Skip to main content

मोबाइल एप्लीकेशन: बी माई वैलेंटाइन

प्यार से प्यारे तुम हो सनम...

मोहब्बत के परवानों का सबसे बड़ा त्योहार वैलेंटाइन डे दस्तक देने ही वाला है। और फिर आपके सामने वही परेशानी आन पड़ी है कि इस बार इसे कैसे सेलिब्रेट करें। फूल और उपहारों का तो सिलसिला चलता ही रहेगा, लेकिन मैं आपको बता रहा हूं सबसे सस्ता और टिकाऊ तरीका। तकनीक का जमाना है तो मोबाइल का सहारा लो। आप यही कहोगे कि एसएमएस तो कई सालों से कर रहा हूं लेकिन भाई मैं भी कहता हूं कि एसएमएस के दिन लद गए। अब तो मोबाइल से कार्ड और उपहार भेजो और कहो बी माई वैलेंटाइन (#Be My Valentine)।

बी माई वैलेंटाइन मोबाइल से वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने का एक बेहतर एप्लिकेशन (Application) है। वैलेंटाइन डे (Valentines Day) पूरे सप्ताह सेलिब्रेट किया जाता है और हर दिन की अगल अहमियत है। ऐसे में आपके सामाने सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि किस दिन में क्या होता है भूल जाते हैं। परंतु यह एप्लिकेशन न आपको बताएगा कि कैसे शुरुआत होती है और कहां अंत होगा बल्कि उससे सम्बंधित कार्ड और मैसेज भी आपको मिलेंगे।

एप्लिकेशन में प्रपोज डे के लिए अलग तरह के कार्ड और मैसेज हैं जबकि किस डे के लिए अलग कार्ड और मैसेज। इसी तरह आपको स्पेशल, हर्ट और स्विट के लिए भी अलग तरह के कार्ड व मैसेज मिलेंगे।
एप्लिकेशन में दिए गए कार्ड और मैसेज को आप चाहें तो ईमेल कर सकते है अन्यथा मैसेज से भी भेज सकते हैं। सबसे अच्छी बात कही जा सकती है कि कार्ड और मैसेज की संख्या इतनी है कि शायद आपको किसी दुकान पर भी न मिले।

हां, कमी कही जा सकती है कि मैसेज सिर्फ इंग्लिश में उपलब्ध हैं। हिंदी सहित अन्य भाषाओं में होते तो ज्यादा बेहतर कहा जाता। वहीं कार्ड और मैसेज के अलावा इसमें फेसबुक शेयर और वैलेंटाइन गेम होता तो और बेहतर कहा जा सकता था।

बावजूद इसके कलेक्शन इतने अच्छे हैं कि आपको पसंद आएगा। एप्लिकेशन को विंडोज फोन (Windows Phone 8) के लिए एप्स स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा साकता है।
http://www.windowsphone.com/en-us/store/app/be-my-valentine/0a62076e-496e-4947-8d65-df59e7ac11da

Comments

Popular posts from this blog

ब्लैकबेरी उपभोक्ताओं के लिए आइडिया का आॅफर

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी (Blackberry) के उपभोक्ता अब टेलीकाॅम कंपनी आइडिया (idea) द्वारा 1 जीबी डाटा (Data) प्राप्त कर सकते हैं। किंतु यह सुविधा केवल ब्लैकबेरी ओएस 7 (Blackberry os 7) के उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध होगी।  जो ब्लैकबेरी ओएस 7 उपभोक्ता आइडिया पोस्टपैड (idea postpaid) कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं वह इस आॅफर के अंतर्गत 2जी प्लान (2G plan) पर 1 जीबी डाटा उपयोग कर सकते हैं। जिसके लिए हर महीने 83 रुपए का भुगतान करना होगा तथा इसके वार्षिक रेंटल प्लान (rental plan) की कीमत 999 रुपए है।  ब्लैकबेरी उपयोगकर्ता आइडिया पोस्टपैड के इस प्लान का साधारण एसएमएस (SMS) द्वारा अपने डिवाइस पर एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए केवल ‘ACT999ARP’   टाइप कर 12345 पर भेजना है। अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।  http://www.mymobile.co.in/news/blackberry-idea-offers-1gb-data-plan-rs-83/

मोबाइल डाटा ट्रांसफर का आसान तरीका

जब आप पुराने फोन हटाकर नया फोन लेते हैं तो आपको सबसे ज्यादा चिंता डाटा की होती है। कैसे उसे नए पफोन में ट्रांसफर किया जाए। एक फोन से दूसरे फोन में डाटा ट्रांसफर के आसान तरीके बता रहे हैं मुकेश कुमार सिंह। वह जमाना चला गया जब अपने फोन को दिखाकर लोग यह कहते थे कि देखो मेरा यह फोन सात सालों से चल रहा है। यह मेरा पहला फोन है और आज भी सही काम कर रहा है। परंतु आज हर छह माह में लोग फोन बदलना चाहते हैं। आज छह माह से साल भर में फोन खराब होने लगते हैं या उपभोक्ता उनसे बोर हो जाता है या पिफर नई तकनीक के आने की वजह से उपभोक्ता पुराने फोन के बजाय नई तकनीक का उपयोेग करना चाहता है। क्वालिटी के मामले में फोन आज भी कम नहीं हैं लेकिन फोन का उपयोग इस कदर बढ़ गया है कि सालों साल चलना मुश्किल हो जाता है।  पुराने ब्लैक एंड व्हाइट फोन आज भी आपको चालू अवस्था में मिल जाएंगे। क्योंकि उस फोन से सिर्फ काॅल या मैसेज ही तो करना होता था। परंतु उन्हें यदि कहा जाए कि आपके फोन में डाटा कितना है और डाटा को किसी दूसरे फोन में ट्रांसफर करके दिखाएं तो असली स्थिति का अहसास होगा। फोन में काॅन्टेक्ट और मैसेज के अला

शोले 2013

मोबाइल जगत रामगढ़ है और यह साल शोले तो जरा सोचिए कि इस वर्ष लांच होने वाले कौन से फोन किसकी भूमिका में होंगे। कोई गब्बर बनकर किसी की खुशियों में आग लगा रहा होगा तो कोई ठाकुर की तरह ही भौंह चढ़ाकर बदला लेने की बात कर रहा होगा। हो-हल्ला और गर्माहट से भरे इस साल के अंत में माय मोबाइल बैनर तले पेश है शोले 2013   ‘अब तेरा क्या होगा कालिया’ पर्दे पर जब यह डायलाग अमजद खान ने अपने डरावने अंदाज में बोला तो पूरा सिनेमा हाल सिहर उठा। धर्मेन्दर  ने जब कहा कि ‘बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना’ तो पूरा हाल एक बार जोश से भर उठा। एके हंगल का डायलाग ‘इतना सन्नाटा क्यों है भाई’ से हर ओर मायूसी छा गई। कुछ ऐसा ही जलवा है फ़िल्म शोले का। आज भी भारतीय फ़िल्म  इतिहास की सबसे हिट फ़िल्म में शोले गिनी जाती है। हर किरदार एक अलग छाप छोड़ता है, हर डायलाग यादगार है और हरेक सीन आज भी नजर के सामने घूमता है। अमिताभ से लेकर असरानी तक हर किसी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।  आप यही सोच रहे होंगे कि मोबाइल स्तम्भ जनाब शोले की बातें क्यों बघार रहे हैं। तो आपको बता दूं कि मोबाइल जगत का यह सा