Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2014

वीडियोकाॅन ए29 स्मार्टफोन, कीमत-5,799

वीडियोकाॅन मोबाइल्स (#videocon mobiles) फोन डिवीजन ने अपना नया एंडराॅयड आधरित स्मार्टफोन लाॅन्च किया है। युवा उपभोक्ताओं के बजट व सुविधाओं को ध्यान में रखकर लाॅन्च किए गए वीडियोकाॅन ए29 (#videocon A2)  स्मार्टफोन की कीमत केवल 5,799 रुपए है।  इस स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। फोन देखने में आकर्षक है तथा सिल्क बाॅडी (#silk body) के साथ यह काले व सफेद रंग में उपलब्ध होगा। वीडियोकाॅन ए29 के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 480x800 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 4.0 इंच का कपैसिटिव टच स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है।  एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन आधारित वीडियोकाॅन ए29 में 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर(#dual core processor)  है तथा 512 एमबी रैम दी गई है। फोन में  4जीबी आंतरिक मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। वीडियोकाॅन ए29 में फ्लैश की सुविधा के साथ 3.2 मेगापिक्सल रियर कैमरा है तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए वीजीए फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।  पावर बैकअप के लिए 1400 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविट

जियोनी की नई पेशकश ‘सीटीआरएल वी5’

चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी (#gionee) ने आॅफिशियली तौर पर सीटीआरएल वी5 (CTRL V5 smartphone) स्मार्टफोन लाॅन्च किया है। कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध इस फोन की कीमत 12,999 रुपए है।  जियोनी सीटीआरएल वी5 स्मार्टफोन में डुअल सिम (#dual sim) सपोर्ट दिया गया है। फोन लुक में आकर्षित होने के साथ ही वजन में भी काफी कम है। फोन का वजन मात्र 103.5 ग्राम है।  डुअल सिम सपोर्ट के साथ फोन में 540x960 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.7 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर आधारित सीटीआरएल वी5 में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर मीडिया टेक (एमटी6582वी) प्रोसेसर दिया गया है।  फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंबिल्ट मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोरेज किया जा सकता है।  सीटीआरएल वी5 में एलईडी फ्लैश के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है तथा वीडियो काॅलिंग की सुविधा के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे की भी सुविधा उपलब्ध है। साथ ही कैमरे से जुड़े कुछ फीचर्स भी फोन में दिए गए है जिनमें आॅटो फोकस (#auto focus) , फेस डि

क्वाडकोर आधारित कार्बन टाइटेनियम एस1 प्लस लाॅन्च

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन (#Karbonn) ने भारतीय बाजार में टाइटेनियम एस1 प्लस (#titanium S1 plus) स्मार्टफोन लाॅन्च किया है, जो कि 5,749 रुपए में उपलब्ध होगा।  कार्बन टाइटेनियम एस1 प्लस की खासियत है कि यह कम कीमत में उपलब्ध होने वाला क्वाडकोर प्रोसेसर (#quad core processor) आधारित फोन है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट है तथा 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है।  एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.3 जेलीबीन पर आधारित कार्बन टाइटेनियम एस1 प्लस 1.2 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है तथा 1 जीबी रैम उपलब्ध है। फोन में 4जीबी इंबिल्ट मैमोरी के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक डाटा स्टोरेज की सुविध भी है।  फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है तथा वीडियो काॅलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी उपलब्ध है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए कार्बन टाइटेनियम एस1 प्लस में 3जी, जीपीआरएस, एज, एफएम रेडियो, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस उपलब्ध है। फोन में पावर बैकअप के लिए 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है।  इससे पहले

एलजी की नई पेशकश एल80

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी (#LG) ने हाल ही में बर्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (#mobile world congress) के दौरान एल सीरीज में एल40, एल70 और एल90 को प्रदर्शित किया था।  अब कंपनी ने एल सीरीज (#L III series) के पोर्टफोलियों में एक और फोन को शामिल करते हुए एल80 लाॅन्च किया है। फिलहाल इस फोन को केवल इंडोनेशिया (#indonesia) में लाॅन्च किया गया है जहां इसकी कीमत लगभग 13,070 रुपए है।  सिंगल व डुअल सिम वर्जन के साथ पेश किए गए एलजी एल80 (#L80) में 5.0 इंच का डिसप्ले है तथा 800x480 पिक्सल रेजल्यूशन है। नए एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित इस फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज का डुअल कोर प्रोसेसर दिया गया है।  फोन में 1जीबी रैम तथा 4जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से एक्सपेंडेबल मैमोरी (#expandable memory) भी स्टोरेज की जा सकती है। पावर बैकअप के लिए एल80 में 2540 एमएएच बैटरी दी गई है।  कंपनी द्वारा लाॅन्च किए गए एल थ्री सीरीज के सभी फोंस की खासियत है कि उनमें एलजी नाॅक कोड (#knock code) का इस्तेमाल किया गया है जिसके द्वारा उपभोक्ता आसानी से स्

सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड 2 बनाम माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट

माइक्रोमैक्स (#micromax)  ने कैनवस एचडी (#canvas HD) लाॅन्च किया तो सैमसंग ने उसे गैलेक्सी ग्रांड से टक्कर दी। इस बार फिर दोनों कंपनियां सामने हैं। सैमसंग ने गैलेक्सी ग्रांड 2 (#samsung galaxy grand 2) को उतारा है तो माइक्रोमैक्स ने कैनवस नाइट (#micromax canvas knight) से उसे घेरने की कोशिश की। मुकेश कुमार सिंह ने इन्हीं दो दिग्गजों में भिड़ंत की है और परिणाम आपके सामने है।  सैमसंग विश्व का नंबर एक मोबाइल फोन निर्माता है और वैश्विक स्तर पर कंपनी का कोई मुकाबला नहीं है। भारत की बात करें तो यहां भी स्थिति फिलहाल अलग नहीं है। सैमसंग ही नंबर एक है लेकिन नंबर दो से उसे कड़ी टक्कर मिल रही है और वह नंबर दो है माइक्रोमैक्स। दोनों कंपनियों के बीच टाॅम-जैरी का खेल चल रहा है। एक कोई फोन लाॅन्च करता है तो दूसरा उसकी काट में नया फोन पेश कर देता है। इस बार भी स्थिति कुछ अलग नहीं है।  हाल में सैमसंग ने अपने   गैलेक्सी ग्रांड माॅडल का नया संस्करण गैलेक्सी ग्रांड 2 लाॅन्च किया है। इसके माध्यम से कंपनी ने ग्रांड की कमियों को दूर करने की कोशिश की है। पहले संस्करण की अपेक्षा ग्रांड2 काफी तेज हो

सैमसंग गैलेक्सी के जूम प्रदर्शित

साउथ कोरिया की लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (#samsang) द्वारा लाॅन्च किए गए गैलेक्सी सीरीज उपभोक्ताओं द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं।  अब कंपनी ने इस पोर्टफोलियों में एक और फोन को शामिल करते हुए गैलेक्सी के जूम (#galaxy k zoom) पेश किया है। सैमसंग गैलेक्सी एस4 (#samsung galaxy s4) के बाद यह कंपनी का दूसरा कैमरा फोन है।  सैमसंग गैलेक्सी के जूम देखने में बिल्कुल गैलेक्सी एस 5 की भांति ही है केवल कैमरे का अंतर है। फोन में 20.7 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जिसमें आॅप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजर (#optical image stabilizer) का उपयोग किया गया है जो कि कम रोशनी में भी बेहतर इमेज देने में सक्षम है।  साथ ही फोन के रियर कैमरे में 10 एक्स आॅप्टिकल जूम (#10x optical zoom) के उपयोग के साथ ही कैमरे से जुड़े कई महत्वपूर्ण फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें आॅटो फोकस (#auto focus), आॅटो एक्सपोजर (#auto exposure) , एएफ तथा एई सेप्रेशन आदि शामिल हैं।  फोन में वीडियो काॅलिंग के लिए 2.0 मेगापिक्सल कैमरा भी उपलब्ध है। सैमसंग गैलेक्सी के जूम एंडराॅयड 4.4 किटकैट पर आधारित होने के साथ हेक्साको

लेनोवो एस860 भारत में लाॅन्च, कीमत- 21,500 रुपए

चाइना की प्रचलित हेंडसेट निर्माता कंपनी लेनोवो (#lenovo) ने अपने उपभोक्ताओं के इंतजार को खत्म करते हुए आखिरकार भारत में एस860 (#S860) स्मार्टफोन लाॅन्च कर दिया है।  कंपनी ने सबसे पहले इसे बर्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (#mobile world congress) के दौरान प्रदर्शित किया था और तभी से उपभोक्ता इसके बाजार में आने का इंतजार कर रहे थे। भारतीय बाजार में लाॅन्च किए गए लेनोवा एस860 की कीमत 21,500 रुपए है तथा लेनोवो ने घोषणा की है कि कंपनी की आॅफिशियली साइट पर जाकर केवल 1,999 रुपए में इसकी प्रीआर्डर बुकिंग (#pre order booking) कराई जा सकती है।  लेनोवो एस860 स्मार्टफोन में सबसे महत्वपूर्ण इसकी बैटरी है जो कि 4000 एमएएच की है। कंपनी के अनुसार यह 3जी नेटवर्क पर 24 घंटे का टाॅकटाइम तथा 960 घंटे का स्टैंडबाॅय टाइम देने में सक्षम है।  एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर आधारित इस स्मार्टफोन में डुअल सिम (#dual sim) सपोर्ट है तथा उम्मीद है कि इसके आपॅरटिंग को जल्द ही 4.4 किटकैट पर अपग्रेड किया जा सकता है। लेनोवो एस860 में 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.3 इंच का एचडी आईपीएस ड

लावा ने लाॅन्च किया 3जी काॅलिंग टैबलेट

स्मार्टफोन बाजार में अब टैबलेट (#tablet) भी उपभोक्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं और इसी लोकप्रियता को देखते हुए लावा इंटरनेशनल (#lava international) ने आइवरीएस नाम से 3जी काॅलिंग टैबलेट लाॅन्च किया है।  भारतीय बाजार में इस टैबलेट की कीमत 8,499 रुपए है। लावा आइवरीएस (#Lava IvoryS) टैबलेट में 1024x600 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 7.0 इंच का मल्टीटच कपैसिटीव डिसप्ले दिया गया है।  टैबलेट का  वजन 300 ग्राम है। बेहतर व तीव्र कार्य के लिए टैबलेट में मीडिया टेक एमटी 8312 (#mediatech MT8312) के साथ 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।  टैबलेट में 1जीबी रैम तथा 4जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी उपयोग की जा सकती है।  एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन पर आधारित लावा आइवरीएस टैबलेट में 3जी और 2जी के साथ डुअल सिम की सुविधा उपलब्ध है।  साथ ही फोटोग्राफी के लिए फ्लैश की सुविधा के साथ 3.2 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है तथा 3जी विडियो काॅलिंग के लिए वीजीए फ्रंट कैमरा भी शामिल है।  पावर बैकअप के लिए 2800 एमएएच बैटरी के

मोबाइल एप के द्वारा चैक करे ट्रेन की लोकेशन

भारतीय रेलवे (#indian railway) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मोबाइल एप्लिकेशन (#mobile application) लाॅन्च की है जिसके माध्यम से आप ट्रेन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  ट्रेन इंक्वारी एप्लिकेशन (#train enquiry application) से यात्रियों को कई विशेष प्रकार की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। जिसमें महत्वपूर्ण है कि ट्रेन के आने व जाने का समय भी इस मोबाइल एप के माध्यम से पता कर सकते हैं।  साथ ही या त्री    इस एप का उपयोग कर यात्रा के दौरान अपनी करंट लोकेशन भी जान सकता है। यह एप्लिकेशन फिलहाल केवल विंडोज फोन (#windows phone) उपभोक्ताओं के लिए ही लाॅन्च किया गया है साथ ही इसे विंडोज 8 (#windows 8) पर भी इंस्टाॅल किया जा सकता है।  किंतु उम्मीद है कि जल्दी ही यह अन्य आॅपरेटिंग जैसे एंडराॅयड, ब्लैकबैरी, आईओएस आदि पर भी उपलब्ध हो सकेगा। ट्रेन इंक्वारी एप्लिकेशन में स्पाॅट योर ट्रेन (#Spot your train) , लाइव स्टेशन (#live station) , ट्रेन शेड्यूल (#train schedule) , कैंसिल ट्रेन (#cancel train) , रीशेड्यूल (#reschedule) आदि कुछ फीचर्स दिए गए हैं

इंटेक्स का पहला टच एंड टाइप स्मार्टफोन, कीमत-4,990

स्मार्टफोन बाजार में उपभोक्ताओं द्वारा टच स्क्रीन (#touch screen) फोन अधिक पसंद किए जाने के कारण क्वर्टी कीपैड (#Qwerty keypad) वाले फोंस कम ही देखने को मिलते हैं।  किंतु अभी भी कुछ उपभोक्ता हैं जो ऐसे स्मार्टफोन का उपयोग करना पसंद करते हैं जिनमें कीपैड की सुविधा उपलब्ध हो।  ऐसे उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स (#intex) ने अपना पहला टच एंड टाइप स्मार्टफोन लाॅन्च किया है। जिसमें 3जी फीचर का भी उपयोग किया गया है।  इंटेक्स द्वारा लाॅन्च किए एक्वा क्वर्टी (#intex aqua qwerty) स्मार्टफोन की कीमत केवल 4,990 रुपए है। फोन में 320x480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 3.5 इंच का स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है।  डुअल सिम आधारित इंटेक्स एक्वा क्वर्टी स्मार्टफोन में आरामदायक टाइपिंग की सुविधा के लिए क्वर्टी कीपैड दिया गया है। फोन में आॅपरेटिंग के तौर पर एंडराॅयड 4.2.2 जेलीबीन का इस्तेमाल किया गया है तथा 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर शामिल है।  इंटेक्स एक्वा क्वर्टी स्मार्टफोन में 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है तथा विडियों काॅलिंग के लिए

स्मार्टफोन बाजार में नई पेशकश वनप्लस वन

स्मार्टफोन बाजार में लगातार हो रहे तकनीकी विकास के बाद स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में आपसी प्रतिस्पर्धा भी बढ़ गई है।  अब इस प्रतिस्पर्धा में एक और कंपनी वनप्लस (#one plus) भी शामिल हो गई है। जिसने अपना पहला स्मार्टफोन वनप्लस वन नाम से बाजार में लाॅन्च किया है। जो कि 16जीबी और 32जीबी वर्जन में उपलब्ध होगा।  वनप्लस वन (#one plus one) स्मार्टफोन में 16जीबी वर्जन की कीमत 299 डाॅलर अर्थात 18,000 रुपए है। इससे पहले गूगल नेक्सस 5 स्पेसिफिकेशन के मामले में कम कीमत के लिए उपभोक्ताओं में प्रचलित था किंतु वनप्लस वन में कम कीमत के साथ अत्यधिक फीचर्स दिए गए हैं।  व्नप्लस वन में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है तथा 3जीबी रैम उपलब्ध है। एंडराॅयड 4.4.2 किटकैट आधारित रित इस फोन में तीव्र प्रोसेसर के लिए क्वाडकोर के साथ क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 801 दिया गया है।  पावर बैकअप के लिए 3,100 एमएएच की बैटरी दी गई है तथा 13.0 मेगापिक्सल बैक कैमरा दिया गया है साथ 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे की भी सुविधा  उपलब्ध है। दोनों ही कैमरों में एलईडी फ्लैश भी शामिल है। 

स्मार्टफोन नहीं स्मार्टबैंड

स्मार्टफोन के बाद स्मार्टबैंड उपभोक्ताओं के बीच अत्यधिक प्रचलित हो रही है और कई कंपनियां अपने ब्रांड की स्मार्टबैंड बाजार में उतार चुकी हैं। रेनू यादव बता रही हैं विभिन्न प्रकार की स्मार्टबैंड के बारे में। पहले स्मार्टफोन लेकर चलते थे और अब इसे पहनकर चल सकते हैं। पहले स्मार्टफोन से काॅल रीसीव की जाती थी पर अब स्मार्टबैंड से बातचीत की जा सकती है। इससे ईमेल और मैसेज आदि भी कर सकते हैं। यह सब बाते आपको कुछ अटपटी सी लग रही होंगी लेकन यह सच है कि अब आप हाथ में पहनी घड़ी से ही स्मार्टफोन की सभी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।  आज तकनीकी क्षेत्र का रूप इतना बढ़ चुका है कि इसके बारे में जितना जानें उतना ही कम है। खासतौर पर फोन की दुनिया में कुछ ही समय में बहुत बदलाव देखने को मिला है जहां पहले लैंड लाइन का उपयोग होता था वहीं अब स्मार्टफोन का जमाना है। लेकिन संचार की गति व विकास स्मार्टफोन पर आकर नहीं रूका इसमें भी कई प्रकार की तकनीक का उपयोग होने लगा है। अब आपका फोन केवल फोन ही नहीं बल्कि कैमरा, इंटरनेट से लैस एक ऐसा डिवाइस बन चुका है जिसके द्वारा आप पूरी दुनिया से कनेक्ट रह सकते है

ब्लैकबैरी का बुक लवर एप्लिकेशन

यदि आपको खाली समय में पढ़ना पसंद है तो अब ब्लैकबैरी बुक लवर एप्लिकेशन लेकर आया है जिसके द्वारा आप अपने खाली समय में पढ़ने के शोक को पूरा कर सकते हैं।  इस एप्लिकेशन में उपयोग किए गए फीचर्स Bookly Free - Ultimate eBook Reader and Downloader बुकली फ्री :- इस फीचर्स के अंतर्गत लगभग हर विषय जैसे जियोग्राफी, इतिहास, कुकिंग, मेडिकल, हेल्थ, सोशल व कंप्यूटर आदि पर आधारित किताबें दी गई हैं जिन्हें आप डाउनलोड कर पढ़ सकते हैं। यह फीचर बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध है।  Backpack - Pocket client+ बैकपैक पाॅकेट+ :- इस फीचर को आप आपनी सोशल नेटवर्किंग साइट से शेयर करने के अलावा इसे सेव कर कभी भी पढ़ भी सकते हैं। इसके लिए उपयोगकर्ता को 50 रुपए का भुगतान करना होगा। Reading Glasses रीडिंग ग्लासेस:- एप्लिकेशन में उपलब्ध रीडिंग ग्लासेस के माध्यम से उपयोगकर्ता आसानी से जूम इन और जूम आउट जैसे आॅप्शन का इस्तेमाल कर सकता है। इसकी कीमत भी 50 रुपए है।  Kobo कोबो:- इसके द्वारा ईबुक एप को डाउनलोड कर लगभग 3.5 मिलियन आॅप्शन का उपयोग किया जा सकता है जिसमें बेस्ट सेलर, टाइटल, बुक्स, नोट्स,

माइक्रोमैक्स कैनवस डूडल3 लाॅन्च

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपननी माइक्रोमैक्स (#micromax) ने कैनवस सीरीज में कैनवस डूडल3 (#canvas doodle 3) को बाजार में लाॅन्च किया है जो कि जल्द ही सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।  कैनवस डूडल 3 में सबसे खास बात यह है कि इसमें बिगफिक्स एप्लिकेशन (#BigFix application) प्रीलोडेड है जिसके द्वारा आप 6 महीने तक अनलिमिटेड फिल्मों का मजा ले सकते हैं।  फोन में 480x854 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 6.0 इंच का डिसप्ले है तथा 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर दिया गया है। कैनवस डूडल 3 एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन पर आधारित है।  फोन में फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 0.3  मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन में बिगफिक्स के अतिरिक्त और भी कई फीचर्स प्रीलोडेड है जिनमें एम डूडल (#M!doodle) , एमलाइव (#M!live) , गेटइट (#getit) , ओपेरा (#opera) तथा मार्बल, रोप कट (#Rop cut) व जेली जंपर जैसे गेम भी उपलब्ध हैं।  माइक्रोमैक्स कैनवस डूडल 3 में पावर बैकअप के लिए 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 9 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है। वहीं फोन में कनेक्टविटी आॅप्

जोलो की नई पेशकश क्यू1010आई, कीमत-13,499 रुपए

स्मार्टफोन बाजार में जोलो (#xolo) ने अपना क्यू सीरीज का एक और फोन लाॅन्च किया है। क्यू1010आई (#Q1010i) नाम से लाॅन्च किए गए इस फोन की खासियत इसका कैमरा है जो कि बेहतरीन फोटोग्राफी का अनुभव देने में सक्षम है। जोलो क्यू1010आई में 5पी लैंस (#5p lens) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर तथा विडियो काॅलिंग के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले है। जिस पर वन ग्लास स्क्रीन कोटेड है।  फोन एंडराॅयड 4.2.2 जेलीबीन पर आधारित है तथा इसे 4.4 किटकैट पर अपग्रेड भी किया जा सकता है। जोलो क्यू1010आई में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है तथा यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर आधारित है।  फोन में शामिल कैमरे के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें स्क्रीन डिटेक्शन (#screen detection) और ट्यूनिंग के अलावा लो लाइट इंहांसमेंट (#low light enhancement) , पेनोरामा कैप्चर (#panorama) और जियो टैगिंग (#geo tagging) के आॅप्शन दिए गए हैं।  क्यू1010आई में 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल मैमोरी और 32जीबी एक्सपेंडेबल मैमोरी की सुविधा शामिल है। फोन

सैमसंग गैलेक्सी एस5 के दाम गिरे

अभी हाल ही सैमसंग ने गैलेक्सी एस5 (#samsung galaxy s5) बाजार में 51,500 रुपए की कीमत के साथ लाॅन्च किया था। किंतु अब यही फोन कई आॅनलाइन साइट्स पर काफी कम पर उपलब्ध है।  फ्लिपकार्ट (#flipkart) पर गैलेक्सी एस5 की कीमत 46,400 रुपए है वहीं स्नैपडील (#snapdeal) पर यह 46,340 रुपए में मिल रहा है। माॅय स्मार्टप्राइस (#mysmartprice) साइट पर इस फोन की कीमत 46,450 रुपए है किंतु सैमसंग की आॅफिशियल साइट पर यह फोन अभी भी 51,500 रुपए में ही बिक रहा है।  सैमसंग गैलेक्सी एस5 के तकनीकी पक्ष की बात करें तो इसमें 5.1 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन (#amoled screen) है तथा छोटी मोटी रगड़ से स्क्रैच से बचाने के लिए उस पर कार्निंग गोरिल्ला ग्लास (#corning gorilla glass) का उपयोग किया गया है।  फोन में आईफोन की भांति फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। फोन में 2जीबी रैम है तथा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 128 जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी स्टोरेज की जा सकती है। सैमसंग गैलेक्सी एस5 एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4.2 किटकैट पर आधारित है तथा पावर बैकअप के लिए फोन में 2800 एमएएच बैटरी दी गई है।  फोन में 2.5 गीगाहर्ट

एचटीएस वन एम8 लाॅन्च, कीमत-49,900

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी (#HTC) ने उपभोक्ताओं के इंतजार को खत्म करते हुए आखिरकार एचटीसी वन एम8 (HTC One M8) भारतीय बाजार में लाॅन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 49,900 रुपए घोषित की गई है तथा फोन 7 मई तक बाजार में उपलब्ध हो जाएगा।  एचटीसी वन एम8 में 5.0 इंच का फुल एचडी डिसप्ले (#HD Display) है तथा वजन मात्र 160 ग्राम है। फोन में क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 801 का उपयोग किया गया है। वहीं फोन में सिम की बात करें तो इसमें नेनो सिम का इस्तेमाल होता है। इसके अतिरिक्त नवीनतम एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित इस फोन में बेहतरीन व तीव्र कार्यक्षमता के लिए 2.5 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (#quadcore processor) शामिल है।    एचटीसी वन एम8 में 2जीबी रैम तथा 16जीबी स्टोरेज के अतिरिक्त 128जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी (#expandable memory) का उपयोग किया जा सकता है। फोन का कैमरा भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है इसमें प्राइमरी कैमरे में बी एस आई सेंसर (#BSI Sensor) के साथ डिओ अल्ट्रा पिक्सल कैमरा है तथा 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।  जिसमें बी एस आई सेंसर के साथ वाइड एंगल लैंस

सोनी एक्सपीरिया एम2 डुअल लाॅन्च, कीमत-21,990

जापान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी (#sony) ने अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियों में एक और फोन शामिल करते हुए एक्सपीरिया एम2 डुअल (Sony xperia M2 dual) लाॅन्च किया है।  डुअल सिम सपोर्ट वाले इस फोन की खासियत है कि फोन में दोनों सिम एक साथ एक्टिव रहते हैं अर्थात एक सिम का उपयोग करते समय उपभोक्ता को दूसरी सिम से आने वाले काॅल व मैसेज आदि भी प्राप्त हो सकेंगे।  एक्सपीरिया एम2 डुअल में पावरफुल प्रोसेसर के तौर पर क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 400 प्रोसेसर के साथ 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर का इस्तेमाल किया गया है।  वहीं फोन में 960x540 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.8 इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है जिसके द्वारा मनोरंजन से जुड़े कंटेंट का बेहतरीन अनुभव लिया जा सकता है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.3 जेलीबीन पर आधारित एक्सपीरिया एम2 में फोटोग्राफी के लिए 8.0 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है जो कि बेहतरीन क्वालिटी के फोटो देने में सक्षम है। फोन का वजन मात्र 148 ग्राम है तथा स्टोरेज के लिए 1जीबी रैम उपलब्ध है।  सोनी एक्सपीरिया एम2 में कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए एनएफसी, ब्लूटूथ, वाईफाई तथा 3जी उपलब्ध ह

लाॅजिटेक के वाॅयरलैस स्पीकर्स, कीमत-2,995

लाॅजिटेक (#logitech) अपने उपभोक्ताओं को बेहतर से बेहतर डिवाइस उपलब्ध कराने के लिए जाना जाता है तथा हमेशा कुछ नया बाजार में लेकर आता है। अब इसी इनोवेशन (#innovation) के साथ लाॅजिटेक ने म्यूजिक से लगाव रखने वाले उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर वायरलैस स्पीकर्स लाॅन्च किए हैं।  लाॅजिटेक एक्स100 (#logitech X100) नाम से पेश किए गए इन स्पीकर्स का उपयोग ब्लूटूथ के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है। लाॅजिटेक एक्स100 वारयलैस स्पीकर्स (#wireless speakers) के द्वारा अब आपको बेहतरीन आवाज में म्यूजिक सुनने के लिए किसी भी प्रकार की सेटिंग या कोई वायर कनेक्शन करने की जरूरत नहीं है।  केवल अपने ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्टिविटी कर म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं तथा कंपनी का कहना है कि यह पोर्टेबल (#portable) स्पीकर्स 5 घंटे का बैकअप देने में सक्षम हैं। ओरेंज, येलो, डार्क ग्रे और ग्रीन जैसे आकर्षित रंगों के साथ इन स्पीकर्स की कीमत 2,995 है। 

टाटा डोकोमो का नया रिचार्ज प्लान, स्ट्रैच स्टार्ट

टेलीकाॅम कंपनी टाटा डोकोमो (#tata docomo) ने अपने प्रीपैड जीएसएम (#prepaid GSM) उपभोक्ताओं के लिए स्ट्रेच स्टार्ट (#stretch start) नाम से रिचार्ज प्लान लाॅन्च किया है।  टाटा डोकोमो द्वारा पेश किए गए इस रिचार्ज प्लान (#recharge Plan) के अंतर्गत उपभोक्ताओं को मिलने वाली रिचार्ज की वैधता को बढ़ाकर 60 दिन कर दिया है जो कि पहले केवल 30 दिन तक ही वैध था।  इसमें रिचार्ज प्लान की शुरूआती कीमत 136 रुपए है। उम्मीद है कि टाटा डोकोमो का यह प्लान उपभोक्ताओं को लुभाने में सफल होगा। क्योंकि इससे पहले रिचार्ज कूपन पर केवल एक ही महीने की वैधता होती थी और बैलेंस न खत्म होने पर बेकार ही हो जाता था।  इससे पहले हाल ही में कई टेलीकाॅम कंपनियों जैसे वोडाफोन, रिलाइंस और एयरटेल ने भी अपने काॅल रेट्स में कहीं कटौती तो कहीं बढ़ोत्तरी की है। साथ ही टेलीकाॅम सेक्टर में काॅल रेट्स के इस उतार चढ़ाव का कारण 2जी स्पैक्ट्रम में लगाई गई बोली को माना जा रहा है। 

जल्द आएगा ओपो फाइंड 7

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो (#oppo) ने हाल ही में घोषणा की है कि इस साल  भारत में अपने 10 स्मार्टफोन लाॅन्च करेगी।  भारत की बात करें तो फिलहाल यहां ओपो का फ्लैगशिप डिवाइस ओपो एन 1(#oppo N1) 39,999 रुपए के साथ बाजार में उपलब्ध है जो कि अपने रोटेटिंग कैमरे के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।  ओपो एन 1 को कुछ ही समय पहले बाॅलीबुड स्टार रितिक रोशन व सोनम कपूर ने लाॅन्च किया था। इसके अतिरिक्त ओपो आर 1, ओपो फाइंड 5, ओपो नियो और ओपो फाइंड 7 समेत चार स्मार्टफोन 2014 के मध्य तक भारतीय बाजार में नजर आएंगे। यह सभी स्मार्टफोन अलग-अलग कीमत में उपलब्ध होंगे।  भारत में ओपो मोबाइल्स के सीईओ टम ल्यू का कहना है कि भारत में हमारा डिवाइस उपभोक्ताओं के बीच काफी प्रचलित हो रहा है। भारतीय बाजार में हमने ओपो एन1 के द्वारा प्रवेश किया था तथा अब जल्द ही हम ओपो फाइंड 7 समेत चार अन्य डिवाइस बाजार में उतारने वाले हैं।  उम्मीद है कि यह भी सफलता की कहानी को दुबारा दोहराएंगे। इसके अतिरिक्त हम आॅफ्टर सेल्स सर्विस पर भी कार्य कर रहे हैं ताकि अपने उपभोक्ताओं को संतुष्ट कर सकें। ओपो का सेल्स सर्

फ्री मैसेजिंग एप चैटआॅन 3.5 वर्जन के साथ

आज कल मोबाइल उपभोक्ताओं द्वारा ऐसे एप्लिकेशन का अत्यधिक उपयोग किया जा रहा है जिनके द्वारा मुफ्त मैसेज व काॅल की सुविधा मिल सके। इस श्रेणी में कई एप्लिकेशन काफी लोकप्रिय भी हो रहे हैं।  इनकी इसी लोकप्रियता और उपभोक्ताओं की मांग व आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सैमसंग इलैक्ट्राॅनिक्स (#samsung electronics) ने भी अपने मुफ्त मैसेजिंग मोबाइल एप्लिकेशन चैटआॅन (#chaton) को नए वर्जन 3.5 के साथ लाॅन्च किया है। चैटआॅन वर्जन 3.5 नाम से लाॅन्च किए गए इस मोबाइल एप के माध्यम से उपभोक्ता बिना किसी शुल्क के मैसेज का आनंद ले सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि यह सभी आॅपरेटिंग सिस्टम पर लागू होगा अर्थात इसका उपयोग एंडराॅयड, विंडोज, ब्लैकबेरी और आईओएस पर किया जा सकता है। चैटआॅन पहला ऐसा मैसेजिंग एप था जिसमें अंग्रेजी से हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेट की सुविधा शामिल है किंतु अब वीचैट वर्जन 3.5 में कंपनी ने लोकल भाषा ट्रांसलेट फीचर का भी उपयोग किया है।  इसमें भारत की 14 लोकल भाषाओं को आसानी से ट्रांसलेट किया जा सकता है । चैटआॅन 3.5 के माध्यम से एक साथ 1,001 लोगों को मैसेज किए जा

लावा ने लाॅन्च किया आइरिस 504 क्यू+, कीमत-13,990

मोबाइल हेंडसेट निर्माता कंपनी लावा (#lava)  हेंडसेट ने अपने आइरिस पोर्टफोलियों में एक और फोन को शामिल करते हुए आइरिस 504 क्यू+  (#lava iris 504Q+) लाॅन्च किया है।  फोन में उपलब्ध 10.0 मेगापिक्सल कैमरा फोन की खासियत है जिसमें आॅटो फोकस के साथ सोनी एक्समर आरएस सेंसर दिया गया है जो कि कम रोशनी में भी बेहतर पिक्चर क्वालिटी दे सकता है।  कैमरे में अन्य फीचर्स के तौर पर हाई डायनेमिक रेंज, जियो टेगिंग, टच फोकस, होरिजेंटल पैनोरमा और फेस डिटेक्शन उपलब्ध है।  वहीं विडियो काॅलिंग व कॉन्फ्रेंसिंग के लिए 2.0 मेगापिक्सल कैमरा भी उपलब्ध है। लावा आइरिस 504 क्यू+ हल्के व स्लीक डिजाइन के अलावा 7.9 एमएम स्लीम है तथा फोन के बैक कवर में मैटेलिक बाॅडी का उपयोग किया गया है।  1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 5.0 इंच की आईपीएस स्क्रीन दी गई है जिसमें बेहतरीन स्क्रीन अनुभव के लिए वन ग्लास कोटेड डिसप्ले तकनीक उपयोग की गई है। लावा आइरिस 504 क्यू+ एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन आधारित है तथा फोन में डुअल सिम के साथ 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर है।  1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी के

एयरटेल प्लान में करें अनलिमिटेड बातें

जहां हर रोज टेलीकाॅम सेक्टर में किसी ने किसी कंपनी द्वारा काॅल रेट बढ़ाए जाने की खबरें आ रही है वहीं मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए एयरटेल राहत लेकर आया है। एयरटेल (Airtel) ने अपना नया पैकेज ‘नाइट स्टोर’ (#night pack) लाॅन्च किया है जिसके अंतर्गत प्रीपैड उपभोक्ता केवल 7 रुपए में अनलिमिटेड बातें कर सकते हैं। जो कि एक दिन के लिए आधी रात से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगी। इसके अलावा नाइट स्टोर में कम रेट पर इंटरनेट का उपयोग किया जा सकता है तथा यह अनलिमिटेड काॅल एयरटेल के लोकल नंबर पर ही लागू होगी। वहीं नए प्लान में 8 रुपए के रिचार्ज पर अनलिमिटेड 2जी मोबाइल इंटरनेट सुविधा उपलब्ध है। फेसबुक की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने नाइट स्टोर प्लान में 29 व 39 रुपए के रिचार्ज पर 40 केबीपीएस की स्पीड से फ्री फेसबुक ब्राउजिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जिसमें आपको पूरी रात के लिए 250 एमबी उपलब्ध होंगे। एयरटेल द्वारा लाॅन्च किए गए नाइट स्टोर प्लान में खास बात यह है कि ये सभी टैरिफ केवल रात के लिए ही उपलब्ध होंगी। इसके अलावा इनका उपयोग रोमिंग के समय नहीं किया जा सकता। वहीं नाइट स्कीम आॅफर की अतिरिक्

रिलाइंस के काॅल रेट में 20 फीसदी बढ़ोत्तरी

हाल ही खबर आई थी कि एयरटेल ने अपने काॅल रेट्स प्लान में बढ़ोत्तरी कर दी है। साथ ही यह भी खबर थी कि और भी टेलीकाॅम कंपनियां अपने काॅल रेट्स बढ़ा सकती है।  वहीं अब रिलाइंस कम्यूनिकेशंस (Reliance communication) ने भी अपने काॅल रेट्स प्लान में लगभग 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है।  रिलाइंस टेलीकाॅम ने घोषणा की है कि यह नई दरें केवल प्रीपैड (#prepaid) उपभोक्ताओं के लिए ही लागू होंगी। जहां पहले प्रीपैड उपभोक्ताओं को 1.5 पैसे प्रति सैकेंड कॉल देना होता था वहीं अब 1.6 पैसे चुकाने होंगे।  इसके अतिरिक्त कंपनी ने अपने कुछ स्पेशल टेरिफ (#tariff) वाउचरों में मिलने वाले कुल मिनट में भी कटौती की है। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि यह काॅल दरें 25 अप्रैल 2014 से लागू हो जाएंगी।  रिलाइंस कम्यूनिकेशन के सीईओ गुरदीप सिंह का कहना है कि "काॅल दरों में यह इजाफा 2जी स्पैक्ट्रम में ऊंची बोली लगाने के कारण हुआ है और इसीलिए अब हमारा ध्यान मुनाफे की तरफ है। हमें उम्मीद है कि आने वाले कुछ समय में हमें सकारात्मक परिणाम मिलेगा।"  

इंडियन इलेक्शन 2014 :- चुनाव का विकीपीडिया।

 चुनावी चर्चा में अब तक आप मशगूल हो चुके होंगे। कौन जीतेगा और किसकी सरकार बननी चाहिए, इस बात को लेकर हर रोज घंटों चर्चा होती होगी। परंतु क्या आपको इस चुनाव के बारे में पूरी जानकारी है। कितने राज्य हैं और किस राज्य में कितनी सीटें हैं। कौन-कौन सी महत्वपूर्ण पार्टियां हैं? यदि नहीं तो आप इंडियन इलेक्शन 2014 एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। एप्लिकेशन बेहद ही हल्का है लेकिन उतना ही उपयोगी। एप्लिकेशन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके माध्यम से आप न सिर्फ वर्ष 2014 के आम चुनाव की जानकारी ले सकते हैं बल्कि अब तक हुए सभी लोकसभा चुनाव की जानकारी दी गई है। इसके साथ ही उन चुनावों में क्या मुद्दे रहे और सरकार बनाने वाली पार्टी को कितनी सीटें मिलीं यह जानकारी भी बेहतर तरीके से मुहैया कराई गई है। इंडियन इलेक्शन 2014 एप्लिकेशन में जानकारियों को चार मेन्यू में मुहैया कराया गया है। इन मेन्यू के अंदर सब मेन्यू हैं। पहले भाग में आपको जानकारी दी जाएगी कि किस राज्य में कितनी और कौन सी सीटें हैं। भारत की बड़ी पार्टियां और वर्चुअल पोल का भी विकल्प दिया गया है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि एप्लिक

बीएसएनएल चैंपियन डिवाइस ओपेरा मिनी ब्राउजर के साथ

आईटी व कम्यूनिकेशन क्षेत्र में प्रचलित कंपनी बीएसएनएल ने बीएसएनएल चैंपियन (#BSNL Champion) नाम से अपने कुछ डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, टैबलेट, फैबलेट आदि बाजार में उतारे है। जो कि उपभोक्ताओं के मध्य काफी लोकप्रिय भी हो रहे हैं।  अब कंपनी ने घोषणा की है कि अब आने वाले सभी डिवाइस में ओपेरा मिनी ब्राउजर (#Opera mini browser) प्रीलोडेड होगा। ताकि चैंपियन उपभोक्ता आसानी से इस तीव्र ब्राउजिंग के द्वारा डाउनलोडिंग आदि का आनंद ले सकें।  बीएसएनएल चैंपियन उपभोक्ता ओपेरा मिनी के माध्यम से गूगल प्ले स्टोर पर कम से कम 100 एप्लिकेशंस को एक्सेस कर सकते हैं। क्योंकि ओपेरा मिनी तीव्र ब्राउजिंग (#fast browsing) का अनुभव देने में सक्षम है।  ओपेरा मिनी होने से बीएसएनएल चैंपियन के आने वाले सभी डिवाइस में लोकप्रिय सोशल नेटवर्क (#Social network) होम पेज पर ही दिखाई देंगे।  उपभोक्ता आसानी से वेबपेज से जुड़कर स्पीड डायल (#speed dial) का उपयोग कर सकते हैं। बीएसएनएल मोबाइल चैंपियन के प्रोडेक्ट लगभग सभी मोबाइल मोबाइल प्रदाताओं के पास उपलब्ध होंगे। 

आज की डील:- नोकिया एक्स

विश्व की प्रचलित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया (#nokia) ने कुछ ही समय पहले एंडराॅयड (#android) स्मार्टफोन बाजार में कदम रखते हुए नोकिया एक्स (#nokia X) बाजार में उतारा। कंपनी के पहले एंडराॅयड फोन नोकिया एक्स को 8,599 रुपए में लाॅन्च किया गया।  किंतु अब बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और नोकिया एक्स की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने इसकी कीमत में कटौती की है।  नोकिया की आॅफिशियली साइट पर यह फोन 7,729 रुपए में उपलब्ध है। वहीं कई अन्य आॅनलाइन साइट्स पर इसे और भी कम कीमत में मुहैया कराया जा रहा है। आॅनलाइन साइट्  फ्लिपकार्ट (#flipkart) पर नोकिया एक्स 7,027 रुपए में उपलब्ध है और अमेजन (#amazon) पर यह 7,219 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं आॅनलाइन लाइन साइट् माॅय स्मार्ट प्राइस (#mysmartprice) इसे 6,999 रुपए में उपलब्ध करा रही है तथा इन सबके अतिरिक्त स्नैपडील (#snapdeal) पर यह फोन 6,956 रुपए के साथ सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है।  नोकिया एक्स के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 800x480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है। फोन में स्नैपड्रेगन एस4 एसओसी

जियोनी ईलाइफ 7 मिनी, कीमत-18,999

बर्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (#mobile world congress 2014) के दौरान स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने ईलाइफ7 मिनी (#gionee elife7 mini) प्रदर्शित किया था। साथ ही उसे जल्दी ही बाजार में उपलब्ध कराने की भी बात कही थी।  उपभोक्ताओं के इंतजार को खत्म करते हुए आखिरकार जियोनी ने ईलाइफ7 मिनी को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में लाॅन्च कर दिया है।  जियोनी ईलाइफ7 मिनी की खासियत है कि इसमें 13.0 मैगापिक्सल रोटेटिंग कैमरा (#rotating camera) है जिसे 360 डिग्री तक रोटेट कर फ्रंट फेसिंग कैमरे का भी अनुभव लिया जा सकता है। कैमरे में ब्लू ग्लास फ़िल्टर लैंस का उपयोग किया गया है।   फोन में 4.7 इंच का हाई डेफिनेशन (#high destination) स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है तथा फोन में बेहतरीन कार्यक्षमता के लिए 1.7 गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।  डुअल सिम के साथ जियोनी ईलाइफ7 मिनी में 16जीबी इंबिल्ट मैमोरी के अलावा ओटीजी सपोर्ट भी शामिल है। फोन 8.6 एमएम पतला है तथा इसमें पावर बैकअप के लिए 2100 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में यह फोन 18,999 रुपए की कीमत के साथ

असूस ने लाॅन्च किया मध्यम रेंज टैबलेट, कीमत-12,999

असूस (#Asus) ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपना मध्यम रेंज का टैबलेट फोनपैड 7 डअल सिम (#fonepad 7 dual sim) लाॅन्च किया है। डुअल सिम आधारित इस टैबलेट को वाॅयस काॅलिंग और 3जी कनेक्टिविटी की सुविधा के साथ काफी आकर्षित कीमत पर बाजार में उतारा गया है।  फोनपैड 7 की कीमत केवल 12,999 रुपए है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.3 आधारित फोनपैड 7 में 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर इंटेल एटोम जेड2520 (#intel atomZ2520) प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। फोनपैड 7 टैबलेट में 1जीबी रैम व 8जीबी स्टोरेज के अतिरिक्त माइक्रोएसडी स्लाॅट दिया गया है जो कि 64जीबी कार्ड सपोर्ट में सक्षम है।  टैबलेट में 1280x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 7.0 इंच का आईपीएस स्क्रीन डिसप्ले (#ips display) दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल रियर तथा 1.2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोनपैड 7 टैबलेट में वाई फाई, एज, ब्लूटूथ 4.0, जी सेंसर, यूएसबी होस्ट सपोर्ट और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए 3,950 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार फोन की बैटरी 3जी कनेक्टिविटी पर 3