Skip to main content

इंटेक्स एक्वा 5एक्स लाॅन्च, कीमत-3,990 रुपए

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स (Intex) ने एक्वा सीरीज में एक और फोन को शामिल करते हुए इंटेक्स एक्वा 5एक्स बाजार में उतारा है। जो कि कंपनी की आॅफिशियली साइट पर स्पेसिफिकेशंस के साथ मौजूद है। 

इंटेक्स एक्वा 5एक्स (Intex Aqua 5X) में 3जी नेटवर्किंग की सुविधा उपलब्ध है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित इंटेक्स एक्वा 5एक्स में 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है। 


डुअल सिम (dual sim) सपोर्ट के साथ यह फोन 1 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में मैमोरी के लिए 256 एमबी रैम तथा 14 एमबी आंतरिक स्टोरेज उपलब्ध है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। 

इंटेक्स एक्वा 5एक्स में 2.0 मेगापिक्सल रियर तथा वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए 1300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 180 घंटे का स्टैंडबाय टाइम तथा 3-4 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है। 


इंटेक्स एक्वा 5एक्स में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 3जी अलावा ब्लूटूथ, वाईफाई, एज, जीपीएस और पांच माइक्रो पिन पोर्ट भी मौजूद हैं। फोन में ओपेरा मिनी, इंटेक्स जोन, ओएलएक्स और जीमेल जैसे प्रीलोडेड एप्लिकेशन (Preloded Application) की भी सुविधा दी गई है। 

भारतीय बाजार में इंटेक्स एक्वा 5एक्स की कीमत 3,990 रुपए है। हाल ही इंटेक्स ने एक्वा पावर एचडी लाॅन्च किया है जिसमें उपभोक्ता कम बजट में भी शानदार फोटोग्राफी तथा आधुनिक फीचर्स का आनंद ले सकते हैं। 


इंटेक्स एक्वा 5एक्स से जुड़ी खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/intex-launches-aqua-5x-3g-support-rs-3990/ 

Comments

  1. Welcome Snapdeal online lucky Draw Contest 2020. You Can Win here many prizes and Offers And you have The best chance to be a billionaire just call Prize Department number +91-8847656327.
    Snapdeal winner 2020
    Snapdeal lucky Draw 2020
    Snapdeal lucky Draw
    Check your Lucky Draw prizes here

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ब्लैकबेरी उपभोक्ताओं के लिए आइडिया का आॅफर

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी (Blackberry) के उपभोक्ता अब टेलीकाॅम कंपनी आइडिया (idea) द्वारा 1 जीबी डाटा (Data) प्राप्त कर सकते हैं। किंतु यह सुविधा केवल ब्लैकबेरी ओएस 7 (Blackberry os 7) के उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध होगी।  जो ब्लैकबेरी ओएस 7 उपभोक्ता आइडिया पोस्टपैड (idea postpaid) कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं वह इस आॅफर के अंतर्गत 2जी प्लान (2G plan) पर 1 जीबी डाटा उपयोग कर सकते हैं। जिसके लिए हर महीने 83 रुपए का भुगतान करना होगा तथा इसके वार्षिक रेंटल प्लान (rental plan) की कीमत 999 रुपए है।  ब्लैकबेरी उपयोगकर्ता आइडिया पोस्टपैड के इस प्लान का साधारण एसएमएस (SMS) द्वारा अपने डिवाइस पर एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए केवल ‘ACT999ARP’   टाइप कर 12345 पर भेजना है। अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।  http://www.mymobile.co.in/news/blackberry-idea-offers-1gb-data-plan-rs-83/

मोबाइल डाटा ट्रांसफर का आसान तरीका

जब आप पुराने फोन हटाकर नया फोन लेते हैं तो आपको सबसे ज्यादा चिंता डाटा की होती है। कैसे उसे नए पफोन में ट्रांसफर किया जाए। एक फोन से दूसरे फोन में डाटा ट्रांसफर के आसान तरीके बता रहे हैं मुकेश कुमार सिंह। वह जमाना चला गया जब अपने फोन को दिखाकर लोग यह कहते थे कि देखो मेरा यह फोन सात सालों से चल रहा है। यह मेरा पहला फोन है और आज भी सही काम कर रहा है। परंतु आज हर छह माह में लोग फोन बदलना चाहते हैं। आज छह माह से साल भर में फोन खराब होने लगते हैं या उपभोक्ता उनसे बोर हो जाता है या पिफर नई तकनीक के आने की वजह से उपभोक्ता पुराने फोन के बजाय नई तकनीक का उपयोेग करना चाहता है। क्वालिटी के मामले में फोन आज भी कम नहीं हैं लेकिन फोन का उपयोग इस कदर बढ़ गया है कि सालों साल चलना मुश्किल हो जाता है।  पुराने ब्लैक एंड व्हाइट फोन आज भी आपको चालू अवस्था में मिल जाएंगे। क्योंकि उस फोन से सिर्फ काॅल या मैसेज ही तो करना होता था। परंतु उन्हें यदि कहा जाए कि आपके फोन में डाटा कितना है और डाटा को किसी दूसरे फोन में ट्रांसफर करके दिखाएं तो असली स्थिति का अहसास होगा। फोन में काॅन्टेक्ट और मैसेज के अला

बेहाल उपभोक्ता (Consumer Forum)

मैं एयरटेल (Airtel) उपभोक्ता हूं। कुछ समय पहले एयरटेल ने मुझसे बिना पूछे मेरे खाते में 400 रुपए काट लिए। जब इसकी शिकायत मैंने कस्टमर केयर में की तो उन्होंने मुझे बेकार या बहाना देते हुए कहा कि मैंने इंटरनेट ब्राउजर का उपयोग किया है। लेकिन मैंने इसका कभी उपयोग नहीं किया था। एयरटेल ने ऐसा पहली बार नहीं किया बल्कि मेरे अन्य एयरटेल नंबरो के खाते से भी पैसे काट चुकी है। अब मैं अपने दोनों एयरटेल के नंबर बदल रहा हूं लेकिन उससे पहले मैं एयरटेल से पूरा स्पष्टीकरण चाहता हूं। -प्रीतमभर प्रकाश   नोकिया का जवाब प्रतीक्षा में