Skip to main content

Posts

Showing posts from 2014

कार्स (Cars) : ड्राइविंग में टोड की तारीफ करनी बनती है

कुछ समय पहले डिज्नी की एक फिल्म आई थी कार्स (#Cars)। यह एक एनिमेटेड फिल्म थी और इसमें दिखाया गया था कि कार इनसानों की तरह बर्ताव कर रही हैं और बातें कर रही हैं। इसी फिल्म के कैरेक्टर्स पर आधारित है मोबाइल गेम कार्स।  गेम पर आगे बढ़ने से पहले यह बात आपको बताना चाहूंगा कि इसके ग्राफिक्स और एनिमेशन को देखकर ही आपको मजा आ जाएगा। इस गेम का मुख्य किरदार है टोड (Todd)। इसी से सभी को रेस लगानी है। आम रेसिंग गेम (#racing Games) से हटकर यह स्टोरी आधारित रेसिंग (#racing) है। रेस से पहले और रेस के बाद कार आपस में बात करती नजर आएंगी। दर्शक दीर्घा में भी आपको लोगों की जगह कारें ही नजर आएंगी जो रेसर का उत्साह बढ़ाती रहती हैं। गेम (#Game) में रेसिंग के लिए बहुत बड़े-बड़े ट्रैक नहीं हैं। छोटे-छोटे ट्रैक पर आपको जल्दी-जल्दी रेस लगानी हैं। रेसिंग के दौरान ज्यादा कारों की भीड़ ही नहीं होगी।  आपको सिर्फ दो कारों (Cars) के बीच ही रेस करनी है। हालांकि यह गेम का फ्रीमियम माॅडल है लेकिन आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। खेलने के दौरान आप जीतते रहेंगे और क्वाइंस आते रहेंगे। रेसिंग

मोबाइल डॉक्टर (Mobile Doctor)

मैं 10,000 रुपए के बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन लेना चाहिए। मैंने असूस जेनफोन 5 (Asus Zenfone 5) और मोटो जी (Moto G) का चयन किया है कृपया बताएं इनमें से कौन सा डिवाइस अच्छा है।   -रूपेश राय   आपके द्वारा चयनित असूस जेनफोन 5 आपके बजट में है किंतु मोटो जी की कीमत थोड़ी ज्यादा है। असूस जेनफोन 5 बहुत अच्छा आॅप्शन है इसमें बेहतरीन हार्डवेयर और आकर्षक डिजाइन है। साथ ही यह एंडराॅयड किटकैट (Android Kitkat) पर अपग्रेडेबल है इसीलिए आपकी पसंद अच्छी है।

ओपो आर 5 भारत में लाॅन्च, कीमत-29,990 रुपए

स्मार्टफोन बाजार में लगातार फोन के आकार व तकनीक में बदलाव दिखने को मिलता है।  वहीं अब पतले फोन (Slim Phone) बाजार में दस्तक दे रहें हैं। अब कई ऐसी कंपनियां हैं जो स्लिम फोन बाजार में उतार हैं। इसी श्रेणी में ओपो (Oppo) भी शामिल है।  ओपो ने अपने स्लिम फोन डिवाइस के रूप में ओपो आर 5 (Oppo R5) भारतीय बाजार में लाॅन्च किया है। अब तक ओपो आर 5 केवल चाइना में ही उपलब्ध था जहां इसकी कीमत 499 डाॅलर (लगभग 30,600 रुपए) है। अब कंपनी ने इस फोन को भारतीय बाजार में 29,990 रुपए की कीमत के साथ लाॅन्च किया है।  ओपो एन1 मिनी भारत में लाॅन्च, कीमत-26,990 रुपए ओपो आर 5 की प्रीबुकिंग (Pre-booking) 1 जनवरी 2015 से शुरू होगी। ओपो आर 5 में 4.85 एमएम (4.85 mm) की बाॅडी है तथा 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वालकाॅम (Qualcomm) के साथ स्नैपड्रेगन 615 आॅक्टाकोर  प्रोसेसर   पर कार्य करता है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित इस फोन में 5.2 इंच का फुल एचडी डिसप्ले (Full HD Display) दिया गया है। यह है विश्व का सबसे स्लिम फोन: कीमत 32,980 रुपए ओपो आर 5 में मैमोरी के लिए 2जीबी

आज की डीलः नोकिया लुमिया 625

नए साल का आगाज होने ही वाला है और जगह-जगह आॅफर्स (Offers) व डिस्काउंट की शुरूआत हो चुकी है।  आॅफर्स की बात करें तो आज के इस तकनीकी युग में उपभोक्ता गैजेट की तरफ अधिक आकर्षित होते हैं।  इसी श्रेणी में कई आॅनलाइन साइट्स (Online Sites) मोबाइल फोन पर आॅफर उपलब्ध कराती हैं। आज हम नोकिया लुमिया 625 (Nokia Lumia 625) पर मिल रहें शानदार डिस्काउंट पर नजर डालेंगे।  आॅक्टाकोर आधारित आईबाॅल आॅक्टा ए41 टैबलेट लाॅन्च विश्व की लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने लुमिया सीरीज में लुमिया 625 को 19,000 रुपए में भारतीय बाजार में लाॅन्च किया था। किंतु अब उपभोक्ता इस फोन को बेहद ही कम कीमत पर खरीद सकते हैं। 19,000 रुपए में लाॅन्च हुए नोकिया लुमिया 625 को उपभोक्ता 15,899 में होमशाॅप 18 से खरीद सकते हैं।  वहीं 13,171 रुपए में यह फोन फ्लिपकार्ट  पर उपलब्ध है। स्नैपडील पर नोकिया लुमिया 625 की कीमत 8,999 रुपए है। किंतु सबसे कम कीमत केवल 7,499 रुपए में सुलेखा तथा अमेजन डाॅट इन से उपभोक्ता लुमिया 625 खरीद सकते हैं।  नोकिया लुमिया 625 में विंडोज आॅपरेटिंग 8 पर आधारित है। य

लावा आइरिस 310 स्टाइल लाॅन्च, कीमत-3,749 रुपए

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) ने आइरिस सीरीज में एक और फोन शामिल करते हुए आइरिस 310 स्टाइल लाॅन्च किया है। बजट फोन के रूप में पेश किया गया लावा 310 स्टाइल (Lava iris 310 style) आधुनिक फीचर्स से लैस है। लावा की आॅफिशियली साइट पर इसकी कीमत 3,749 रुपए दी गई है। सैलकाॅन का विंडोज फोन विन400 लाॅन्च, कीमत-4,999 रुपए लावा आइरिस 310 स्टाइल के अन्य तकनीकी पक्षों पर नजर डालें तो इसमें 3.5 इंच का टीएफटी डिसप्ले (TFT Display) दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित आइरिस 310 स्टाइल 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर (Dual core Processor) पर कार्य करता है। इंटेक्स बजट फोन एक्वा 4एक्स फोन में 256 एमबी रैम तथा 2जीबी रोम दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। लावा आइरिस 310 स्टाइल में फोटोग्राफी के लिए 2 मेगापिक्सल प्राइमरी तथा वीजीए फ्रंट कैमरा मौजूद है।  डुअल सिम (Dual Sim) आधारित इस फोन में पावर बैकअप के लिए 1400 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो कि कंपनी के अनुसार 11 घंटे का टाॅकटाइ

आॅक्टाकोर आधारित आईबाॅल आॅक्टा ए41 टैबलेट लाॅन्च

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईबाॅल (iball) ने अपने पोर्टफोलियो में एक और डिवाइस शामिल करते हुए आॅक्टा ए41 टैबलेट (Tablet) लाॅन्च किया है।  इसकी खासियत है कि यह भारत में लाॅन्च होने वाला पहला 7 इंच आॅक्टाकोर टैबलेट है। जिसमें शानदार गेमिंग का आनंद लिया जा सकता है।  आईबाॅल आॅक्टा ए41 (iball Octa A41) टैबलेट 1.7 गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर एआरएम कोर्टेक्स प्रोसेसर (Octacore ARM cortex processor) पर कार्य करता है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित आॅक्टा ए41 टैबलेट में 1920x1200 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 8.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले (ips display) दिया गया है।  माइक्रोमैक्स यू फोन लॉन्च, कीमत-8,999 रुपए डिवाइस में 2जीबी रैम तथा 16जीबी आंतरिक स्टोरेज उपलब्ध है। इसके अलावा अतिरिक्त डाटा स्टोर करने के लिए 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। आॅक्टा ए41 टैबलेट में आॅटोफोकस (Auto Focus) और एलईडी फ्लैश (LED Flash) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है।  वहीं वीडियो काॅलिंग (Video Calling) व सेल्फी (Selfie) की सुविधा के लिए 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा 

वीडियोकाॅन ने लाॅन्च किया इंफिनियम जेड45 नोवा

वीडियोकाॅन (Videocon) ने इंफिनियम सीरीज में एक और फोन शामिल करते हुए इंफिनियम जेड45 नोवा (Infinium Z45 Nova) लाॅन्च किया है। वीडियोकाॅन इंफिनियम जेड45 नोवा एक्सक्लूसिवल तौर पर ईकाॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध होगा। जहां इस फोन की कीमत 4,999 रुपए है।  सैमसंग गैलेक्सी नोट एज भारत में पेश, कीमत-64,900 वीडियोकाॅन इंफिनियम जेड45 में 4.5 इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल रियर तथा 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद हैं जिसमें आॅटो फोकस (Auto Focus), सेल्फ टाइमर (Self Timer) और एचडीआर मोड (HDR Mode) जैसे फीचर्स का उपयोग भी किया जा सकता है।  डुअल सिम (Dual Sim) आधारित वीडियोकाॅन इंफिनियम जेड45 नोवा में 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा अतिरिक्त स्टोरेज के लिए 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का भी उपयोग किया जा सकता है।  यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर (Quadcore Mediatek processor) पर कार्य करता है जिसके द्वारा शानदार प्रोसेसिंग का आनंद लिया जा सकता है।  व्हाट्सएप से भी कर सकेंगे काॅल

एचटीसी डिजायर आई बिक्री के लिए उपलब्ध, कीमत-38,990

हाल ही में एचटीसी (HTC) द्वारा पेश किया गया स्मार्टफोन डिजायर आई अब बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। एचटीसी डिजायर आई (HTC Desire Eye) लाॅन्च के साथ ही अपने 13.0 मेगापिक्सल कैमरे को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ था।  सेल्फी (Selfie) की बढ़ती लोकप्रियता के बीच उपभोक्ताओं को इस फोन का बेसब्री से इंतजार था। उपभोक्ताओं के इंतजार को समाप्त करते हुए कंपनी ने एचटीसी डिजायर आई को 38,990 रुपए की कीमत के साथ बाजार में उपलब्ध करा दिया है।  एचटीसी लाया 13 मेगापिक्सल का सेल्फी फोन एचटीसी डिजायर आई में प्राइमरी और फ्रंट दोनों ही कैमरे 13.0 मेगापिक्सल के हैं तथा डुअल फ्लैश (Dual Flash) की सुविधा दी गई है। फोटोग्राफी को और भी शानदार बनाने के लिए प्राइमरी कैमरे में 28एमएम के लैंस (28 mm lens) तथा फ्रंट कैमरे में 20एमएम लैंस (20 mm lens) दिए गए हैं।  इसके अलावा एचडीआर (HDR), पैनोरामा (Panorama), जियो टैगिंग (Geo Tagging) तथा फेस डिटेक्शन (Face Detection) जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित एचटीसी डिजायर आई में 5.2 इंच का फुल एचडी डिसप्ले

मोबाइल डॉक्टर (Mobile Doctor)

मैं आपकी इस पत्रिका को पिछले दो साल से पढ़ रहा हूं। मैं सेानी एक्सपीरिया जेड 3 (Sony Xperia Z3) के तकनीकी पक्ष के बारे में जानना चाहती हूं। कृपया मुझे बताएं कि इसके द्वारा 10 मिनट में 4के रिकाॅर्डिंग (4k Recording) की जा सकती है और क्या यह सच में पानी वाटरप्रुफ (Waterproof) है? -आरोही जायसवाल, कानपुर सोनी एक्सपीरिया जेड 3 में 5.2 इंच का फुल एचडी डिसप्ले है, 3 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। एक्सपेंडेबल स्टोरेज की भी सुविधा उपलब्ध है। फोन 2.5 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर क्वालकाॅम (Quadcore Qualcomm) के साथ स्नैपड्रेगन 801 प्रोसेसर (snapdragan 801 processor) पर कार्य करता है। 20.7 मेगापिक्सल कैमरा है। यह फोन पूरी तरह पानी अवरोधक है किंतु पानी में यह निर्धारित सीमा तक ही कार्य कर सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट एज भारत में पेश, कीमत-64,900

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने गैलेक्सी सीरीज में नया फोन गैलेक्सी नोट एज (Galaxy note Edge) पेश किया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका डिजाइन है। जो इस प्रकार किया गया है कि आप फोन की होम स्क्रीन आॅफ होने पर भी उसके किनारों से ही नोटिफिकेशंस आदि देख सकते हैं।  यह पहला ऐसा डिवाइस है जिसके साइड पैनल में भी डिसप्ले दिया गया है। फोन की कीमत 64,900 रुपए है और उम्मीद है कि यह फोन भारतीय बाजार में जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। सैमसंग गैलेक्सी नोट एज में 5.6 इंच का क्वाड एचडी एमोलेड (HD Amoled) डिसप्ले दिया गया है।  यह फोन 2.7 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए आॅटोफोकस (Auto focus) के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है तथा वीडियों काॅलिंग (video Calling) की सुविधा के लिए 3.7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।  4जी एलटीई (4G LTE) नेटवर्क की सुविधा से लैस इस फोन में वाईफाई (wifi) और ब्लूटूथ (bluetooth) भी उपलब्ध हैं। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित गैलेक्सी नोट एज

व्हाट्सएप से भी कर सकेंगे काॅलिंग

सोशल मीडिया (Social Media) में जहां फेसबुक (Facebook) लोगों की पसंद बना हुआ है वहीं मैसेजिंग एप्लिकेशन (Messaging application) में यह जगह व्हाट्सएप (whatsapp) की है।  उपयोगकर्त्ताओं के मध्य यह मैसेजिंग काफी लोकप्रिय है इसकी खासियत है कि इसमें आप जल्द मैसेजिंग की सुविधा के लिए वीडियो (Video calling) और इमेज आदि भी शेयर (share) कर सकते हैं। व्हाट्सएप मैसेंजर में जुड़ा एक और खास फीचर उपभोक्ताओं के लिए सबसे खास बात यह है कि अब जल्द ही वह व्हाट्सएप पर वाॅयस काॅलिंग की सुविधा का आनंद ले सकेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाॅयस काॅलिंग (Voice calling) फीचर 2015 के तिमाही तक उपलब्ध हो सकेगा।  व्हाट्सऐप हुआ फेसबुक का अब इसके माध्यम से आप मैसेज के अलावा वाॅयस काॅलिंग की सुविधा का भी लुफ्त उठा सकेंगे। लगभग सभी आॅपरेटिंग के लिए उपलब्ध व्हाट्सएप को प्ले स्टोर (Play Store) से मुफ्त डाउनलोड (Free Download) किया जा सकता है।  अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।   http://www.mymobile.co.in/news/whatsapp-will-voice-calling-feature-soon-2/

क्वर्टी कीबोर्ड के साथ ब्लैकबेरी क्लासिक लाॅन्च

विश्व की बहुप्रचलित स्मार्टफोन निर्माता कपंनी ब्लैकबेरी (Blackberry) ने हाल ही में ब्लैकबेरी पासपोर्ट (Blackberry Passport) लाॅन्च किया था जो कि बेहद ही अलग और खास फीचर्स से लैस था।  ब्लैकबेरी पासपोर्टः सबसे अलग सबसे जुदा पासपोर्ट के बाद कंपनी ने फिजीकल क्वर्टी कीबोर्ड (Physical Qwerty Keyboard) वाला स्मार्टफोन ब्लैकबेरी क्लासिक (Blackberry) लाॅन्च किया है। जिसमें अन्य डिवाइस के मुकाबले तीन गुना अधिक गति से ब्राउजिंग (Browsing) की जा सकती है।  साथ ही ब्लैकबेरी क्लासिक की बैटरी 50 प्रतिशत अधिक बैकअप देने में सक्षम है। फोन में ब्लैकबेरी  वर्ल्ड (Blackberry World)  और अमेजन एप स्टोर (Amazon App Store) के द्वारा कई एप्लिकेशन (Application) का उपयोग किया जा सकता है।  ब्लैकबेरी क्लासिक के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 3.5 इंच की टच स्क्रीन डिसप्ले है जो कि काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। ब्लैकबेरी 10.3.1 आॅपरेटिंग (Blackberry 10.3.1 OS) पर आधारित इस फोन में 2जीबी रैम तथा 16जीबी आंतरिक स्टोरेज दी गई है।  वहीं अतिरिक्त स्टोरेज के लिए 128 जीबी तक माइक्रोएस

भारत में एलजी जी3 को एंडराॅयड एल अपडेट मिलना शुरू

कुछ समय पहले एलजी (LG) ने अपने जी सीरीज स्मार्टफोन एलजी जी3 (LG G3) को एंडराॅयड के नए आॅपरेटिंग लाॅलिपोप (Android Lollipop) पर अपडेट करने की घोषणा की थी। यह एलजी का पहला फोन होगा जो कि एंडराॅयड लाॅलिपोप पर अपडेट (Update) होगा।  MOBILE REVIEW: एलजी जी3 एलजी जी 3 स्मार्टफोन कई आकर्षक रंगो के साथ बाजार में उपलब्ध है। फोन को एंडराॅयड 4.4 किटकैट (Android Kitkat) के साथ लाॅन्च किया गया था किंतु अब उपभोक्ताओं को यह लाॅलिपोप अपडेट के साथ उपलब्ध होगा।  एलजी जी 3 में फोटोग्राफी के लिए 13.0 मेगापिक्सल रियर तथा 2.1 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 2.5 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर (Quadcore Processor) के साथ क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 801 प्रोसेसर पर कार्य करता है। स्मार्टफोन बाजार में यह 16 तथा 32 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ उपलब्ध है। एलजी जी3 को मिलेगा एंडराॅयड एल अपडेट शानदार पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। एंडराॅयड लाॅलिपोप में उपयोगकर्ता डिवाइस में कई खास एप्लिकेशन और फीचर्स का आनंद ले सकते हैं। एलजी फोन में एंडराॅयड लाॅलिपोप सबसे पहले पोलेंड में उपलब्ध

आइडिया ने पेश किया 3जी स्मार्टवाईफाई डोंगल

भारत की लोकप्रिय टेलीकाॅम आॅपरेटर कंपनी आइडिया (idea) ने इंटरनेट (Internet) उपभोक्ताओं के लिए एक और 3जी वाईफाई डोंगल लाॅन्च किया है। आइडिया 3जी डोंगल स्मार्ट वाईफाई हब (3G Dongle Smartwifi Hub) शानदार स्पीड के साथ इंटरनेट का आनंद देने में सक्षम है।  इस डिवाइस में वाईफाई के माध्यम से आप एक साथ 10 डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं। भारतीय बाजार में 3जी स्मार्टवाईफाई हब डोंगल कीमत 2,999 रुपए है। यह वाईफाई डोंगल 10 डिवाइस से कनेक्ट होने के बाद भी 21.6 एमबीपीएस (mbps) की गति से डाउनलोड तथा 11 एमबीपीएस की गति से अपलोड की सुविधा देता है।  आइडिया फोन के साथ पाएं 3जी डाटा इसे आप अपने स्मार्टफोन, लैपटाॅप (Laptop), टैबलेट (Tablet) और म्यूजिक प्लेयर (Music Player) आदि में कनेक्ट कर सकते हैं। वहीं 3जी स्मार्टवाईफाई डोंगल में 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कई घंटो तक कार्य करने में सक्षम है।  एक कहानी फ्लिपकार्ट की यह पोर्टेबल डिवाइस (Portable Device) है तथा इसे कनेक्ट कर उपयोग करना बेहद ही सरल भी है। इसे उपयोग करने के लिए किसी वायर या किसी साॅफ्टवेयर (Software) को इंस्ट

माइक्रोमैक्स यू फोन लॉन्च, कीमत-8,999 रुपए

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (micromax) ने सियोनेजेन मोड पर आधारित स्मार्टफोन यूरेका लाॅन्च किया है। माइक्रोमैक्स यूरेका (micromax Ureka) में 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले है जिसके सुरक्षा के लिए काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास3 से कोटेड किया गया है।  एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित यूरेका में क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 615 के साथ 1.5 गीगाहर्ट्ज  आॅक्टाकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। माइक्रोमैक्स यूरेका में 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी आंतरिक स्टोरेज उपलब्ध है।  शियाओमी के बाद वनप्लस पर भी लगी रोक वहीं फोटोग्राफी के लिए 13.0 मेगापिक्सल रियर तथा 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। शानदार फोटोग्राफी के लिए सोनी एक्समोर सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर बैकअप के लिए माइक्रोमैक्स यूरेका में 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फ़ोन में एलटीई सपोर्ट की सुविधा दी गई है।  यह फोन एक्सक्लूजिवली ईकाॅमर्स साइट अमेजन (Amazon.com) पर उपलब्ध होगा जिसके साथ उपभोक्ताओं को 999 रुपए का बैक कवर मुफ्त प्राप्त (Free Gift) होगा। माइक्रोमैक्स यूरेका की खरीदारी के लिए उपभोक्ता अमेज

किंग्सटन डाटा ट्रेवलर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध

किंग्सटन डाटा ट्रेवलर माइक्रो डियो 3.0 (Kingston Data traveler MicroDuo 3.0) अब भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है।  भारतीय बाजार में यह ईकाॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट (flipkart) के माध्यम से उपलब्ध होगी।  जहां इसके 16जीबी वर्जन की कीमत 1100 रुपए, 32जीबी 2200 रुपए और 64जीबी 3000 रुपए है।  यह हाई स्पीड के साथ टू इन वन यूएसबी ड्राइव (2 in 1 USB Drive) है जिसमें यूएसबी 3.0 और यूएसबी फ्लैश ड्राइव (Flash Drive) दोनों का उपयोग किया जा सकता है। इसके माध्यम से उपभोक्ता अपने एंडराॅयड (Android) स्मार्टफोन और टैबलेट (Tablet) का डाटा आसानी से स्टोर कर सकते हैं। सैनडिस्क अल्ट्रा फिट यूएसबी 3.0 फ्लैश ड्राइव आकार में छोटे होने के कारण इसे संभालना भी आसान है तथा यह उपयोग में भी बेहद सरल है। डाटा ट्रेवलर माइक्रोयूएसबी पोर्ट के साथ उपलब्ध है जिसका उपयोग आप चार्जिंग के लिए कर 64जीबी तक डाटा स्टोर कर सकते हैं।  इस डिवाइस के माध्यम से उपभोक्ता आसानी से हैवी फाइल, फोटो और म्यूजिक आदि को ट्रांसफर (Data Transfer) कर सकते हैं।  ट्रांसेंड दे बेहतर सेविंग की सुविधा साथ ही टू इन वन ह

मोदी को भी पीछे छोड़ा सनी लियोनी ने

अभी हाल ही में खबर आई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर (twitter) अकाउंट पर छाए हुए हैं। जहां उनके फाॅलोयर्स की संख्या 4 मिलियन से भी अधिक हो गई है और भले ही वह दुनिया के तीसरे प्रचलित नेताओं में से एक हैं।  ट्विटर पर छाये नरेंद्र मोदी किंतु गूगल इंडिया (ggole india 2014) द्वारा पेश की गई 2014 की सर्च लिस्ट में भारत की टाॅप पर्सेनेलिटी (Top Personality) में बेबी डाॅल सनी लियोनी (Sunny Leone) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पीछे छोड़ते हुए सबसे आगे निकल गईं।  बेबी डाॅल ने मचाया धमाल पोर्न स्टार सनी लियोनी ने महेश भट्ट की फिल्म जिस्म 2 के माध्यम से बाॅलिवुड (Bollywood) में कदम रखा और कम ही समय में अत्यधिक लोकप्रिय पर्सेनेलिटी बन गईं। गूगल इंडिया 2014 में सनी लियोनी के बाद टाॅप पर्सेनेलिटी लिस्ट में नरेंद्र मोदी दूसरे और सलमान खान तीसरे स्थान पर रहे। अब नींद से भी जगाएंगी सनी लियोनी वहीं गूगल इंडिया 2014 की सर्च लिस्ट में टाॅप सर्च बाॅलिवुड एक्टर मेल में सलमान खान तथा फीमेल में कैटरीना कैफ टाॅप पर रहीं। टाॅप सर्च मेल में दूसरे स्थान पर शाहरू

नोकिया लुमिया 730 : बस देखते ही प्यार हो जायेगा

Mobile Review : Nokia Lumia 730 नोकिया (#Nokia) लुमिया (#Lumia) फोन के लिए यह साल बड़ा ही उतार चढ़ाव भरा रहा। साल की शुरुआत में तो कंपनी ने कई फोन लाॅन्च कर विंडोज फोन (#Windows Phone) को एक मजबूत आधार देने की कोशिश की लेकिन साल के मध्य नोकिया (Nokia) माइक्रोसाॅफ्ट (#Microsoft) डील की वजह से बहुत कम फोन लाॅन्च किए गए।  परंतु फिर से अंत होते-होते कंपनी ने अपना दम दिखाया और एक साथ तीन डिवाइस का प्रदर्शन किया। कंपनी ने नोकिया लुमिया 830 (Nokia Lumia 830), नोकिया लुमिया 730 (Nokia Lumia 730) और नोकिया लुमिया 930 (Nokia Lumia 930) का प्रदर्शन किया। पिछले माह हमने नोकिया लुमिया 830 का परीक्षण किया और इस माह लुमिया 730 (Nokia Lumia 730) हाजिर है। क्यों खरीदें देखने में तो लुमिया फोन के समान ही है लेकिन पहले से कहीं ज्यादा स्टाइलिश और स्लीक हो गया है। बेहतर सेल्फी कैमरा और ब्राइट डिसप्ले इस फोन को खास बनाते हैं।  क्यों न खरीदें इससे बेहतर स्पेसिफिकेशन के फोन इस कीमत में उपलब्ध हैं। फोन का मुख्य कैमरा बहुत खास नहीं कहा जा सकता।  बेहद स्टाइलिश नोकिया लुमिया 730 (

टाटा डोकोमो फोटोन मैक्स वाईफाई डियो लाॅन्च

टाटा टेलीसर्विसेस टेलीकाॅम ब्रांड टाटा डोकोमो (Tata Docomo) ने इंटरनेट उपभोक्ताओं के लिए नया वाई-फाई फोटोन लाॅन्च किया है।  टाटा फोटोन मैक्स वाईफाई डियो (Tata Photon Max wifi Duo) नाम से लाॅन्च किया गया यह डिवाइस उपभोक्ताओं को शानदार इंटरनेट (Internet) स्पीड देने में सक्षम है।  इसके द्वारा नाॅन-स्टाॅप इंटरनेट के उपयोग के साथ ही हाई स्पीड वाईफाई कनेक्टिविटी का भी आनंद लिया जा सकता है। वाईफाई फोटोन मैक्स डियो को वाईफाई के माध्यम से कई डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं और वह भी बैटरी की चिंता किए बिना।  टाटा डोकोमो और मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साझेदारी डिवाइस में 4400 एमएएच का पावर बैंक दिया गया है तथा कार्ड स्लाॅट की भी सुविधा मौजूद है। जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। टाटा डोकोमो फोटोन मैक्स वाईफाई डियो को एक साथ 5 डिवाइस से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है जिसमें लैपटाॅप, स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, टैबलेट और गेमिंग कंसोल शामिल है।  नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिलेगा मुफ्त वाईफाई इसमें भारत में कहीं भी मुफ्त रोमिंग

स्नैपडील पर उपलब्ध होंगे एसर स्मार्टफोन

एसर (Acer) द्वारा हाल ही में लाॅन्च किए लिक्विड (Liquid) सीरीज के दोनों स्मार्टफोन भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। एसर लिक्विड जेड और लिक्विड ई700 स्मार्टफोन की बिक्री के लिए कंपनी ने लोकप्रिय ईकाॅमर्स साइट स्नैपडील (Snapdeal.com) से साझेदारी की है। इसलिए उपभोक्ता ईकाॅमर्स साइट स्नैपडील डाॅट काॅम द्वारा आसानी से इन फोंस की खरीदारी कर सकते हैं। अब टीवी पर चलेगा यूट्यूब एसर लिक्विड जेड   (Acer Liquid Jade) में 5.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले है जो कि काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है तथा 2जीबी रैम मौजूद है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित इस फोन में 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। एसर लिक्विड जेड में 16 जीबी इंटरनल मैमोरी है इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड का भी उपयोग किया जा सकता है। स्नैपडील डाॅट काॅम पर एसर लिक्विड जेड की कीमत 16,999 रुपए है।  एसर ने लाॅन्च किए दो नए स्मार्टफोन वहीं एसर लिक्विड ई700   (Acer Liquid E700) में तीन सिम का उपयोग किया जा सकता है तथा यह क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है। फोन में 3500 एमएएच की बैटरी

स्पाइस ने लाॅन्च किया भारत का पहला हिंदी स्मार्टफोन

स्मार्टफोन में अधिकतर अंग्रेजी भाषा का ही उपयोग किया जाता है किंतु फिर भी कई भाषाओं का आॅप्शन उपलब्ध होता है। वहीं आजकल कई फोंस में हिंदी भाषा का भी उपयोग होने लगा है।  किंतु अब भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी स्पाइस (Spice) ने हिंदी भाषा में एंडराॅयड वन (Android One) लाॅन्च किया है।   ड्रीम उनो एच (SPice Dream Uno H) नाम से लाॅन्च किया गया यह स्मार्टफोन गूगल (Google) के एंडराॅयड वन आॅपरेटिंग पर आधारित है। यह भारत का पहला हिंदी स्मार्टफोन है जिसमें पूरी तरह से हिंदी कीबोर्ड (Hindi Keyboard) का उपयोग किया गया है।  यूके में लाॅन्च हुआ कार्बन का एंडराॅयड वन फोन कंपनी का कहना है कि देश में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, बिहार और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में लगभग 300 मिलियन लोग हिंदी भाषा का उपयोग करते हैं। इसलिए कम कीमत में शानदार फीचर्स से लैस हिंदी भाषी स्मार्टफोन ड्रीम उनो एच लाॅन्च किया है।  स्पाइस ड्रीम उनो एच में 11.43 सेमी. का आईपीएस डिसप्ले है तथा 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है। यह फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (

माइक्रोसाॅफ्ट ने लाॅन्च किया सबसे सस्ता 4जी फोन

माइक्रोसाॅफ्ट (Microsoft) ने लुमिया सीरीज में 4जी (4G LTE) आधारित स्मार्टफोन नोकिया लुमिया 638 (Nokia Lumia 638) भारतीय बाजार में लाॅन्च किया है।  खास बात यह है कि माइक्रोसाॅफ्ट द्वारा भारतीय बाजार में लाॅन्च किया गया यह पहला 4जी फोन है।  नोकिया लुमिया 638 कम बजट का 4जी फोन है, फोन की कीमत 8,299 रुपए है। फोन के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 854x480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.5 इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। विंडोज आॅपरेटिंग 8.1 (Windows 8.1) पर आधारित लुमिया 638 में 1जीबी रैम तथा 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। नोकिया छोड़ माइक्रोसॉफ्ट का हुआ लुमिया अलावा अतिरिक्त स्टोरेज के लिए 128 जीबी तक मैमोरी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार लुमिया 638 में दी गई 1830 एमएएच की बैटरी 20 दिन का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।  नोकिया ने लाॅन्च किया पहला डुअल सिम लुमिया फोन कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए एलटीई के अलावा ब्लूटूथ (Bluetooth) और वाईफाई (wifi) भी मौजूद हैं।  फोन में फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है जो कि आॅटोफोकस (Auto Focus), जिय