल ईकाॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीददारी पर ही उपलब्ध होगी। साथ ही कंपनी की आॅफिशियली साइट सैमसंग इंडिया (Samsung India) पर इस फोन की कीमत 15,900 रुपए है।  सैमसंग गैलेक्सी एस 3 नियो के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.8 इंच सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है तथा डुअल सिम (dual Sim) के साथ 2जी व 3जी की सुविधा मौजूद है।  भारत में सैमसंग को पीछे छोड़ माइक्रोमैक्स सबसे आगे सैमसंग गैलेक्सी एस 3 नियो में फोटोग्राफी के लिए 8.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं फोन मेें दिए गए 1.9 मेगापिक

इंटेक्स एक्वा 5एक्स लाॅन्च, कीमत-3,990 रुपए

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स (Intex) ने एक्वा सीरीज में एक और फोन को शामिल करते हुए इंटेक्स एक्वा 5एक्स बाजार में उतारा है। जो कि कंपनी की आॅफिशियली साइट पर स्पेसिफिकेशंस के साथ मौजूद है।  इंटेक्स एक्वा 5एक्स (Intex Aqua 5X) में 3जी नेटवर्किंग की सुविधा उपलब्ध है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित इंटेक्स एक्वा 5एक्स में 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है।  इंटेक्स एक्वा डिजायर लाॅन्च, कीमत-5,520 रुपए डुअल सिम (dual sim) सपोर्ट के साथ यह फोन 1 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में मैमोरी के लिए 256 एमबी रैम तथा 14 एमबी आंतरिक स्टोरेज उपलब्ध है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।  इंटेक्स एक्वा 5एक्स में 2.0 मेगापिक्सल रियर तथा वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए 1300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 180 घंटे का स्टैंडबाय टाइम तथा 3-4 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है।  एसर टू इन वन टैबलेट अमेजन पर उपलब्ध