Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2014

जोलो क्यू 2500 लाॅन्च, कीमत-14,999 रुपए

स्मार्टफोन बाजार में बढ़ती प्रतियोगिता के साथ ही हर कंपनी अपने डिवाइस को बेहतर साबित करने के लिए नई तकनीकों का उपयोग कर रही हैं।  कोई प्रोसेसर में बदलाव कर रहा है तो कोई नए एंडराॅयड आॅपरेटिंग के साथ अपना डिवाइस बाजार में उतार रहा है। वहीं आज कल उपभोक्ताओं द्वारा बड़ी स्क्रीन के डिवाइस अधिक पसंद किए जा रहे हैं।  बड़ी स्क्रीन डिवाइस की श्रेणी में भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जोलो (#xolo) ने क्यू सीरीज में 6.0 इंच डिसप्ले के साथ क्यू 2500 (#Q2500) लाॅन्च किया है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ क्यू 2500 में 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। क्यू 2500 में एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर आधारित है जो कि जोलो की आॅफिशियली साइट के अनुसार यह एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर अपग्रेडेबल है।  क्यू 2500 आॅटोफोकस के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर और 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।  साथ ही 1जीबी रैम तथा 4जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी की भी सुविधा दी गई है।  फोन में चिपसेट के तौर पर एमटीके 6582 तथा सीपीयू में 1.3 गीग

मोबाइल से जुड़े तकनीकी शब्दों की जानकारी

जब हम मोबाइल फोन खरीदते हैं तो केवल उसमें कैमरा या मैमोरी आदि के बारे में ही बात करते हैं। किंतु हमें यह भी पता होना चाहिए कि इसमें कौन सी स्क्रीन का उपयोग हुआ है या कौन से प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, मोबाइल के उपयोग के साथ ही मोबाइल से जुड़े तकनीकी शब्दों की भी जानकारी भी लाभदायक है। आज हम बात करेंगे मोबाइल फोन डिसप्ले के बारे में।  क्लियर ब्लैक - इस डिसप्ले को नोकिया द्वारा 2007 में विकसित किया गया। इसके द्वारा फोन की स्क्रीन व सतह के बीच की अवरोधकता को रोकती है। जिससे हैंडसेट का डिसप्ले बेहतर नजर आता है। क्लियर ब्लैक स्क्रीन पर पड़ने वाले रेफलेक्शन को हटाता है खासतौर पर धूप में स्क्रीन क्वालिटी को बेहतर दर्शाने का कार्य करता है। यह ओवी मैप जैसे एप्लिकेशन के लिए अधिक उपयोगी है।  रेटिना डिसप्ले - एप्पल द्वारा उपयोग की जाने वाली डिसप्ले है जो कि आईफोन में इस्तेमाल की जाती है। कई बार फोन में उच्च रोशनी आंखों में चुभती है जो इस डिसप्ले के कारण कम हो जाती है। यह फोन व उपभोक्ता के बीच की दूरी पर भी निर्भर करता है। इसका उपयोग एप्पल के अत्यधिक डिवाइस में किया जा रहा है जिनम

जियोनी ईलाइफ एस 5.5 लाॅन्च, कीमत-22,999

स्मार्टफोन उपभोक्ता काफी समय से जियोनी (gionee) द्वारा लाॅन्च होने वाले स्मार्टफोन ईलाइफ एस 5.5 (elife s5.5) का बाजार में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब कंपनी ने उपभोक्ताओं के इस इंतजार को समाप्त करते हुए यह फोन लाॅन्च कर दिया है।  जियोनी ईलाइफ एस 5.5 की खासियत है कि यह विश्व का सबसे स्लिम बाॅडी का फोन है। मैटेलिक फ्रेम के साथ जियोनी ईलाइफ एस 5.5 की बाॅडी केवल 5.5 एमएम की है। इस फोन को छोटी मोटी रगड़ से बचाने के लिए काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास का उपयोग किया गया है।  फोन में 5.0 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड प्लस स्क्रीन दी गई है। प्रोसेसर के तौर पर जियोनी ईलाइफ एस 5.5 में आॅक्टाकोर के साथ 1.7 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए 13.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा और 5.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।  यह फोन अमीगो आॅपरेटिंग सिस्टम 2.0 (एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2) पर आधारित है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी का उपयोग किया गया है। वहीं कंपनी का कहना है कि फोन में पावरफुल बैटरी बैकअप के लिए 2300 एमएएच बैटरी दी गई है जिसे कंपनी 24

जियोनी ने लाॅन्च किया विश्व का सबसे स्लिम फोन

स्मार्टफोन उपभोक्ता काफी समय से जियोनी (#gionee) द्वारा लाॅन्च होने वाले स्मार्टफोन ईलाइफ एस 5.5 (#Elife S 5.5) का बाजार में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब कंपनी ने उपभोक्ताओं के इस इंतजार को समाप्त करते हुए यह फोन लाॅन्च कर दिया है।  जियोनी ईलाइफ एस 5.5 की खासियत है कि यह विश्व का सबसे स्लिम बाॅडी (Slim body) का फोन है। मैटेलिक फ्रेम के साथ एस 5.5 की बाॅडी केवल 5.5 एमएम की है। इस फोन को छोटी मोटी रगड़ से बचाने के लिए काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास का उपयोग किया गया है।  फोन में 5.0 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड प्लस स्क्रीन दी गई है। प्रोसेसर के तौर पर जियोनी ईलाइफ एस 5.5 में आॅक्टाकोर के साथ 1.7 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए 13.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा और 5.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।  यह फोन अमीगो आॅपरेटिंग सिस्टम 2.0 (एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2) पर आधारित है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी का उपयोग किया गया है। वहीं कंपनी का कहना है कि फोन में पावरफुल बैटरी बैकअप के लिए 2300 एमएएच बैटरी दी गई है। साथ ही कंपनी का

आईबाॅल ने लाॅन्च किया वाॅयस काॅलिंग टैबलेट, कीमत-7,649

विश्व की प्रचलित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईबाॅल (#iball)  ने स्मार्टफोन बाजार में अब 3जी वाॅयस काॅलिंग टैबलेट (#voice calling tablet) पेश किया है। आईबाॅल की ऑफिशियली साइट पर लॉन्च किए नए टैबलेट स्लाइड 3जी17 (#slide 3G17) की कीमत 8,199 रुपए है।  किंतु आॅनलाइन साइट स्नैपडील (#snapdeal) पर यह टैबलेट 7,649 रुपए में उपलब्ध है। कंपनी द्वारा लाॅन्च किए गए स्लाइड 3जी17 के फीचर्स स्लाइड 7236 से मिलते जुलते ही हैं जो कि 2जी आधारित टैबलेट था।  आईबाॅल की आॅफिशियली वेबसाइट पर दिए गए इस टैबलेट के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 800x480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 7.0 का डिसप्ले है।  डुअल सिम आधारित स्लाइड 3जी17 को एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर पेश किया गया है। इस टैबलेट की खासियत है कि इसमें 3जी सपोर्ट के साथ ही वाॅयस काॅलिंग की भी सुविधा दी गई है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर कोर्टेक्स ए7 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।  टैबलेट में 512 एमबी रैम और 4जीबी इंबिल्ट मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड (#micro sd card) के द्वारा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी का उपयोग किया जा सकता है।

आईबॉल ऐंडी उड़ान

महिलाओं के लिए खास। भारतीय बाजार में आज एंड्रॉयड फोन भरे पड़े हैं लेकिन बहुत कम ही फोन हैं जिनपर महिलाओं की नजर टिकती हैं। उन्हें चाहिए कुछ ऐसा फोन जो थोड़ा अलग दिखे। जिसमें हीरे जड़े हों और रंग भी आकर्षक हो।  हाल में आईबॉल ने ऐसा ही फोन पेश किया है जिन्हें विशेष तौर से महिलाओं के लिए पेश गया गया है। आईबॉल ऐंडी उड़ान नाम से पेश किए गए इस फोन की और भी कई खासियतें हैं लेकिन पहले नजर डालते हैं इसकी अदाओं पर। खूबी डायमंड डिजाइन। आकर्षक यूजर इंटरफेस। एसओएस बटन। खामी  औसत बैटरी बैकअप। थोड़ा मोटा। साधरण स्क्रीन रेजल्यूशन। अदा सफेद रंग के इस फोन के मुख्य पनल पर सिरयोसकी का पत्थर सबसे पहले आपका ध्यान खींचता है। इस नग को एक खांचे के अंदर दिया गया है जो ग्लास फिनिश है। ऐसे में नग और उसके आस-पास एक ऐसी चमक आती है जिससे सीधा आपका ध्यान वहीं जाता है। होम बटन के आस-पास मेन्यू और बैक बटन भी है और उसका भी अंदाज अन्य एंड्रॉयड फोन की अपेक्षा अलग है। स्क्रीन के ऊपर सेंसर्स के अलावा स्पीकर ग्रिल, सेकेंडरी कैमरा और उड़ान का लोगो है, न कि आईबाल का।  पिछले पैनल में

म्यूजिक को मिला स्टाइल का साथ

म्यूजिक सुनना तो हर वर्ग के व्यक्ति को पसंद है उसमें युवा, बच्चे व बुजुर्ग शामिल है। म्यूजिक सुनने के लिए ईयरफोन और हेडफोन द्वारा मोबाइल का ही उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है। किंतु अब म्यूजिक सूनने के इस अंदाज को कंपनियों ने स्टाइल के साथ पेश किया है। हम आपको बता रहें हैं बाजार में उपलब्ध स्टाइलिश हेडफोन व ईयरफोन जिनका उपयोग कर आप म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं।   सोनी एनडब्ल्यूजेड-डब्ल्यूएच303:-  म्यूजिक के लिए लोग हेडफोन का अत्यधिक उपयोग करते हैं और इसकी लोकप्रियता को देखते हुए सोनी साउंड क्वालिटी के साथ ऐसा हेडफोन लेकर आया है जिसे आप हेडफोन, एमपी3 और मिनी स्पीकर के रूप में उपयोग कर सकते हैं और इसकी साउंड बहुत ही अच्छी है।  सोनी डब्ल्यूएच303 (#sony wh303) में 4जीबी इंबिल्ट की सुविधा है जिसके जरिए आप किसी अन्य डिवायस से जोड़े बिना इसका उपयोग कर सकते हैं। आप इसे कानों में न लगाकर केवल गले में टांग कर भी मिनी स्पीकर के द्वारा म्यूजिक सुन सकते हैं। बेहतर म्यूजिक पसंद करने वाले सभी लोगों को यह अच्छा लगेगा। सोनी के इस हेडफोन की कीमत 8,999 रुपए है।  एफ एंड डी की नई पेश

ब्लैकबेरी जेड30 अब 34,990 रुपए में

भारत में ब्लैकबेरी (#Blackberry) के 10 साल पूरे होने पर कंपनी ने उपभोक्ताओं के मध्य प्रचलित स्मार्टफोन जेड30 (#Z30) को आकर्षित कीमत पर पेश किया है।  यह उपभोक्ताओं के लिए काफी अच्छी खबर है कि जहां ब्लैकबेरी जेड30 को भारतीय बाजार में 39,990 रुपए में लाॅन्च किया गया था वहीं अब इस फोन की कीमत 34,990 रुपए कर दी गई है।  किंतु यह जेड30 पर दिया जाने वाले इस खास आॅफर की वैधता केवल अगले 60 दिनों तक ही है।  उपभोक्ता इस फोन को ब्लैकबेरी रिटेल सेंटर के अतिरिक्त इसी कीमत के साथ आॅनलाइन साइट फ्लिपकार्ट (#flipkart) से भी खरीद सकते हैं।  ब्लैकबेरी जेड30 के खास फीचर्स पर नजर डालें तो ब्लैकबेरी 10.2 वर्जन पर आधारित यह फोन देखने में भी बहुत खूबसूरत है। 5.0 इंच के सुपर एमोलेड डिसप्ले (#amoled display) के साथ फोन का बैटरी बैकअप भी बेहतरीन है।  अन्य फीचर्स के तौर पर फोन में ब्लैकबेरी प्रायोरिटी हब, बीबीएम, स्टीरियो आॅडियो और ब्लैकबेरी नेचुरल साउंड और नई एंटीना टेक्नोलाॅजी दी गई है। वहीं जेड30 में 1.7 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन एस4 प्रोसेसर के साथ एड्रीनो 320 जीपीयू दिया गय

मोबाइल रिव्यू : एचटीसी डिजायर 501

नया लुक पुराना अहसास। एक समय था जब डुअल सिम फीचर स्मार्टफोन के साथ उपलब्ध नहीं होता था। आज भी कई ब्रांड हैं जिनके स्मार्टफोन सेग्मेंट में कोई भी फोन डुअल सिम नहीं है। परंतु एचटीसी (#HTC) स्मार्टफोन (#smartphone) में आज डुअल सिम के अलावा कुछ बनाती ही नहीं। कंपनी के पोर्टफोलियो में उपलब्ध लगभग सभी स्मार्टफोन डुअल सिम में ही हैं। हाल में कंपनी ने डुअल सिम के तहत तीन फोन डिजायर 501 (HTC Desire 501) , 601 ( HTC Desire 601 ) और 700 ( HTC Desire 700 ) को उतारे हैं। इस अंक में हमने डिजायर 501 (Desire 501) का परीक्षण किया।  खूबी नया स्क्वाॅयर पैटर्न डिजाइन। एनएफसी। बीट्स आॅडियो।   खामी पुराना आॅपरेटिंग। डुअलकोर प्रोसेसर । ब्लिंग फीड नदारद । लुक आज जहां सभी एंडराॅयड फोन एक जैसे दिखाई देते हैं वैसे में एचटीसी फोन को देखकर लगता है कि हां कंपनी डिजाइन के मामले में गंभीर है। एचटीसी वन (HTC One) और वन मिनी ( HTC One Mini ) में भी डिजाइन को लेकर जहां नए प्रयोग देखने को मिले थे वहीं इस फोन में कुछ नया है। फोन का मुख्य पैनल तो वैसा ही है जैसा कि अन्य एचटीसी (#htc) मे

स्पाइस ने लाॅन्च किया स्मार्टफोन, कीमत- 6,999

भारतीय मोबाइल इंटरनेट कंपनी स्पाइस (#spice) ने भारतीय बाजार में उपलब्ध स्मार्टफोंस को टक्कर देने के लिए स्पाइस स्टेलर मैटल आइकाॅन एमआई-506 ( Spice Stellar Mettle Icon Mi- 506)  नाम से स्मार्टफोन लाॅन्च किया है। 5.0 इंच की स्क्रीन वाले स्मार्टफोन को 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है तथा 854x480 पिक्सल रेजल्यूशन है। स्पाइस द्वारा लाॅन्च किया गया यह स्मार्टफोन में स्लीक व स्टाइलिश डिजाइन के साथ मैटल बाॅडी का उपयोग किया गया है जिसने इसे काफी आकर्षक बना दिया है। फोन में 3जी विडियो काॅलिंग (video calling) की भी सुविधा दी गई है तथा अच्छी क्वालिटी का ईयरफोन दिया गया है जो कि बेहतरीन आॅडियो का अनुभव देने में सक्षम है। वहीं फोन में स्पाइस क्लाउड पर 2जीबी तक मुफ्त स्टोरेज (free Storage) किया जा सकता है। स्पाइस स्टैलर मैटल आइकाॅन में इंबिल्ट मैमोरी के रूप में 4जीबी रोम व 512 एमएबी रैम दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 402 जेलीबीन पर आधारित इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा और

गेम रिव्यू: अस्फाल्ट 8

कार रेसिंग का ऐसा अंदाज आपने देखा नहीं होगा। मोबाइल में अब तक आपने बहुत से कार रेस गेम खेले होंगे लेकिन अस्फाल्ट 8 (Asfalt 8) शायद सबसे अलग और बेहतर है। ऐसा नहीं है कि गेम खेलने का अंदाज सबसे अलग है बल्कि ग्राफिक्स इतना शानदार है कि आप बार-बार इसे खेलना चाहेंगे। मोबाइल गेम अस्फाल्ट 8 (Asfalt 8) लगभग 1 जीबी का है इसलिए फोन में यदि मैमोरी ज्यादा है तभी डाउनलोड करें। कम मैमोरी वाले फोन में थोड़ी समस्या हो सकती है। वहीं डुअल कोर प्रोसेसर (#dual core processor) वाले फोन पर ही यह चल सकता है और लेकिन क्वाडकोर प्रोसेसर वाले फोन पर ज्यादा बेहतर तरीके से प्ले होगा। गेम में क्लासिक एनवीडिया (#Nvedia) और डी क्लास सहित कई मोड और सीन हैं। हालांकि हर किसी में खेलने का तरीका एक ही है लेकिन ट्रैक और सीन बदल जाने से खेलने में थोड़ी मुश्किल होती है। मोशन आधारित इस गेम में कई फीचर टच से भी कार्य करता है। जब आप गेम खेल रहे होते हैं तो मोशन कार को कंट्रोल करते वक्त ऐसा अहसास होगा जैसे आपने कार की स्टेयरिंग पकड़ रखी है। ग्राफिक्स (#graphics) इतने शानदार हैं कि वास्तविक रेसिंग

नोकिया आशा 230, कीमत-3,449 रुपए

विश्व की बहुप्रचलित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया (#nokia) जल्द ही भारत में आशा सीरीज के एक और फोन आशा 230 (#asha 230) बाजार में लाॅन्च करने वाली है।  कंपनी ने सबसे पहले इसे मोबइल वर्ल्ड कांग्रेस में प्रदर्शित किया था जहां इसके साथ ही नोकिया आशा 220 और नोकिया का पहला एंडराॅयड फोन नोकिया एक्स भी पेश किया गया था।  अब कंपनी ने आशा 230 को जल्द ही भारत में लाॅन्च करने की घोषणा कर दी है तथा फोन की कीमत 3,449 रुपए है।  आशा 230 में 240x320 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 2.8 इंच का डिसप्ले दिया गया है। डुअल सिम आधारित इस फोन का वजन मात्र 89.0 ग्राम है तथा फोटोग्राफी के लिए 1.3 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।  साथ ही आशा प्लेटफाॅर्म (#asha platform) पर आधारित आशा 230 में माइक्रोएसडी कार्ड की भी सुविधा दी गई है। फोन में अत्यधिक प्रचलित सोशल एप्लिकेशन जैसे व्हाटसएप, फेसबुक, लाइन, ट्विटर व वीचैट प्रीलोडेड हैं।  पावर बैकअप के लिए 1020 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि रिमूवेबल है और कंपनी के अनुसार 12 घंटे का टाॅकटाइम और 21 दिन का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। 

5 कारण, क्यों लें एस5 और क्यों न लें

लुक स्टाइल और ताकत को देखकर कहा जा सकता है कि सैमसंग गैलेक्सी एस5 बेहतर डिवायस है। वहीं पुराने संस्करण की अपेक्षा इसे नए फीचर से भी लैस किया गया है। फिर भी कुछ कारण हैं जो आपको इस फोन को लेने से रोेक सकते हैं। ऐसे ही पांच कारण को हम बताएंगे जिसे देखकर आप फैसला कर सकते हैं क्यों लें सैमसंग गैलेक्सी एस5 और क्यों न लें (why not buy samsung galaxy S5)। क्यों खरीदें सैमसंग गैलेक्सी एस5   1 सैमसंग गैलेक्सी एस5 (Samsung Galaxy S5) में आॅक्टाकोर (Octa_core Processor) प्रोसेसर है जो स्मार्ट व तेज प्रोसेसिंग में सक्षम है। एस5 में दो क्वाडकोर (1.9 गीगाहट्र्ज क्वाडकोर और 1.3 गीगाहर्ज क्वाडकोर) प्रेसेसर है। 2 नए एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 कीटकैट (Android Operating 4.4 Kitkat ) से लैस यह डिवायस आपको तेज और स्मार्ट आॅपरेटिंग का अनुभव कराने में सक्षम है।  3 फोन का 16.0 मेगापिक्सल (16MP Camera) कैमरा आधुनिक फीचर से लैस है। 1/2.6 सेंसर के साथ इसमें डुअल शाॅट और एचडी वीडियो रिकाॅर्ड जैसे फीचर हैं। वहीं इमेज स्टेबलाइजेशन, एचडीआर, फेस व स्माइल डिटेक्शन और टच फोकस जैसे फीचर भी देखने

एस5 के साथ 3 गियर लाॅन्च

पिछले साल सैमसंग ने स्मार्टवॉच गैलेक्सी गियर को भारत में लाॅन्च किया था। वहीं साल कंपनी ने तीन नए गियर को लाॅन्च करने की घोषणा की है। सैमसंग गियर फिट (Samsung Gear Fit) और गियर 2 (Samsung Gear 2 Neo) नियो की कीमत 15,990 रुपए है। जबकि गियर 2 (Samsung Gear 2) को  21,900 रुपए में लाॅन्च किया गया है।  गैलेक्सी गियर फिट (Samsung Gear Fit)   को सैमसंग गैलेक्सी एस5 सहित अन्य एंडराॅयड फोन जिसमें ब्लूटूथ 4.0 सपोर्ट है के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। डिवायस में 1.84 इंच की कर्व सुपर एमोलेड स्क्रीन है। इसके साथ ही इसे कई शानदार फीचर से भी लैस किया गया है।  Samsung Gear Fit आईपी67 सर्टिफाइड यह एस 5 की तरह ही पानी और धूल अवरोधक है। फिट को एक्सेलेरो मीटर, जायरोस्कोप और हर्टरेट सेंसर से लैस किया गया है। घड़ी की तरह इसमें रबर बैंड दिया गय है और आप आसानी से अपनी कलाई पर इसे बांध सकते हैं।  पहले गियर में जहां कंपनी को खराब बैटरी रफाॅर्मेंस के लिए आलोचना झेलनी पड़ी थी वहीं इस बार काफी बेहतर किया गया है। कंपनी का दावा है कि लगातार उपयोग के दौरान भी यह 3-4 दिन बैटरी बैकअ

सैमसंग गैलेक्सी एस5 लाॅन्च: कीमत 51-53,000 रु.

सैमसंग (#samsung) ने इस साल का अपना फ्लैगशिप डिवायस गैलेक्सी एस5 ( Samsung Galaxy S5 ) को भारत में लाॅन्च कर दिया है। हालांकि यह फोन उपभोक्ताओं के लिए अप्रैल से मुहैया हो पाएगा।     परंतु वे प्री बुकिंग कर सकते हैं। हालांकि एस5 ( Galaxy S5 ) का प्रदर्शन कंपनी ने बार्सिलोना मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेस के दौरान ही कर दिया था लेकिन उस वक्त कीमत की जानकारी नहीं दी गई थीं। भारतीय बाजार में फोन की कीमत 51 से 53 रुपए के बिच होगा। (Price in india)। गैलेक्सी एस 5 ( Samsung Galaxy S5 ) में 5.1 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन है जो बेहतर डिसप्ले के लिए जानी जाती है। स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है जो छोटे मोटे रगड़ से बचाने में सक्षम है। इसके साथ ही अच्छी बात यह कही जा सकती है कि फोन आईपी67 सर्टिफाइड (IP67 certifiedIP67 certified ) है। अर्थात फोन धूल व पानी आवरोधक है(dust and water resistant)। इसके साथ आईफोन की तरह नए गैलेक्सी में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।  फोन दो मैमोरी विकल्प 16 जीबी और 32 जीबी के साथ पेश किया गया है और दोनों माॅडल के साथ आपको 2 जीबी

जूम इन का फोटो प्रिंट एप्लिकेशन

फोटो क्लिक करवाना तो सभी को पसंद है खासतौर पर कहीं ट्रिप पर गए हों यह कोई सेलिब्रेशन हो, तो सभी चाहते हैं कि उन फोटोज के प्रिंट निकलवा लें।  किंतु कई बार इसमें समय लग जाता है क्योंकि जब आप फ्री होंगे तब फोटो प्रिंट के लिए देंगे और उसमें भी आपको कितने समय में फोटो वापस मिलेंगे नहीं पता।  लेकिन आपकी इस समस्या का हल जूमइन डाॅट काॅम (#zoomin.com) ने निकाल लिया है। जूमइन डाॅट काॅम ने फोटो प्रिंट (#photo print) नाम से एक एप्लिकेशन लाॅन्च किया है जिसके माध्यम से आप कहीं भी हों केवल अपने फोन से फोटो सिलेक्ट करें और इस एप्लिकेशन के द्वारा भेज दें।  आपको आपके फोटो व आकार के अनुसार चार्ज करना होगा। आप भारत में कहीं भी हों फोटो आपके घर पहुंच जाएंगे। इस एप्लिकेशन के द्वारा आप आपने यादगार पलों को सहज कर रख सकते हैं। आप केवल चार साधारण स्टैप के द्वारा फोटो प्रिंट आॅर्डर कर सकते हैं। सबसे पहले अपने फोन में इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करें तथा कुछ बाद उसमें दिए गए स्टैप को फाॅलो करें।  जिनमें फोटो सिलेक्ट करना, फोटो के आकार का चयन, फिनिश व डिलीवरी पता जहां आप फोटो मंगाना चाहते हैं। उसके

एलजी जी2 मिनी, जल्द ही बाजार में

एलजी इलेक्ट्राॅनिक्स (#LG Electronics) का पहला काम्पैक्ट जी सीरीज (#G Series) फोन जी2 मिनी जल्द ही वैश्विक बाजार में उपलब्ध होगा।  कंपनी ने सबसे पहले इस फोन को बर्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (#mobile world congress) के दौरान प्रदर्शित किया था।  एलजी जी2 मिनी को इसके खूबसूरत डिजाइन व इसमें उपयोग किए गए खास यूएक्स फीचर (#ux feature) के लिए एमडब्ल्यूसी (#MWC) में विजेता का खिताब भी दिया गया था।  इसीलिए यह फोन बाजार में आने से पहले ही चर्चा में आ चुका है। अब कंपनी ने घोषणा की है कि जल्द ही एलजी जी2 मिनी को वैश्विक बाजार में भी उपलब्ध कराया जाएगा।  जी2 मिनी के तकनीकी पक्ष पर नजर डाले तो इसमें 960x540 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.7 इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। फोन में चिपसेट को दो वर्जन में विभाजित किया गया है पहला 3जी के लिए जिसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है वहीं दूसरे एलटीई वर्जन में 1.7 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर टेगरा 4आई शामिल है।  नए आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित इस फोन में एलटीई और 3जी वर्जन के साथ मल्टीमीडिया का बेहतर अनुभव ल

एलजी एल70 और एल 90 बाजार में उपलब्ध

बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2014) के दौरान एलजी ने नए एंराॅयड आॅपरेटिंग किटकैट पर आधारित दो स्मार्टफोन एल70 और एल90 प्रदर्शित किए थे।  उपभोक्ता इन फोनो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और कंपनी ने इस इंतजार को खत्म करते हुए इन्हें लाॅन्च कर दिया है जो कि आॅनलाइन साइट (#online sites) पर उपलब्ध हैं।  जहां एल70 (#L70) की कीमत 14,500 रुपए तथा क्वाडकोर आधारित एल90 (#L90) की कीमत 17,499 रुपए है। दोनों ही फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4.2 किटकैट पर आधारित हैं।  एलजी एल70 के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 800x400 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 4.5 इंच का आईपीएस डिसप्ले है। 1.2गीगाहर्ट्ज डुअलकोर क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 200 प्रोसेसर पर आधारित इस फोन में 1जीबी रैम दी गई है।  इसके साथ ही 4जीबी इंटरनल स्टोरेज के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट भी दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा और वीजीए फ्रंट फेसिंग कैमरा उपलब्ध है। वहीं डुअल सिम आधारित एलजी एल70 में पावर बैकअप के लिए 2100 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस शा

स्वाइप टेलीकाॅम ने लाॅन्च किया 3जी फैबलेट

भारतीय टेलीकाॅम कंपनी स्वाइप (#swipe) ने भारतीय बाजार में अपना 3जी काॅलिंग फैबलेट (#fablet) लाॅन्च किया है। हेलो फोन (#hello fone) नाम से लाॅन्च किए गए इस फैबलेट को भारतीय उपभोक्ताओं के बजट को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। हेलो फोन फैबलेट की कीमत केवल 6,999 रुपए है और इसका इसकी स्लीक बाॅडी व खूबसूरत डिजाइन उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए काफी है। हेलो फोन को स्मार्टफोन व टैबलेट का मिश्रण भी कहा जा सकता है। इसका वजन मात्र 235 ग्राम है और उच्च क्वालिटी के साथ 800x480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 6.5 इंच का एलसीडी डिसप्ले दिया गया है। जिसमें वन ग्लास सोल्यूशन कपैसिटीव टचस्क्रीन डिसप्ले का इस्तेमाल किया गया है। हेलो फोन फैबलेट को संभालना भी काफी आसान है इसे आराम से जेब में रखा जा सकता है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ यह फैबलेट एंडराॅयड 4.2 आॅपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है तथा पावर बैकअप के लिए 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है। फैबलेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर के साथ 512 एमबी रैम दी गई है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 2.0 मैगापिक्सल प्राइमरी कैमरा तथा 3जी वीडियो काॅलिंग (3G video calling)