Skip to main content

कम बजट में भी हैं अच्छे फोन

स्मार्टफोन बाजार में आजकल आधुनिक फीचर्स के साथ मंहगे हेंडसेट का काफी प्रचलन है किंतु बावजूद इसके कुछ लोग ऐसे भी है जो कि कम बजट में बेहतर स्मार्टफोन खरदीना चाहते हैं। आज बाजार में ऐसे स्मार्टफोन की भी कमी नहीं है तो हम आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनमें कम बजट के साथ ही आधुनिक व बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है।


 नोकिया 501 डुअल सिमः-  नोकिया 501 डुअल सिम (#nokia 501 dual) में 320x240 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 7.62 सेमी का डिसप्ले दिया गया है तथा फोन का वजन मात्र 91 ग्राम है। टच स्क्रीन वाले इस फोन में डुअल सिम के साथ 64 एमबी रैम दी गई है। वहीं एक्सपेंडेबल मैमोरी के लिए 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की भी सुविधा उपलब्ध है। 

फोन में 3.2 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है किंतु फ्लैश नदारद है। नोकिया आॅपरेटिंग सिस्टम आधारित इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए फोन में जीपीएस, ब्लूटूथ और वाई-फाई उपलब्ध है।वहीं इस पर फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल एप का भी उपयोग किया जा सकता है। साथ ही पावर बैकअप के लिए फोन में 1200 एमएएच की बैटरी दी गई है। 
कीमतः 4,740 रुपए


सैमसंग स्टार प्रो एस7262:-  (#samsung star pro s7262) डुअल सिम आधारित सैमसंग स्टार प्रो में 4.0 इंच का स्क्रीन डिसप्ले है तथा 1गीगाहर्ट्ज कोर्टेक्स ए5 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.1 जेलीबीन पर आधारित है तथा 512 एमबी रैम उपलब्ध है। 

फोन में 4जीबी इंबिल्ट मैमोरी के अतिरिक्त डाटा स्टोरेज के लिए 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।फोटोग्राफी के लिए आॅटो फोकस के साथ 2.0 मेगापिक्सल का कैमरा है। 
कीमतः 5,580 रुपए

सैलकाॅन ए40:-  एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन पर आधारित सैलकाॅन (#celkon A40) कम बजट स्मार्टफोन में एक बेहतर विकल्प है।  इस फोन में 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है। सेलकाॅन ए40 में डुअल सिम सपोर्ट है तथा 1.3 कोर्टेक्स ए7 डुअल कोर प्रोसेसर दिया गया है। मैमोरी के लिए 512 एमबी रैम और 4जीबी इंबिल्ट मैमोरी के अतिरिक्त एक्सपेंडेबल मैमोरी के लिए 32जीबी तक डाटा स्टोरेज की सुविधा है। 

फोन में 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा वीडियो काॅलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर माइक्रो यूएसबी के अतिरिक्त 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ शामिल हैं। पावर बैकअप के लिए फोन में 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है। 
कीमतः 5,755 रुपए


स्पाइस स्टैलर ग्लैमर एमआई-436:-  (#spice stellar glamor Mi-436) स्पाइस द्वारा लाॅन्च किए गए स्पाइस स्टैलर ग्लैमर एमआई-436 में एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन आधारित स्मार्टफोन में 4.0 इंच का कपैसिटिव स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है। फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा के अतिरिक्त वीडियो काॅलिंग के लिए 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। 

पावर बैकअप के लिए फोन में 1400 एमएएच की बैटरी है। वहीं फोन में डुअल सिम के सपोर्ट के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी का उपयोग किया जा सकता है। स्पाइस स्टैलर ग्लैमर एमआई-436 में 512 एमबी रैम तथा 4जीबी रोम शामिल है इसके अतिरिक्त कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर वाई-फाई, ब्लूटूथ, एज, जीपीआर और 3जी उपलब्ध हैं। 
कीमत: 5,399 रुपए



लावा 402 प्लस:-  यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर आधारित है। प्रोसेसर के तौर पर 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर तथा कोर्टेक्स ए7 का उपयोग किया गया है। फोन में 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 4.0 इंच का मल्टीटच स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है। (#lava 402+) 512 एमबी रैम और 2.25 जीबी इंटरनल मैमोरी के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी शामिल है जिसके द्वारा 32 जीबी तक डाटा स्टोर किया जा सकता है। 

फोटोग्राफी के लिए 3.0 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है तथा वीडियो काॅलिंग की सुविधा के लिए 0.3 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी आॅप्शन की बात करें तो फोन में ब्लूटूथ, जीपीआरएस, वाईफाई और 3जी शामिल है। 
कीमतः 5,830 रुपए



माइक्रोमैक्स बोल्ट ए068:-  (#micromax bolt A068) बोल्ट सीरीज का यह फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन पर आधारित है तथा इसमें 1गीगाहर्ट्ज डुअलकोर के साथ एमटी6572एम प्रोसेसर का भी उपयोग किया गया है। फोन में 480x854 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है। डुअल सिम सपोर्ट है तथा 512 एमबी रैम दी गई है। 

वहीं 1जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त एक्सपेंडेबल मैमोरी के लिए माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक डाटा स्टोरेज की भी सुविधा उपलब्ध है। फ्लैश के साथ 5.0 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा तथा 0.3 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा भी उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए 2,000 एमएएच बैटरी है तथा कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, 3जी और जीपीआरएस शामिल है। 
कीमतः 5,600 रुपए



हुआवई एसेंड वाई 320:-  स्टाइलिश डिसप्ले के इस स्मार्टफोन में 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन आधारित एसेंड वाई320 (#Huawei ascend y320) में 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर मीडिया टेक एमटी6572 प्रोसेसर दिया गया है तथा 512 एमबी रैम है। 

स्टोरेज के लिए 4जीबी इंटरनल मैमोरी के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक डाटा स्टोर किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 2.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है तथा 1350 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन की बात करें तो फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई, 3जी और यूएसबी पोर्ट शामिल है। 
कीमतः 5,600 रुपए



मैक्स एमएसडी7 स्मार्टीः-  डुअल सिम आधारित (#maxx msd7 smarty) इस स्मार्टफोन में एंडराॅयड आॅपरेटिंग 2.3.6 जिंजरब्रेड का उपयोग किया गया है। फोन में 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है। एलईडी फ्लैश के साथ 5.0 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है तथा वीडियो काॅलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। 

फोन में कुछ कैमरा फीचर्स भी उपलब्ध हैं जिनमें पैनोरामा, मल्टीएंगल और फेस डिटेक्शन महत्वपूर्ण हैं। 256 एमबी रैम है तथा कार्ड स्लाॅट दिया गया है जहां माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक डाटा स्टोरेज किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए 2,000 एमएएच की बैटरी है और कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 3जी, जीपीआरएस, वाईफाई और ब्लूटूथ शामिल है। 
कीमतः 5,400 रुपए 


जोलो ए500 क्लबः-  फोन में एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन का उपयोग किया गया है तथा 1.3 गीगाहर्ट्ज एमटीके 6572 डुअलकोर प्रोसेसर पर आधारित है। जोलो ए500 क्लब (#xolo A500 club) में 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया है जो कि वन ग्लास स्क्रीन तकनीक से लैस है। जिसके द्वारा फोन को धूल-मिट्टी व स्क्रैच से बचाया जा सकता है। 

फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा तथा 0.3 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। 512 एमबी रैम तथा 4जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त एक्सपेंडेबल मैमोरी के लिए 32जीबी तक डाटा स्टोरेज की सुविधा है। डुअल सिम आधारित इस फोन में पावर बैकअप के लिए 1400 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कीमतः 5,900 रुपए


जियोनी पी2:-  (#gionee p2) फोन में 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है तथा यह फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर आधारित है। फ्लैश के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा वीडियो काॅलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर दिया गया है तथा 512 एमबी रैम है। 

वहीं माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी की भी सुविधा दी गई है। फोन में 3जी नदारद है किंतु कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई और ब्लूटूथ उपलब्ध हैं। पावर बैकअप के लिए 1700 एमएएच की बैटरी दी गई है। 
कीमतः 5,950 रुपए 

Comments

Popular posts from this blog

ब्लैकबेरी उपभोक्ताओं के लिए आइडिया का आॅफर

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी (Blackberry) के उपभोक्ता अब टेलीकाॅम कंपनी आइडिया (idea) द्वारा 1 जीबी डाटा (Data) प्राप्त कर सकते हैं। किंतु यह सुविधा केवल ब्लैकबेरी ओएस 7 (Blackberry os 7) के उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध होगी।  जो ब्लैकबेरी ओएस 7 उपभोक्ता आइडिया पोस्टपैड (idea postpaid) कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं वह इस आॅफर के अंतर्गत 2जी प्लान (2G plan) पर 1 जीबी डाटा उपयोग कर सकते हैं। जिसके लिए हर महीने 83 रुपए का भुगतान करना होगा तथा इसके वार्षिक रेंटल प्लान (rental plan) की कीमत 999 रुपए है।  ब्लैकबेरी उपयोगकर्ता आइडिया पोस्टपैड के इस प्लान का साधारण एसएमएस (SMS) द्वारा अपने डिवाइस पर एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए केवल ‘ACT999ARP’   टाइप कर 12345 पर भेजना है। अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।  http://www.mymobile.co.in/news/blackberry-idea-offers-1gb-data-plan-rs-83/

मोबाइल डाटा ट्रांसफर का आसान तरीका

जब आप पुराने फोन हटाकर नया फोन लेते हैं तो आपको सबसे ज्यादा चिंता डाटा की होती है। कैसे उसे नए पफोन में ट्रांसफर किया जाए। एक फोन से दूसरे फोन में डाटा ट्रांसफर के आसान तरीके बता रहे हैं मुकेश कुमार सिंह। वह जमाना चला गया जब अपने फोन को दिखाकर लोग यह कहते थे कि देखो मेरा यह फोन सात सालों से चल रहा है। यह मेरा पहला फोन है और आज भी सही काम कर रहा है। परंतु आज हर छह माह में लोग फोन बदलना चाहते हैं। आज छह माह से साल भर में फोन खराब होने लगते हैं या उपभोक्ता उनसे बोर हो जाता है या पिफर नई तकनीक के आने की वजह से उपभोक्ता पुराने फोन के बजाय नई तकनीक का उपयोेग करना चाहता है। क्वालिटी के मामले में फोन आज भी कम नहीं हैं लेकिन फोन का उपयोग इस कदर बढ़ गया है कि सालों साल चलना मुश्किल हो जाता है।  पुराने ब्लैक एंड व्हाइट फोन आज भी आपको चालू अवस्था में मिल जाएंगे। क्योंकि उस फोन से सिर्फ काॅल या मैसेज ही तो करना होता था। परंतु उन्हें यदि कहा जाए कि आपके फोन में डाटा कितना है और डाटा को किसी दूसरे फोन में ट्रांसफर करके दिखाएं तो असली स्थिति का अहसास होगा। फोन में काॅन्टेक्ट और मैसेज के अला

बेहाल उपभोक्ता (Consumer Forum)

मैं एयरटेल (Airtel) उपभोक्ता हूं। कुछ समय पहले एयरटेल ने मुझसे बिना पूछे मेरे खाते में 400 रुपए काट लिए। जब इसकी शिकायत मैंने कस्टमर केयर में की तो उन्होंने मुझे बेकार या बहाना देते हुए कहा कि मैंने इंटरनेट ब्राउजर का उपयोग किया है। लेकिन मैंने इसका कभी उपयोग नहीं किया था। एयरटेल ने ऐसा पहली बार नहीं किया बल्कि मेरे अन्य एयरटेल नंबरो के खाते से भी पैसे काट चुकी है। अब मैं अपने दोनों एयरटेल के नंबर बदल रहा हूं लेकिन उससे पहले मैं एयरटेल से पूरा स्पष्टीकरण चाहता हूं। -प्रीतमभर प्रकाश   नोकिया का जवाब प्रतीक्षा में