Skip to main content

बेबी डाॅल ने मचाया धमाल

यदि आप इंटरनेट (Internet) का उपयोग करते हैं तो शायद अपने फोन या कंप्यूटर पर सनी लियोनी (Sunny Leone) द्वारा अभिनीत गाना बेबी डाॅल को एक बार जरूर देखा होगा। यह गाना अच्छा था या लोग सनी लियोनी को देखना चाहते थे यह कहना मुश्किल है। 


परंतु इस गाने और सनी लियोनी के नाम का फायदा फिल्म रागिनी एमएमएएस 2 (Ragini MMS 2) को जरूर मिला। वर्ष 2014 के सर्च ट्रेंड (search trend) पर गूगल (Google) द्वारा जारी रिपोर्ट में सनी लियोनी अभिनीत यह फिल्म नामी-गिरामी फिल्मों को पछाड़ने में सफल रही। 

बेशक शाहरूख खान की फिल्म हेप्पी न्यू ईयर (Happy New Year) ने साल 2014 में 300 करोड़ से भी अधिक का बिजनेस किया हो। परंतु गूगल इंडिया (Google India) द्वारा पेश की गई सर्च लिस्ट में यह फिल्म रागिनी एमएमएस2 से काफी पीछे रही। 


नए साल की शुरूआत से पहले गूगल इंडिया ने साल 2014 में सर्च की गई लिस्ट पेश की। जिसमें 2014 की लोकप्रिय मूवी में रागिनी एमएमएस2 नंबर वन पर रही। वहीं दूसरे और तीसरे नबंर सलमान का जादू चला। सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किक (Kick) और जय हो (Jai Ho) दूसरे व तीसरे नंबर पर रहीं। 

वहीं पूरी दुनिया की नजर भारतीय लोकसभा चुनाव 2014 (Loksabha Election 2014) पर रही और यह गूगल के ट्रेंडिंग सर्च में यह टाॅप पर रहा। वहीं दूसरे नंबर पर फीफा 2014 (Fifa 2014) तथा तीसरे नंबर पर अन्य सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियो को पछाड़ते हुए आईफोन 6 (iphone 6) रहा। 

इसके अलावा रेलवे की आईआरसीटीसी (IRCTC) 2014 में गूगल पर सबसे अधिक सर्च की जाने वाली साइट रही और शाॅपिंग साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) दूसरे नंबर पर रही। 

इस खबर को अंगेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/ragini-mms-2-topped-year-searched-movie-google/

Comments

Popular posts from this blog

ब्लैकबेरी उपभोक्ताओं के लिए आइडिया का आॅफर

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी (Blackberry) के उपभोक्ता अब टेलीकाॅम कंपनी आइडिया (idea) द्वारा 1 जीबी डाटा (Data) प्राप्त कर सकते हैं। किंतु यह सुविधा केवल ब्लैकबेरी ओएस 7 (Blackberry os 7) के उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध होगी।  जो ब्लैकबेरी ओएस 7 उपभोक्ता आइडिया पोस्टपैड (idea postpaid) कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं वह इस आॅफर के अंतर्गत 2जी प्लान (2G plan) पर 1 जीबी डाटा उपयोग कर सकते हैं। जिसके लिए हर महीने 83 रुपए का भुगतान करना होगा तथा इसके वार्षिक रेंटल प्लान (rental plan) की कीमत 999 रुपए है।  ब्लैकबेरी उपयोगकर्ता आइडिया पोस्टपैड के इस प्लान का साधारण एसएमएस (SMS) द्वारा अपने डिवाइस पर एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए केवल ‘ACT999ARP’   टाइप कर 12345 पर भेजना है। अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।  http://www.mymobile.co.in/news/blackberry-idea-offers-1gb-data-plan-rs-83/

मोबाइल डाटा ट्रांसफर का आसान तरीका

जब आप पुराने फोन हटाकर नया फोन लेते हैं तो आपको सबसे ज्यादा चिंता डाटा की होती है। कैसे उसे नए पफोन में ट्रांसफर किया जाए। एक फोन से दूसरे फोन में डाटा ट्रांसफर के आसान तरीके बता रहे हैं मुकेश कुमार सिंह। वह जमाना चला गया जब अपने फोन को दिखाकर लोग यह कहते थे कि देखो मेरा यह फोन सात सालों से चल रहा है। यह मेरा पहला फोन है और आज भी सही काम कर रहा है। परंतु आज हर छह माह में लोग फोन बदलना चाहते हैं। आज छह माह से साल भर में फोन खराब होने लगते हैं या उपभोक्ता उनसे बोर हो जाता है या पिफर नई तकनीक के आने की वजह से उपभोक्ता पुराने फोन के बजाय नई तकनीक का उपयोेग करना चाहता है। क्वालिटी के मामले में फोन आज भी कम नहीं हैं लेकिन फोन का उपयोग इस कदर बढ़ गया है कि सालों साल चलना मुश्किल हो जाता है।  पुराने ब्लैक एंड व्हाइट फोन आज भी आपको चालू अवस्था में मिल जाएंगे। क्योंकि उस फोन से सिर्फ काॅल या मैसेज ही तो करना होता था। परंतु उन्हें यदि कहा जाए कि आपके फोन में डाटा कितना है और डाटा को किसी दूसरे फोन में ट्रांसफर करके दिखाएं तो असली स्थिति का अहसास होगा। फोन में काॅन्टेक्ट और मैसेज के अला

बेहाल उपभोक्ता (Consumer Forum)

मैं एयरटेल (Airtel) उपभोक्ता हूं। कुछ समय पहले एयरटेल ने मुझसे बिना पूछे मेरे खाते में 400 रुपए काट लिए। जब इसकी शिकायत मैंने कस्टमर केयर में की तो उन्होंने मुझे बेकार या बहाना देते हुए कहा कि मैंने इंटरनेट ब्राउजर का उपयोग किया है। लेकिन मैंने इसका कभी उपयोग नहीं किया था। एयरटेल ने ऐसा पहली बार नहीं किया बल्कि मेरे अन्य एयरटेल नंबरो के खाते से भी पैसे काट चुकी है। अब मैं अपने दोनों एयरटेल के नंबर बदल रहा हूं लेकिन उससे पहले मैं एयरटेल से पूरा स्पष्टीकरण चाहता हूं। -प्रीतमभर प्रकाश   नोकिया का जवाब प्रतीक्षा में