Skip to main content

MWC 2014:- आखिरी सलाम

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile world congress 2014) खत्म हो चुका है, पिछले दो सालों से एमडब्ल्यूसी में कुछ खास नहीं हो रहा था। किंतु इस साल यह अपने पूरे शबाब में नजर आया और जहां सैमसंग ने अपना बेहतरीन डिवाइस गैलेक्सी एस5 प्रदर्शित किया वहीं नोकिया, एलजी, एचटीसी जैसी कई नामी गिरामी कंपनियां भी पूरे जोश में नजर आईं। कई महत्वपूर्ण डिवाइस से लोगों को रू-ब-रू कराया गया। हम यहां संक्षिप्त में आपको मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश हुए स्मार्टफोंस की जानकारी दे रहे हैं।  

नोकिया:- बर्सिलोना में चले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नोकिया ने पांच फोन का प्रदर्शन किया। इनमें दो बजट फोन हैं जिन्हें स्मार्टफोन के समान फीचर से लैस किया गया है। 

वहीं तीन एंडराॅयड फोन (Android phone) भी शामिल है। नोकिया द्वारा पेश किए गए एंडराॅयड फोन को नोकिया एक्स (Nokia X), नोकिया एक्स प्लस (Nokia X+) और नोकिया एक्सएल (Nokia XL) नाम दिया गया है तथा तीनों फोन डुअल सिम आधारित है।

 नोकिया एक्स और नोकिया एक्स प्लस में लगभग समान फीचर्स का उपयोग किया गया है। दोनों फोंस में 400x800 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 4.0 इंच की स्क्रीन है। 1 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन एस4 प्रोसेसर पर आधारित है। दोनो ही फोनों में 4जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी का उपयोग किया जा सकता है तथा पावर बैकअप के लिए 1500 एमएएच बैटरी दी गई है।

नोकिया एक्सएल में 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 5.0 इंच का डिसप्ले है। मैमोरी स्टोरेज के लिए 768 एमएबी रैम तथा 5.0 मैगापिक्सल कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

कंपनी ने नोकिया 220 (Nokia 220) और नोकिया आशा 230 (Nokia Asha 230) को प्रदर्शित किया। नोकिया 220 की कीमत जहां 2,500 रुपए के आस-पास होने की संभावना है जबकि आशा 230 की कीमत 3,800 रुपए के आस-पास हो सकती है। 

दोनों ही फोन डुअल सिम आधारित है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि कम बजट के फोन में भी फेसबुक और इंटरनेट इंटीग्रेश्न मिलेगा। 

नोकिया 220 में 2.4 इंच का एलसीडी डिसप्ले है। फोन में 2.0 मैगापिक्सल कैमरा तथा माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी तथा कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए माइक्रो यूएसबी, ब्लूटूथ तथा 2जी इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है। 

इसी के साथ आशा सीरीज में पेश किया गया आशा 230 में 240x320 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 2.8 इंच का डिसप्ले है। फोन में फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विट्रर, लाइन और वीचैट जैसे प्रचलित एप्लिकेशन प्रीलोडेड हैं।


असूस:- एमडब्ल्यूसी में असूस (asus) ने एलटीई (LTE) आधारित फोनपैड7 के अतिरिक्त पैडफोन सीरीज के भी फोन प्रदर्शित किए। असूस द्वारा पेश किए फोनपैड7 (fonepad7) में 7.0 इंच का फैबलेट है जिसमें की एचडी आईपीएस स्क्रीन है।  

वहीं एलटीई कनेक्टिविटी के माध्यम से तेज गति से इंटरनेट का उपयोग करने के साथ ही बिना किसी रूकावट के विडियों या म्यूजिक आदि भी भेजे जा सकते हैं।

असूस द्वारा पेश किए गए जेनफोन (Zenfone) सीरीज में भी स्मार्टफोन प्रदर्शित किया है जिन्हें जेनफोन 4, जेनफोन 5 और जेनफोन 6 नाम दिया गया है। 

सभी जेनफोन माॅडल में स्क्रीन को स्क्रैच आदि से बचाने के लिए कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है। 

जेनफोन 5 में 5.0 इंच का आईपीएस एचडी डिसप्ले दिया गया है। जेनफोन 6 में 6.0 इंच के एचडी आईपीएस डिसप्ले के अलावा बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए 13.0 मैगापिक्सल कैमरा दिया गया है। 

कंपनी ने एमडब्ल्यूसी के दौरान फोनपैड मिनी तथा फोनपैड भी प्रदर्शित किए। फोनपैड मिनी में जहां पावरफुल इंटेल एटोम जेड2560 प्रोसेसर के साथ इंटेल हाइपर थ्रेडिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।


वहीं पैडफोन (padfone) में 5.0 की फुलएचडी डिसप्ले है। तेज गति से कार्य के लिए एलटीई कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। यह स्मार्टफोन क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 800 और क्वाडकोर 2.2 गीगाहर्ट्ज पर आधारित है। इसमें 13.0 मैगापिक्सल कैमरा भी दिया गया है। 



एचटीसी:- एचटीसी (#HTC) वन की उपलब्धि को देखते हुए कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में डिजायर 816 को प्रदर्शित किया है। एचटीसी डिजायर 816 में 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 5.5 इंच एचडी डिसप्ले है। 

इस फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्नैपड्रेगन 400 एसओसी प्रोसेसर का उपयोग किया गया तथा 1.5 जीबी रैम तथा 8जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है जो कि 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट के साथ सबसे अधिक एक्सपेंडेबल मैमोरी की क्षमता रखता है।

फोन में 13.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा तथा 5.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। एचटीसी डिजायर 816 का वजन 165 ग्राम है। पावर बैकअप के लिए 2600 एमएएच बैटरी दी गई है। साथ ही कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए एलटीई और एचएसपीए प्लस दिए गए हैं। यह फोन काले, सफेद, लाल, पीले व पर्पल रंगों में उपलब्ध होगा। 

सैमसंग:- साल की शुरूआत से ही कयास लगाया जा रहा था कि सैमसंग (#Samsung) इस वर्ष गैलेक्सी एस5 (Galaxy S5) को लाॅन्च करेगा और कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इस फोन का प्रदर्शन भी कर दिया। 

फोन के प्रदर्शन के साथ सैमसंग ने यह भी घोषणा की है कि 11 अप्रैल तक भारत समेत 150 देशों में उपलब्ध होगा। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है। एस सीरीज का यह नया डिवायस कई खासियतों से लैस है।

सैमसंग के इस नए डिवायस में 5.1 इंच की स्क्रीन दी गई है जबकि गैलेक्सी एस4 में 5.0 इंच की स्क्रीन थी। हलांकि एस4 की तरह गैलेक्सी एस5 में भी 1080x1920 पिक्सल रेजल्यूशन की सुपर एमोलेड स्क्रीन है। कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड (corning gorilla glass 3) इस फोन का स्क्रीन रगड़ व धूल अवरोधक है।

सैमसंग गैलेक्सी एस5 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और यह 4के वीडियो रिकाॅर्ड करने में सक्षम है। इसके अलावा फोन को एस हेल्थ जैसे फिटनेस एप्स से लैस किया गया है। 16 और 32 जीबी मैमोरी माॅडल के साथ उपलब्ध है और इसमें 2 जीबी की रैम दी गई है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट आधारित इस डिवायस को भी गैलेक्सी एस4 की तरह दो प्रोसेसर संस्करण में लाॅन्च करने की योजना है।

जहां कुछ देशो में इसे 2.5 गीगाहट्र्ज क्वाडकोर क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर लाॅन्च किया जाएगा। कई देश में आॅक्टाकोर प्रोसेसर के साथ लाॅन्च होगा। जहां तक कीमत की बात है तो भारत में लगभग 45 हजार के आस-पास लाॅन्च हो सकता है।

एलजी:- मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान एलजी (LG)  ने एफ70 (F70) स्मार्टफोन पेश किया है जो कि एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित है। इस फोन की खासियत है कि इसमें एलटीई फीचर का उपयोग किया गया है। कंपनी द्वारा फिलहाल इसकी कीमत की घोषणा नहीं की गई है। 

एलजी एफ70 में 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 4.5 इंच की आईपीएस डिसप्ले है तथा फोन का आकार 127.2x66.4x10 एमएम है। कंपनी द्वारा बताए गए तकनीकी पक्ष के अनुसार एफ70 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। 

फोन में 1जीबी रैम तथा 4जीबी इंबिल्ट स्टोरेज है। इसके अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी स्टोर की जा सकती है। एलजी एफ70 में 5.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा तथा वीडियो काॅलिंग की सुविधा के लिए वीजीए फ्रंट कैमरे की भी सुविधा उपलब्ध है। 

इस फोन में बेहतर पावर बैकअप के लिए 2440 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही फोन में कंपनी का एडवांस फीचर यूएक्स प्रीलोडेड है। इसे अलावा एफ70 में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस की सुविधा भी दी गई है। 

ब्लैकबेरी :- विश्व की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी (#blackberry) ने भी मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेस में अपनी उपलब्धि दर्ज कराते हुए दो नए स्मार्टफोन सहित इंटरप्राइज सर्विस से लोगो को रू-ब-रू कराया। कंपनी ने इंटरप्राइज मोबिलिटर के लिए सिक्योर प्रइवेट सर्विस का प्रदर्शन किया।

कंपनी ने बीईएस12 (BES12) एप्लिकेशन को पेश किया है। इसके माध्यम से कोई भी कंपनी या संस्था फोन के लिए इंटरप्राइज एप्लिकेशन बना सकती है। वहीं कंपनी ने इंटरप्राइज बीबीएम स्वीट फीचर से भी लोगों को अवगत कराया। 

डिवाइस की बात करें तो मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेस में कंपनी ने ब्लैकबेरी जेड3 और ब्लैकबेरी क्यू20  (Blackberry Q20 )स्मार्टफोन का प्रदर्शन किया। जेड3 पूरी तरह से टच स्क्रीन आधारित डिवायस है जबकि क्यू20 में आपको टच के साथ क्वर्टी कीपैड भी मिलेगा। 

ब्लैकबेरी जेड3 (Blackberry Z3) में 5.0 इंच की स्क्रीन दी गई है और इसे ब्लैकबेरी आॅपरेटिंग 10.2.1 (Blackberry 10.2.1) पर पेश किया गया है। ब्लैकबेरी का यह पहला फोन है जिसे फाॅक्सकाॅन द्वारा निर्मित किया गया है। गौरतलब है कि एप्पल डिवाइस का निर्माण फाॅक्सकाॅन के ही द्वारा किया जाता है। जेड3 फिलहाल सिर्फ इंडोनेशिया के लिए ही उपलब्ध होगा। 

जहां तक क्यू20 की बात है तो यह भी ब्लैकबेरी के नए आॅपरेटिंग 10 (BB10) पर ही उपलब्ध है। फोन में 3.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। हालांकि कंपनी ने ब्लैकबेरी क्यू20 को लेकर अन्य किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं की है। न फोन की कीमत की जानकारी दी है और न ही लाॅन्च के समय के बारे में बताया है।

Comments

Popular posts from this blog

ब्लैकबेरी उपभोक्ताओं के लिए आइडिया का आॅफर

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी (Blackberry) के उपभोक्ता अब टेलीकाॅम कंपनी आइडिया (idea) द्वारा 1 जीबी डाटा (Data) प्राप्त कर सकते हैं। किंतु यह सुविधा केवल ब्लैकबेरी ओएस 7 (Blackberry os 7) के उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध होगी।  जो ब्लैकबेरी ओएस 7 उपभोक्ता आइडिया पोस्टपैड (idea postpaid) कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं वह इस आॅफर के अंतर्गत 2जी प्लान (2G plan) पर 1 जीबी डाटा उपयोग कर सकते हैं। जिसके लिए हर महीने 83 रुपए का भुगतान करना होगा तथा इसके वार्षिक रेंटल प्लान (rental plan) की कीमत 999 रुपए है।  ब्लैकबेरी उपयोगकर्ता आइडिया पोस्टपैड के इस प्लान का साधारण एसएमएस (SMS) द्वारा अपने डिवाइस पर एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए केवल ‘ACT999ARP’   टाइप कर 12345 पर भेजना है। अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।  http://www.mymobile.co.in/news/blackberry-idea-offers-1gb-data-plan-rs-83/

मोबाइल डाटा ट्रांसफर का आसान तरीका

जब आप पुराने फोन हटाकर नया फोन लेते हैं तो आपको सबसे ज्यादा चिंता डाटा की होती है। कैसे उसे नए पफोन में ट्रांसफर किया जाए। एक फोन से दूसरे फोन में डाटा ट्रांसफर के आसान तरीके बता रहे हैं मुकेश कुमार सिंह। वह जमाना चला गया जब अपने फोन को दिखाकर लोग यह कहते थे कि देखो मेरा यह फोन सात सालों से चल रहा है। यह मेरा पहला फोन है और आज भी सही काम कर रहा है। परंतु आज हर छह माह में लोग फोन बदलना चाहते हैं। आज छह माह से साल भर में फोन खराब होने लगते हैं या उपभोक्ता उनसे बोर हो जाता है या पिफर नई तकनीक के आने की वजह से उपभोक्ता पुराने फोन के बजाय नई तकनीक का उपयोेग करना चाहता है। क्वालिटी के मामले में फोन आज भी कम नहीं हैं लेकिन फोन का उपयोग इस कदर बढ़ गया है कि सालों साल चलना मुश्किल हो जाता है।  पुराने ब्लैक एंड व्हाइट फोन आज भी आपको चालू अवस्था में मिल जाएंगे। क्योंकि उस फोन से सिर्फ काॅल या मैसेज ही तो करना होता था। परंतु उन्हें यदि कहा जाए कि आपके फोन में डाटा कितना है और डाटा को किसी दूसरे फोन में ट्रांसफर करके दिखाएं तो असली स्थिति का अहसास होगा। फोन में काॅन्टेक्ट और मैसेज के अला

शोले 2013

मोबाइल जगत रामगढ़ है और यह साल शोले तो जरा सोचिए कि इस वर्ष लांच होने वाले कौन से फोन किसकी भूमिका में होंगे। कोई गब्बर बनकर किसी की खुशियों में आग लगा रहा होगा तो कोई ठाकुर की तरह ही भौंह चढ़ाकर बदला लेने की बात कर रहा होगा। हो-हल्ला और गर्माहट से भरे इस साल के अंत में माय मोबाइल बैनर तले पेश है शोले 2013   ‘अब तेरा क्या होगा कालिया’ पर्दे पर जब यह डायलाग अमजद खान ने अपने डरावने अंदाज में बोला तो पूरा सिनेमा हाल सिहर उठा। धर्मेन्दर  ने जब कहा कि ‘बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना’ तो पूरा हाल एक बार जोश से भर उठा। एके हंगल का डायलाग ‘इतना सन्नाटा क्यों है भाई’ से हर ओर मायूसी छा गई। कुछ ऐसा ही जलवा है फ़िल्म शोले का। आज भी भारतीय फ़िल्म  इतिहास की सबसे हिट फ़िल्म में शोले गिनी जाती है। हर किरदार एक अलग छाप छोड़ता है, हर डायलाग यादगार है और हरेक सीन आज भी नजर के सामने घूमता है। अमिताभ से लेकर असरानी तक हर किसी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।  आप यही सोच रहे होंगे कि मोबाइल स्तम्भ जनाब शोले की बातें क्यों बघार रहे हैं। तो आपको बता दूं कि मोबाइल जगत का यह सा