Skip to main content

वीडियोकाॅन टेलीकाॅम ने किया अपना नेटवर्क अपग्रेड


टेलीकाॅम कंपनी वीडियोकाॅन (Videocon Telecom) ने उपभोक्ताओं को तीव्र इंटरनेट (Internet) का आनंद देने के लिए अपने नेटवर्क को 2.75जी एज (2.75G EDGE) अपग्रेड (Upgrade) करने की घोषण की है। जो कि 3जी नेटवर्क (3G Network) पर कार्य करती है। 


कंपनी ने इसके लिए 130 करोड़ का निवेश किया है तथा इस नेटवर्क की गति 2जी नेटवर्क से लगभग 6 गुना अधिक है। कंपनी का कहना है कि अब भी काफी उपभोक्ता इंटरनेट का उपयोग करने के लिए 2जी नेटवर्क पर आधारित स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं। क्योंकि 3जी नेटवर्क की सुविधा अभी भी सभी जगह उपलब्ध नहीं है। 


ऐसे उपभोक्ताओं को 3जी की गति प्रदान कराने के लिए कंपनी ने नेटवर्क को अपग्रेड कर 2.75 जी एज करने की घोषणा की है। इस सुविधा के बाद उपभोक्ताओं को 3जी नेटवर्क का आनंद लेने के लिए अपने 2जी फोन को भी बदलने की आवश्यकता नहीं होगी। 


वीडियोकाॅन टेलीकाॅम के डायरेक्टर व सीईओ अरविंद बाली का कहना है कि ‘हमारे जैसे 2जी प्लेयर के लिए बढ़ता हुआ मोबाइल बाजार इंटरनेट विशेष अवसरों व चुनौतियों के साथ आता है। हम चाहते हैं कि हमारे उपभोक्ता कम कीमत में भी तीव्र इंटरनेट का आंनद ले सकें। हमारा उद्देश्य 2जी हैंडसेट उपभोक्ताओं को 3जी नेटवर्क की सेवा मुहैया कराना है और 2.75जी एज इसी श्रेणी में हमारी एक कोशिश है।’
 
 

Comments

Popular posts from this blog

ब्लैकबेरी उपभोक्ताओं के लिए आइडिया का आॅफर

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी (Blackberry) के उपभोक्ता अब टेलीकाॅम कंपनी आइडिया (idea) द्वारा 1 जीबी डाटा (Data) प्राप्त कर सकते हैं। किंतु यह सुविधा केवल ब्लैकबेरी ओएस 7 (Blackberry os 7) के उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध होगी।  जो ब्लैकबेरी ओएस 7 उपभोक्ता आइडिया पोस्टपैड (idea postpaid) कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं वह इस आॅफर के अंतर्गत 2जी प्लान (2G plan) पर 1 जीबी डाटा उपयोग कर सकते हैं। जिसके लिए हर महीने 83 रुपए का भुगतान करना होगा तथा इसके वार्षिक रेंटल प्लान (rental plan) की कीमत 999 रुपए है।  ब्लैकबेरी उपयोगकर्ता आइडिया पोस्टपैड के इस प्लान का साधारण एसएमएस (SMS) द्वारा अपने डिवाइस पर एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए केवल ‘ACT999ARP’   टाइप कर 12345 पर भेजना है। अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।  http://www.mymobile.co.in/news/blackberry-idea-offers-1gb-data-plan-rs-83/

मोबाइल डाटा ट्रांसफर का आसान तरीका

जब आप पुराने फोन हटाकर नया फोन लेते हैं तो आपको सबसे ज्यादा चिंता डाटा की होती है। कैसे उसे नए पफोन में ट्रांसफर किया जाए। एक फोन से दूसरे फोन में डाटा ट्रांसफर के आसान तरीके बता रहे हैं मुकेश कुमार सिंह। वह जमाना चला गया जब अपने फोन को दिखाकर लोग यह कहते थे कि देखो मेरा यह फोन सात सालों से चल रहा है। यह मेरा पहला फोन है और आज भी सही काम कर रहा है। परंतु आज हर छह माह में लोग फोन बदलना चाहते हैं। आज छह माह से साल भर में फोन खराब होने लगते हैं या उपभोक्ता उनसे बोर हो जाता है या पिफर नई तकनीक के आने की वजह से उपभोक्ता पुराने फोन के बजाय नई तकनीक का उपयोेग करना चाहता है। क्वालिटी के मामले में फोन आज भी कम नहीं हैं लेकिन फोन का उपयोग इस कदर बढ़ गया है कि सालों साल चलना मुश्किल हो जाता है।  पुराने ब्लैक एंड व्हाइट फोन आज भी आपको चालू अवस्था में मिल जाएंगे। क्योंकि उस फोन से सिर्फ काॅल या मैसेज ही तो करना होता था। परंतु उन्हें यदि कहा जाए कि आपके फोन में डाटा कितना है और डाटा को किसी दूसरे फोन में ट्रांसफर करके दिखाएं तो असली स्थिति का अहसास होगा। फोन में काॅन्टेक्ट और मैसेज के अला

बेहाल उपभोक्ता (Consumer Forum)

मैं एयरटेल (Airtel) उपभोक्ता हूं। कुछ समय पहले एयरटेल ने मुझसे बिना पूछे मेरे खाते में 400 रुपए काट लिए। जब इसकी शिकायत मैंने कस्टमर केयर में की तो उन्होंने मुझे बेकार या बहाना देते हुए कहा कि मैंने इंटरनेट ब्राउजर का उपयोग किया है। लेकिन मैंने इसका कभी उपयोग नहीं किया था। एयरटेल ने ऐसा पहली बार नहीं किया बल्कि मेरे अन्य एयरटेल नंबरो के खाते से भी पैसे काट चुकी है। अब मैं अपने दोनों एयरटेल के नंबर बदल रहा हूं लेकिन उससे पहले मैं एयरटेल से पूरा स्पष्टीकरण चाहता हूं। -प्रीतमभर प्रकाश   नोकिया का जवाब प्रतीक्षा में